scorecardresearch

महिंद्रा से ऑडी इलेक्ट्रिक कार तक, 2023 में लॉन्च हुए टॉप EV की लिस्ट

साल 2023 की शुरुआत महिंद्रा XUV400 के लॉन्च के साथ हुई. कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

साल 2023 की शुरुआत महिंद्रा XUV400 के लॉन्च के साथ हुई. कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Top Electric Car launched in India This year

साल 2023 में कई इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च किए गए. कुछ टॉप ईवी की झलक यहां देख सकते हैं.

नया साल दस्तक देने को तैयार है. हफ्तेभर पहले मौजूदा साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के लिए हुए कार्यक्रमों को याद करते हैं. 2023 में इस सेगमेंट में नई ई-कारों के लॉन्च की अधिकता देखी गई जो भारत में ईवी की बढ़ती मांग की ओर इशारा करती है. इस साल लॉन्च किए गए नए ईवी की मेजबानी में से, हमने 2023 के लिए टॉप इलेक्ट्रिक कार लॉन्च के रूप में कुछ मॉडल्स को शॉर्टलिस्ट किया है. आइए इस साल लॉन्च किए गए निम्न ई-कारों पर एक नजर डालते हैं.

Mahindra XUV400

साल 2023 की शुरुआत महिंद्रा XUV400 के लॉन्च के साथ हुई जो XUV300 का इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव है. कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसे दो बैटरी विकल्प- 34.5 kWh यूनिट और 39.4 kWh यूनिट में EC और EL वेरिएंट में पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि बैटरी कैपेसिटी के आधार पर दोनों वेरिएंट क्रमशः अधिकतम 375 किमी और 456 किमी की रेंज देने में सक्षम हैं.

Advertisment

Mahindra XUV400

दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों यूनिट समान 150bhp का पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं. महिंद्रा XUV400 का भारतीय बाजार में उपलब्ध टाटा नेक्सॉन डॉट ईवी (Tata Nexon.ev) से सीधा मुकाबला है.

Also Read : विदेशी निवेशकों ने दिसंबर में अब तक खरीदे 57,300 करोड़ के शेयर, एक्सपर्ट की राय

Hyundai Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5

ईवी सेगमेंट में अगला बड़ा लॉन्च हुंडई आयनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) था. ये ई-कार CKD स्कीम के तहत भारत में आयात करके उपलब्ध कराया गया. कार निर्माता की प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत 44.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 72.6 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर हुंडई Ioniq 5 ईृ-कार 631 किमी (ARAI सर्टिफाइड) रेंज देने में सक्षम है, बैटरी पीछे के पहियों को चलाने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर भेजती है. इसमें लगा मोटर अधिकतम 214 bhp का पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Also Read : इस हफ्ते शेयर बाजार के सीमित दायरे में रहने की संभावना, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Citroen eC3

Citroen eC3

सिट्रोएन ने इस साल फरवरी में C3 क्रॉसओवर का इलेक्ट्रिक वर्जन eC3 पेश किया था, जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसमें 29.2kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि Citroen eC3 सिंगल चार्ज पर 320 किमी ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. ई-कार में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 56 bhp का पावर और 143 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

MG Comet EV

MG Comet EV

एमजी मोटर ने इस साल मई की शुरुआत में अल्ट्रा कॉम्पैक्ट Comet EV लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस माइक्रो हैचबैक में 17.3 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. सिंगल चार्ज पर ये ई-कार 230 किमी ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 41 bhp का पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Also Read : लाल सागर में भारतीय ध्वज वाले तेल टैंकर पर हूती विद्रोहियों ने किया ड्रोन से हमला, इंडियन नेवी ने बताया गैबॉन के झंडे वाले जहाज पर भी हुआ अटैक

Mercedes Benz EQE

Mercedes Benz EQE

मर्सिडीज बेंज ने इस साल सितंबर में भारत में 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर नई EQE 4Matic+ इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की थी. इसे पावर देने के लिए नए सिंक्रोनस मोटर हर एक एक्सल पर एक दिए गए हैं. ये मोटर सामूहिक रूप से 300 kW (408 bhp) का पावर और 858 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं.  इस ई-कार में 90.6 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. कार निर्माता का दावा है कि सिंगल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक कार 550 किमी ड्राइविंग रेंज (WLTP सर्टिफाइड) देने में सक्षम है.

BMW iX1

BMW iX1

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारतीय बाजार में तीसरी पीढ़ी X1 पर आधारित iX1 को 66.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया था. BMW iX1 इलेक्ट्रिक SUV को CBU स्कीम के तहत भारत में इंमोर्ट किया जाता है. इस ई-कार में हर एक एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं. कार में लगे ये मोटर सामूहिक रूप से 309 bhp का पावर और 494 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं. इसमें 66.4kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि ये ई-कार सिंगल चार्ज पर 440 किमी ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.

Also Read : 25 दिसंबर को क्यों मनाते हैं क्रिसमस? खुशियों के मौके पर खास अंदाज में अपने करीबियों को इस बार दें बधाई

Audi Q8 e-tron, e-tron Sportback

Audi Q8 e tron series launches in 2023

साल 2023 में लॉन्च किए गए टॉप ई-कारों की इस लिस्ट में आखिरी पेशकश Audi Q8 e-tron Sportback है. Audi Q8 55 e-tron और  Audi Q8 Sportback 55 e-tron ईवी में 114kWh कैपेसिटी की लगी है. कार निर्माता का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये ई-कारें 600 किमी तक ड्राइविंग रेंज (WLTP सर्टिफाइड) देने में सक्षम हैं. Audi Q8 50 e-tron और Audi Q8 Sportback 50 e-tron ई-कारें सिंगल चार्ज पर 505 किलोमीटर तक ड्राइविंग रेंज (WLTP सर्टिफाइड) देने सक्षम हैं. ऑडी Q8 e-Tron सीरीज की कीमत 1.13 करोड़ रुपये से 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Electric Cars