scorecardresearch

Chhath Bank Holiday: छठ पूजा पर कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद? आपके यहां छुट्टी होगी या नहीं? पूरी डिटेल चेक करें

Chhath Puja Bank Holiday 2025: बिहार, झारखंड और पूर्वांचल समेत देशभर में छठ महापर्व को लेकर उत्साह है. महापर्व के दौरान बैंक हॉलिडे की जानकारी रखना जरूरी है, ताकि अपने बैंकिंग काम समय पर निपटाए जा सकें.

Chhath Puja Bank Holiday 2025: बिहार, झारखंड और पूर्वांचल समेत देशभर में छठ महापर्व को लेकर उत्साह है. महापर्व के दौरान बैंक हॉलिडे की जानकारी रखना जरूरी है, ताकि अपने बैंकिंग काम समय पर निपटाए जा सकें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Chhath Puja Bank Holiday 2025, Chhath Puja 2025 bank holiday, Chhath 2025 bank closure dates, Chhath Puja 2025 bank holiday schedule, banks closed on Chhath 2025, Chhath Puja 2025 digital banking, Chhath Puja 2025 online banking tips, Chhath festival 2025 bank timings, Chhath Puja bank holiday in Bihar Jharkhand, Chhath Puja 2025 Kolkata Patna Ranchi bank closed, Chhath Puja 2025 ATM NEFT RTGS, छठ पूजा 2025 बैंक हॉलिडे, छठ 2025 बैंक बंद, छठ पूजा 2025 बैंक छुट्टी, छठ 2025 बैंक बंद होने की तारीख, छठ पूजा 2025 डिजिटल बैंकिंग, छठ 2025 ऑनलाइन बैंकिंग, छठ महापर्व 2025 बैंक समय, बिहार झारखंड बैंक हॉलिडे छठ, कोलकाता पटना रांची बैंक बंद छठ 2025, एटीएम NEFT RTGS छठ 2025

Chhath Puja 2025: छठ महापर्व का आज दूसरा दिन यानी खरना है. जारी चार दिवसीय छठ उत्सव में देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, आपके यहां कब-कब छुट्टी होगी, नीचे डिटेल देखें. (Image: X@ashokgehlot51)

Bank Holiday on Chhath Puja 2025: नहाय–खाय के साथ शुरू हुए चार दिवसीय छठ उत्सव का आज दूसरा दिन खरना है. शाम से 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा. सोमवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य और मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. बिहार, झारखंड और पूर्वांचल समेत देशभर में छठ महापर्व को लेकर उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है.

घाटों की सफाई, घरों में प्रसाद की तैयारियां और बाजारों में बढ़ती भीड़ से पूरे इलाके में त्योहार का उत्सव छाया हुआ है. ऐसे में अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम बाकी है, तो आपको इसकी जानकारी होना जरूरी है. छठ महापर्व के मौके पर कई राज्यों में बैंक दो दिनों तक बंद रहेंगे.

Advertisment

Also read : PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त पर कृषि मंत्री ने दी बिग अपडेट, लाभार्थी किसानों को जल्द मिलेंगे 2000 रुपये

कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, सोमवार 27 अक्टूबर 2025 को छठ पूजा के शाम अर्घ्य के दिन कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 28 अक्टूबर को पटना और रांची में भी छुट्टी रहेगी. यानी बिहार और झारखंड के लोगों को बैंक से जुड़े ऑफलाइन कामों के लिए दो दिन इंतजार करना पड़ेगा.

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं छुट्टी के दौरान रहेंगी जारी

बैंक हॉलिडे के बावजूद, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह सक्रिय रहेंगी. ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI के जरिए घर बैठे ही पेमेंट और ट्रांसफर कर सकते हैं. IMPS, NEFT और RTGS जैसी सुविधाएं भी सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी. इसके अलावा ATM से कैश निकालना, बैलेंस चेक करना और मिनी स्टेटमेंट लेना भी संभव रहेगा.

Also read : POMIS Guide: हर महीने 5500 रुपये पाने के लिए पोस्ट ऑफिस में ऐसे ओपन करें अकाउंट

28 अक्टूबर को छठ पर्व का समापन

इस साल पवित्र छठ पूजा का आगाज नहाय-खास के साथ 25 अक्टूबर से हुआ है. आज इस महापर्व का दूसरा दिन यानी खरना है. खरना पूजन के बाद व्रती आज शाम से 36 घंटे का निर्जला व्रत रखेंगे. सोमवार 27 अक्टूबर को सूर्यास्त के समय डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा और मंगलवार 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूरज देवता को अर्घ्य देने के साथ व्रत का पारण किया जाएगा.

चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व सूरज देव और छठी मइया की उपासना का प्रतीक है. भक्त पूरे नियम, अनुशासन और श्रद्धा के साथ व्रत रखते हैं और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. यह पर्व हर साल की तरह इस बार भी बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी पूर्वांचल और नेपाल के तराई क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जा रहा है.

Bank Holidays Festive Season