scorecardresearch

सीएम शिवराज चौहान, कमलनाथ को अपनी-अपनी पार्टियों की जीत का भरोसा, रविवार को मध्य प्रदेश की इन सीटों पर होगी सबकी नजर

MP Election 2023 Results : मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को हो चुकी है. लोगों को चुनावीं नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इस बार राज्य के चुनाव मैदान में कुल 2,533 उम्मीदवार हैं. 3 दिसंबर रविवार की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

MP Election 2023 Results : मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को हो चुकी है. लोगों को चुनावीं नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इस बार राज्य के चुनाव मैदान में कुल 2,533 उम्मीदवार हैं. 3 दिसंबर रविवार की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Kamalnath Shivraj Singh chouhan

MP Election 2023 Results : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (PTI Photo)

MP Assembly Election 2023 Results : मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती से एक दिन पहले शनिवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों दलों ने विधानसभा चुनाव में विजयी होने का भरोसा जताया. एक शीर्ष चुनाव अधिकारी के अनुसार, प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार (तीन दिसंबर) सुबह आठ बजे 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि उनकी पार्टी भाजपा भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है. कई एग्जिट पोल ने भाजपा को कांग्रेस से आगे रखा है. 

सीएम चौहान ने कहा कि भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति प्यार और विश्वास, केंद्र और राज्य की योजनाओं, मध्य प्रदेश के अभूतपूर्व विकास के कारण भाजपा को कहीं ज्यादा सीट मिलेंगी. वहीं कमलनाथ ने कहा- मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है. 

Advertisment

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को हो चुकी है. लोगों को चुनावीं नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इस बार राज्य के चुनाव मैदान में कुल 2,533 उम्मीदवार हैं. 3 दिसंबर रविवार की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और कल के ही दिन राज्य के सभी विधानसभा सीटों के नतीजे आने की उम्मीद है. वोटों की गिनती शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश की हॉई प्रोफाइल सीटों की होनी है. एक नजर देखते हैं मध्य प्रदेश की हॉट सीटों के बारे में. इन सीटों पर प्रमुख चेहरा कौन है? सीट चर्चा में क्यों? आइये जानते हैं सब कुछ..

Also Read: Assembly Elections Results 2023: कब और कहां देख सकेंगे मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के नतीजे, रविवार को होगी वोटों की गिनती

बुधनी

मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट में से एक बुधनी है. इस सीट से छठवीं बार सीएम शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं. उनका मुकाबला बुधनी के सलकनपुर कस्बे के निवासी कांग्रेस के विक्रम मस्तल से है. उन्होंने 2008 में आए टेलीविजन धारावाहिक ‘रामायण’ में हनुमान का किरदार निभाकर प्रसिद्धि हासिल की है.सीएम चौहान ने 1990, 2005, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में बुधनी से जीत हासिल की थी. उन्हें विदिशा से पांच बार लोकसभा सांसद के रूप में भी चुना गया था. बुधवी इसी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. 

इंदौर-1

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 सीट से चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला सीटिंग विधायक संजय शुक्ला से है. कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला की नजदीकियां किसी से छुपी नहीं है. हालांकि इस बार सियासी मैदान में इंदौर-1 सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला और कैलाश विजयवर्गीय आमने-सामने हैं और दोनों जीत के दावे कर रहे हैं. रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. उसके बाद खुलासा होगा इंदौर की जनता किसे अपना नेता मानती है.

डबरा

मध्य प्रदेश में डबरा विधानसभा सीट भी काफी चर्चित है.  क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी इमरती देवी को बीजेपी ने फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले वह उपचुनाव हार गई थीं. वहीं, इमरती देवी को कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे टक्कर दे रहे हैं. सुरेश राजे अभी वहां से सीटिंग विधायक हैं.

Also Read: सोमवार से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, ये 21 विधेयक हो सकते हैं पेश

दतिया

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं. पार्टी इस बार भी उन्हें ही टिकट दिया है. नरोत्तम मिश्रा से मुकाबले के लिए कांग्रेस ने अवधेश नायक को मैदान में उतारा है. अवधेश नायक एक समय में नरोत्तम मिश्रा के ही करीबी रहे हैं.

सुरखी

2018 के विधानसभा चुनाव में सुरखी सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था. यहां गोविंद सिंह राजपूत विधायक बने थे. बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उन्होंने पाला बदल लिया. 2020 के उपचुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की. इस बार फिर से उन्हें टिकट मिला है. कांग्रेस ने उनसे मुकाबला के लिए नीरज शर्मा को टिकट दिया है.

सोनकच्छ

बीजेपी ने सोनकच्छ सुरक्षित सीट से राजेश सोनकर को उम्मीदवार बनाया है. यह काफी हॉट सीट है. राजेश सोनकर से मुकाबले के लिए कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता सज्जन सिंह वर्मा को मैदान में उतार दिया है. सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस की सरकार में मंत्री भी रहे हैं.

हरदा

हरदा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. यहां से कृषि मंत्री कमल पटेल विधायक हैं. पार्टी ने उन्हें फिर से टिकट दिया है. उनसे मुकाबले के लिए कांग्रेस ने यहां से रामकिशोर दोगने को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में हरदा में भी फाइट टफ है.

लहार

भिंड जिले में आने वाला लहार विधानसभा सीट कांग्रेस का अभेद किला है. यहां से नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह विधायक हैं. बीजेपी इस बार यहां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस बार डॉ गोविंद सिंह को हराने के लिए अंबरीश शर्मा को टिकट दिया है.

नरेला

भोपाल का नरेला विधानसभा सीट भी काफी हॉट है. यहां से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग विधायक हैं. वोटरों को लुभाने के लिए इस बार उन्होंने बागेश्वर सरकार की कथा भी कराई है. वहीं, कांग्रेस ने उनसे मुकाबले के लिए मनोज शुक्ला को मैदान में उतारा है. मनोज शुक्ला इस क्षेत्र में काफी एक्टिव रहते हैं.

भोपाल मध्य

भोपाल मध्य सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. यहां से आरिफ मसूद विधायक हैं. आरिफ मसूद अपने बयानों की वजह से चर्चित रहते हैं. पार्टी ने फिर से उन्हें टिकट दिया है. वहीं, बीजेपी ने उनके खिलाफ ध्रुव नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. ध्रुव नारायण सिंह शेहला-मसूद केस की वजह से चर्चा में रहे हैं.

MP Election 2023 MP Assembly Election 2023