/financial-express-hindi/media/media_files/qyVLhYID8Z5Djsuzg8cw.jpg)
Congress vs Modi Govt: कांग्रेस ने गुरुवार को एक 'ब्लैक पेपर' जारी करके मोदी सरकार की नाकामियां गिनाने का दावा किया है. नई दिल्ली में इसी ब्लैक पेपर को रिलीज करते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे. (Photo : PTI)
Modi vs Congress on Black Paper: चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे की खामियां गिनाने की होड़ लगना कोई नई बात नहीं है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भी देश के प्रमुख राजनीतिक दलों में ऐसी ही होड़ नजर आ रही है. मोदी सरकार ने एलान किया कि वो 2004 से 2014 के दौरान देश को चलाने वाली यूपीए सरकार की खामियां गिनाने के लिए श्वेत पत्र लेकर आएगी, तो कांग्रेस ने उससे पहले गुरुवार को ही ब्लैक पेपर जारी करके बीजेपी (BJP) को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. कांग्रेस के इस ब्लैक पेपर का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने इसे देश की समृद्धि को नजर से बचाने वाला काला टीका बताकर तंज किया है. सरकार और विपक्ष के बीच दिनों-दिन तेज होता यह वार-पलटवार लोकसभा चुनाव के बेहद करीब आने की सूचना दे रहा है.
10 साल, अन्याय काल : कांग्रेस
कांग्रेस ने अपने ‘ब्लैक पेपर’ में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा जैसे मुद्दे उठाकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. पार्टी ने मोदी सरकार के कार्यकाल को ‘10 साल, अन्याय काल’ का नाम देते हुए उस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘ब्लैक पेपर’ जारी करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने वाली कांग्रेस ही 2024 में देश को बीजपी के ‘अन्याय के अंधकार’ से बाहर निकालेगी. खरगे ने आरोप लगाया कि ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जब भी संसद में अपनी बात रखते हैं तो अपनी विफलताओं को छिपाते हैं. वहीं, जब हम सरकार की नाकामियों के बारे में बोलते हैं, तब उसे महत्व नहीं दिया जाता है. इसलिए हम ‘ब्लैक पेपर’ निकालकर जनता को सरकार की विफलताओं के बारे में बताना चाहते हैं.”
पुरानी गारंटी पूरी नहीं हुई, नई लेकर आ गए: खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने आरोप लगाया कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, लेकिन मोदी सरकार इसकी बात कभी नहीं करती. उन्होंने कहा, ‘‘दो करोड़ नौकरियां देना, किसानों को एमएसपी सुनिश्चित करना मोदी की गारंटी थी. वह इन्हें पूरा नहीं कर सके और अब नई गारंटी लेकर आ गए हैं.’’ उन्होंने सरकार पर विपक्ष शासित राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप भी लगाया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जिस राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं है, केंद्र सरकार वहां मनरेगा का पैसा भी नहीं देती, फिर बाद में कहती है कि पैसा तो रिलीज हुआ, लेकिन वो खर्च नहीं किया गया.’’ खरगे ने कहा, ‘‘देश में महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन पीएम उसे कम करने के बदले कांग्रेस से तुलना करते रहते हैं. सरकार चाहे तो दाल, तेल समेत रोजमर्रा की जरूरी चीजों की कीमतों को नियंत्रित कर सकती है. लेकिन प्रधानमंत्री अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए बाहर से चीजें आयात कराते हैं.’’
LIVE: Press Briefing by Congress President Shri @kharge in New Delhi.https://t.co/at9dgShAmo
— Congress (@INCIndia) February 8, 2024
काला टीका लगाने के प्रयास का स्वागत है : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस के ‘ब्लैक पेपर’ पर तंज करते हुए कहा, ‘‘देश पिछले 10 साल में समृद्धि के नए-नए शिखर पर पहुंच रहा है. एक भव्य-दिव्य वातावरण बना है, उसको नजर न लग जाए... इसलिए काला टीका करने का एक प्रयास हुआ है…मैं तो सोच रहा था सब काले कपड़ों में आएंगे लेकिन शायद वह ब्लैक पेपर तक आ गया है…मैं उसका भी स्वागत करता हूं. क्योंकि जब भी अच्छी बात होती है, नजर न लग जाए, इसलिए काला टीका बहुत जरूरी होता है. और उस पवित्र काम को आपकी उम्र के व्यक्ति करें तो जरा अच्छा रहता है. तो मैं इसके लिए भी आपका आभार व्यक्त करता हूं.’’ कांग्रेस का यह 'ब्लैक पेपर' जारी होने से पहले ही मोदी सरकार भी मनमोहन सिंह के 10 साल के कार्यकाल की कमियां गिनाने के लिए 'श्वेत पत्र' जारी करने का एलान कर चुकी है.