/financial-express-hindi/media/media_files/pdz2HgnWepXh19rsvIcB.jpg)
Chhattisgarh Election 2023 Results : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी नेता व पूर्व सीएम रमन सिंह
Chhattisgarh Election 2023 Results: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरण में 7 और 17 नवंबर को मतदान हुआ. अब राज्य की जनता को चुनावी नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. कल यानी 3 दिसंबर रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और कल के ही दिन सभी सीटों के नतीजे जारी किए जाने की उम्मीद है. वोटों की गिनती शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश की हॉई प्रोफाइल सीटों की होनी है. एक नजर देखते हैं छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीटों के बारे में. इन सीटों पर प्रमुख चेहरा कौन है? सीट चर्चा में क्यों? आइये जानते हैं सब कुछ..
पाटन
छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पाटन है. यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं. उनका मुकाबला अपने भतीजे विजय बघेल से है. बीजेपी ने सीएम के खिलाफपाटन सीट से भूपेश बघेल के भतीजे विजय बघेल को टिकट दिया है. चाचा-भतीजे की सियासी जंग ने इस सीट को सबसे चर्चित सीट बना दिया है.
पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. कांग्रेस ने उन्हें साल 1993 से लेकर अब तक छह बार चुनावी मैदान में उतार चुकी है, जिनमें वो पांच बार बाजी मारी है. विजय ने चाचा भूपेश को 2008 के विधानसभा में 7,842 मतों से हराया था. 2013 विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल 9,343 वोटों के अंतर और 2018 में भाजपा के उम्मीदवार मोतीलाल साहू को 27,477 वोटों के अंतर से हराया था.
अंबिकापुर
उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की दावेदारी से अंबिकापुर सीट सुर्खियों में है. अबकी बार उनका मुकाबला भाजपा के राजेश अग्रवाल से है. इस सीट पर पिछले तीन चुनावों में तस्वीर लगभग एक जैसी ही रही. तीनों ही बार कांग्रेस से टीएस सिंहदेव और भाजपा से अनुराग सिंहदेव आमने-सामने दिखे. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में टीएस सिंहदेव बाजी मारी. यही सिलसिला साल 2013 और साल 2018 के चुनाव में बरकरार रहा. 2013 में टीएस सिंहदेव 19,558 वोटों से जबकि 2018 में 39,624 वोटों से जीत मिली.
सक्ती
सक्ती सीट से विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने पहली ही सूची में विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत को सक्ती सीट से फिर से टिकट दिया था. महंत के सामने भाजपा ने खिलावन साहू को अपना उम्मीदवार घोषित किया. इस सीट पर बीते तीन में से दो मुकाबलों में कांग्रेस का पड़ला भारी रहा. 2008 में सरोजा मनहरण राठौड़ ने कांग्रेस को 9,392 वोटों से जीत दिलाई थी. 2018 में कांग्रेस के चरण दास महंत ने भाजपा की मेधा राम साहू को 30,046 वोटों से शिकस्त दी थी.
राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट में से एक राजनांदगांव भी है. यहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव मैदान में हैं. इनका मुकाबला कांग्रेस के गिरीश देवांगन से है.