/financial-express-hindi/media/media_files/0BOIlAFEDWwPvDPZWmNJ.jpg)
क्रिसमस एक सांस्कृतिक उत्सव बन गया है, जो खुशी, उदारता और देने की भावना से चिह्नित है. (Photo : Pexels)
Christmas Day 2023 : साल का सबसे शानदार फेस्टिवल क्रिसमस दस्तक देने के तैयार है. क्रिसमस फेस्टिवल के आने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. और इसके साथ ही छुट्टियों का उत्साह और मीठे व्यंजनों की सुगंध आने लगी हैं. क्रिसमस लाल और हरे रंग के रंगों में देश को घेर लेती है. कल रविवार 25 दिसंबर को देशभर में उत्साह के साथ क्रिसमस मनाया जाएगा.
25 दिसंबर को क्यों मनाते हैं क्रिसमस दिवस? जानिए इसका इतिहास
हर साल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस की जड़ें ईसाई परंपरा से जुड़ी हैं. यह ईसा मसीह के जन्म का प्रतीक है. 'क्रिसमस' शब्द पुरानी अंग्रेजी क्राइस्ट (Cristesmæsse) से लिया गया है, जिसका अर्थ है 'मसीह का मास'. बाइबल में मत्ती (Matthew) यीशु के शिष्यों में से एक और लूका (Luke) के सुसमाचार जन्म की कहानी का वर्णन करते हैं, जो बेतलेहम (Bethlehem) में यीशु के वर्जिन बर्थ का वर्णन करते हैं. गुजरते वक्त के साथ, क्रिसमस विकसित हुआ है, जिसमें इसके धार्मिक मूल से परे विभिन्न सांस्कृतिक और उत्सव के एलिमेंट शामिल हैं.
25 दिसंबर और क्रिसमस को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. दुनिया भर के ईसाइयों के लिए मान्यता है कि क्रिसमस जीसस क्रिस्ट यानी यीशु (Jesus) के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. यीशु के अवतार ( Jesus incarnation) का जश्न मनाए जाने का कारण इसका गहरा धार्मिक महत्व है. यीशु को भगवान को बेटा बताया जाता है जो प्यार और उद्धार के प्रतीक हैं. धार्मिक पालन से परे बदलते वक्त के साथ क्रिसमस एक सांस्कृतिक उत्सव बन गया है, जो खुशी, उदारता और देने की भावना से चिह्नित है. यह एक ऐसा पल है जब परिवार प्यार साझा करने और स्थायी यादें बनाने के लिए एक साथ आते हैं.
क्रिसमस का महत्व
क्रिसमस परंपराओं (Christmas traditions) में क्रिसमस के पेड़ों को सजाना (decorating Christmas trees), उपहारों का आदान-प्रदान करना (exchanging gifts), कैरोल गाना (singing carols) और उत्सव की दावतों में भाग लेना (partaking in festive feasts) शामिल है. सांता क्लॉज (Santa Claus) की प्रतिष्ठित आकृति दयालुता (spirit of kindness) और सद्भावना (goodwill) की भावना का प्रतीक है.
करीबियों के इन शानदार मैसेज के साथ दें क्रिसमस की बधाई
क्रिसमस ईसाई धर्म का त्योहार है. इस उत्सव को ईसाई लोग यीशू के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाते हैं, लेकिन गुजरते वक्त के साथ इसकी लगातार बढ़ रही लोकप्रियता के चलते अब इसे अन्य धर्मों के लोग भी उत्साह के साथ मनाने लगे हैं. वे इस खास दिन पर अपनों को बधाई-संदेश भी भेजते हैं. आपकी सहूलियत के लिए यहां बेहद शानदार बधाई-संदेश लेकर आए हैं. इनकी मदद से आप अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और करीबियों को दिलकश संदेश भेजकर क्रिसमस की शुभकामनाएं और बधाईयां दे सकते हैं.
हॉलिडे स्पिरिट में आने से पहले अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए कुछ समय निकालें.
आपको क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं! छुट्टियों का मौसम आपके दिल में खुशी और गर्मी लाए.
क्रिसमस का जादू आपके घर को खुशीयों से भरे, आपके दिल को प्यार से और आपके जीवन को शांति से भर दें. क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं!
आपको और आपके प्रियजनों को हार्दिक शुभकामनाएं। आपका क्रिसमस हंसी, प्यार और प्यारे क्षणों से भरा हो.
क्रिसमस आपके दिल को खुशियों से भरे और नया साल सफलता और पूर्ति के नए अवसर लाए.
इंटरनेट पर क्रिसमस के ऐसे ढेरों शुभकामना संदेश और ग्राफिक्स उपलब्ध हैं. हिंदी भाषा में तमाम ग्राफिक्स मौजूद हैे. अपने करीबियों को क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं भेजने के लिए उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.