scorecardresearch

'Merry Christmas 2023' व्हाट्सऐप स्टिकर ऐसे करें डाउनलोड, खास मौके पर अपनों के बीच शेयर कर फैलाएं खुशियां

हर साल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले इस खुशियों के उत्सव के मौके पर अपने करीबियों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देने के कई तरीके हैं.

हर साल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले इस खुशियों के उत्सव के मौके पर अपने करीबियों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देने के कई तरीके हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Merry Christmas 2023 WhatsApp stickers

Merry Christmas 2023 : दुनियाभर में आज बड़े धूमधाम से क्रिसमस मनाया जा रहा है. हर साल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले इस खुशियों के उत्सव के मौके पर अपने करीबियों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देने के कई तरीके हैं. 'मैरी क्रिसमस' की शुभकामनाएं देने के सबसे आसान तरीकों में से एक दोस्तों और परिवार के साथ क्रिसमस स्टिकर (Merry Christmas 2023 stickers) साझा करना है. कई ऐप व्हाट्सऐप के लिए क्रिसमस-थीम वाले स्टिकर (Merry Christmas 2023 WhatsApp stickers) प्रदान करती हैं, जिनमें जीसस (Jesus), सांता क्लॉज़ (Santa Claus), क्रिसमस ट्री (Christmas Trees) जैसी तमाम स्टिकर शामिल हैं.

क्रिसमस-थीम वाले स्टिकर ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर Google Play Store से या iPhone पर ऐप स्टोर से फुल स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं, आप चुनिंदा तस्वीरों को व्हाट्सऐप क्रिसमस स्टिकर में भी बदल सकते हैं और उसके साथ खास पंक्तियां जोड़ सकते हैं और फिर इसे अपने करीबियोंं, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं. आप WhatsApp पर अपनी DP भी बदल सकते हैं, और अपने WhatsApp स्टेटस में क्रिसमस-थीम वाली इमेज या वीडियो लगा सकते हैं.

Advertisment

Also Read : 25 दिसंबर को क्यों मनाते हैं क्रिसमस? खुशियों के मौके पर खास अंदाज में अपने करीबियों को इस बार दें बधाई

कहां से डाउनलोड करें क्रिसमस-थीम वाले स्टिकर

Sticker.ly व्हाट्सऐप स्टिकर डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छे थर्ड पार्टी ऐप में से एक है, जिसमें क्रिसमस-थीम वाले स्टिकर पैक की अधिकता है. होमपेज के भीतर, बस नए व्हाट्सऐप स्टिकर फ्री में डाउनलोड करने के लिए क्रिसमस आइकन पर क्लिक करें, और फिर अपने व्हाट्सऐप में एक खास क्रिसमस स्टिकर जोड़ने के लिए 'ऐड' विकल्प चुनें. इनमें से ज्यादातर मोशन स्टिकर हैं, जो एक और डायमेंशन जोड़ते हैं और करीबियों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

यदि आप अपना खुद का क्रिसमस स्टिकर बनाना चाहते हैं, तो, बस प्लस आइकन पर क्लिक करें और "नया स्टिकर" चुनें और इसे व्हाट्सऐप वेब या व्हाट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन पर स्टिकर में बदलने के लिए पसंद की इमेज चुनें, जो विंडोज और macOS दोनों के लिए उपलब्ध है.

Also Read : महिंद्रा से ऑडी इलेक्ट्रिक कार तक, 2023 में लॉन्च हुए टॉप EV की लिस्ट

कैट-थीम वाले क्रिसमस स्टिकर पैक, क्यूट क्रिसमस स्टिकर पैक, सांता क्लॉज-थीम वाले स्टिकर पैक और बहुत कुछ हैं. अपने टेक्स्ट के आधार पर, आप उनमें से किसी एक को डाउनलोड कर सकते हैं और क्रिसमस की खुशी फैलाने के लिए अपने करीबियों के साथ इसे शेयर कर सकते हैं.

Festival Season