scorecardresearch

कांग्रेस ने सरकार से पूछा - क्या यही लोकतंत्र है? लोकसभा में सिर्फ माइक नहीं पूरा सदन Mute करने का लगाया आरोप

कांग्रेस का आरोप, राहुल गांधी को बोलने का मौका देने की मांग किए जाने पर म्यूट हो गया सदन. सरकार-विपक्ष में गतिरोध के बीच संसद की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित.

कांग्रेस का आरोप, राहुल गांधी को बोलने का मौका देने की मांग किए जाने पर म्यूट हो गया सदन. सरकार-विपक्ष में गतिरोध के बीच संसद की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Congress, Rahul Gandhi, Lok Sabha, Mike Mute, Lok Sabha Audio Mute, Narendra Modi, BJP, लोकसभा म्यूट, कांग्रेस, राहुल गांधी, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, संसद में हंगामा, संसद की कार्यवाही, संसद की कार्यवाही स्थगित, लोकसभा सोमवार तक स्थगित

Congress alleges Lok Sabha was muted: कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि आज लोकसभा में जब राहुल गांधी को बोलने का मौका देने की मांग की गई, तो पूरे सदन को ही म्यूट (Mute) यानी खामोश कर दिया गया. (Screenshot of Lok Sabha Video shared by Congress)

Congress alleges whole Lok Sabha was muted today: कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि आज लोकसभा में जब राहुल गांधी को बोलने का मौका देने की मांग की गई, तो पूरे सदन को ही म्यूट (Mute) यानी खामोश कर दिया गया. कांग्रेस का कहना है कि शुक्रवार को लोकसभा में हुई इस घटना ने सरकार की तरफ से किए जाने वाले इन दावों को गलत साबित कर दिया है कि लोकसभा में माइक ऑफ नहीं किया जाता. कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार जानबूझकर अडानी को बचाने के लिए संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही है.

पीएम के मित्र के लिए सदन म्यूट है : कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस मुद्दे को उठाते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. ऐसे ही एक ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा है, "नारे लगे - राहुल जी को बोलने दो… बोलने दो.. बोलने दो. फिर ओम बिड़ला मुस्कुराए और सदन म्यूट हो गया. ये लोकतंत्र है?" एक और ट्वीट में कांग्रेस ने इसे अडानी विवाद से जोड़ते हुए लिखा, "पहले माइक ऑफ होता था, आज सदन की कार्यवाही ही म्यूट करा दी. पीएम मोदी के मित्र के लिए सदन म्यूट है."

Advertisment

कांग्रेस ने धनखड़ पर भी निशाना साधा

कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर भी निशाना साधा है. कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक तरफ जगदीप धनखड़ का ये दावा करने वाला वीडियो है कि संसद में किसी का माइक ऑफ नहीं किया जाता. दूसरी तरफ लोकसभा का वो वीडियो है, जिसमें कांग्रेस के मुताबिक पूरे सदन को ही म्यूट कर दिया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा है, "दावा: लोकसभा में 𝐌𝐢𝐜 𝐎𝐟𝐟 नहीं होता. माइक छोड़िए… संसद ही 𝐌𝐮𝐭𝐞 हो गई"

लोकसभा को म्यूट करना राहुल गांधी के आरोप का सबूत : बघेल

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लोकसभा को म्यूट किए जाने का दावा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने विपक्षी सांसदों के माइक बंद किए जाने का जो आरोप लगाया था, उसका इससे बड़ा सबूत क्या होगा? बघेल ने ट्विटर पर ये मसला उठाते हुए लिखा, "वे परेशान थे कि @RahulGandhi जी ने क्यों कहा कि विपक्षी सदस्यों के माइक बंद कर दिए जाते हैं. आज तो लोकसभा ही म्यूट कर दिया गया. और क्या सबूत चाहिए!! #नाबोलूंगानाबोलनेदूंगा."

देशवासियों की आवाज शांत करने का प्रयास : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी लोकसभा को म्यूट किए जाने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, "जनता द्वारा चुने गए सांसदों को संसद में बोलने का अवसर ना देना एवं लोकसभा की कार्यवाही म्यूट करवाना लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है. यह देशवासियों की आवाज शांत करने का प्रयास है. क्या इसे स्वस्थ लोकतंत्र कहा जा सकता है? इन्हीं मुद्दों को लेकर राहुल जी ने भारत जोड़ो यात्रा की थी"

Also read : बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा, राहुल गांधी राष्ट्र विरोधी टूल-किट में शामिल, देश में कोई नहीं सुनता कांग्रेस की बात

संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन

विपक्षी सांसदों ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में संसद भवन परिसर के भीतर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन भी किया. खड़गे ने प्रदर्शन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सिंपल है मोदीजी, हमें जेपीसी चाहिए." अडानी मामले में साझा संसदीय समिति (JPC) बनाने की मांग को लेकर हुए इस प्रदर्शन में राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई सांसद शामिल हुए. कांग्रेस ने कहा कि इस मुद्दे पर मोदी सरकार हमारी आवाज को दबा नहीं पाएगी. अडानी मामले में पीएम मोदी को जवाब देना ही होगा.

सरकार और विपक्ष में गतिरोध बरकरार

इससे पहले लोकसभा में आज यानी शुक्रवार को भी कोई कामकाज नहीं हो सका. संसद टीवी पर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी. बीजेपी के सांसद और मंत्री राहुल गांधी की माफी की मांग को लेकर हंगामा करते रहे, जबकि विपक्ष अडानी मामले की जांच जेपीसी (JPC) से कराने की मांग पर अड़ा रहा. इसी दौरान सदन में राहुल गांधी को बोलने का मौका दिए जाने के लिए भी नारेबाजी हुई. इस नारेबाजी के बीच ही संसद टीवी के लाइव टेलिकास्ट में काफी देर तक आवाज बंद रही. जिसे कांग्रेस संसद को म्यूट करना बता रही है. सवा ग्यारह बजे के बाद सीधे प्रसारण में आवाज बहाल हुई तो हंगामा जारी रहने के चलते कुछ ही पलों में कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा था कि वे लोकसभा में अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना चाहते हैं. राहुल ने कहा था कि सरकार के 4 मंत्रियों ने संसद के भीतर जो आरोप लगाए हैं, उनका जवाब वे सदन में ही देंगे, बशर्ते उन्हें बोलने का मौका दिया जाए.

Gautam Adani Ashok Gehlot Sonia Gandhi Narendra Modi Mallikarjun Kharge Bhupesh Baghel Adani Group Lok Sabha Rahul Gandhi