/financial-express-hindi/media/media_files/hPe3kIIaoWONle5DpiJy.jpg)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में ये बातें कही. (Image: PTI)
Digvijaya Singh says 2024 Lok Sabha Polls Public support for INDIA bloc similar to Janata Party wave of 1977 at Patna: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) को लोगों का वैसा ही समर्थन मिल रहा है जैसा समर्थन 1977 में जनता पार्टी को मिला था और वह सत्ता में आई थी. पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने ‘INDIA’ गठबंधन के पक्ष में जनता का भारी समर्थन होने का दावा करते हुए कहा कि यह 1977 की जनता पार्टी की लहर की तरह ही है. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव प्रचार के लिए देश के कई हिस्सों में जा रहा हूं. कल मैं उत्तर प्रदेश में था जहां मैंने हमारे गठबंधन के सहयोगी अखिलेश यादव की रैलियों में हिस्सा लिया. ‘इंडिया’ गठबंधन के समर्थन में उमड़ती भीड़ बताती है कि यह वैसी ही लहर है जैसी लहर 1977 में जनता पार्टी के पक्ष में थी.
आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं मोदी: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषणों में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि मोदी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. उन पर जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि सांप्रदायिक भाषणों की एक सीरीज के बाद उन्होंने एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि वह कभी ‘हिंदू-मुस्लिम’ नहीं करते हैं. अगले ही दिन उन्होंने (पीएम मोदी) फिर से वही किया.
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग को आदर्श आचार संहिता के इस तरह के उल्लंघनों का संज्ञान लेना चाहिए था. मैंने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को भी लिखा है. कार्रवाई करने में इसकी विफलता इसकी निष्पक्षता और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने की क्षमता पर गंभीर संदेह पैदा करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री यह दावा करके खुद को ‘झूठ की फैक्ट्री’ साबित कर रहे हैं कि कांग्रेस धार्मिक आधार पर आरक्षण देने के पक्ष में है "जो संविधान के अनुसार संभव ही नहीं है.’’
दिग्विजय सिंह ने मोदी और भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ‘‘पाकिस्तान की परमाणु शक्ति से डर गई थी.’’ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के दो टुकड़े हमारे (कांग्रेस) शासन में हुए थे. हमें अपनी ताकत के बारे में पता है. यह मोदी सरकार है जो चीन से डर रही है. जरा देखिए कि जब सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया तो चीनियों ने प्रधानमंत्री की कैसे प्रशंसा की थी.
भोजन का अधिकार अधिनियम का उदाहरण देते हुए उन्होंने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार पिछली कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए कार्यों को ही आगे बढ़ा रही है. हालांकि उन्होंने पेट्रोल की कीमतों का उदाहरण देते हुए महंगाई दर के लिए सरकार की ‘‘दोषपूर्ण नीतियों’’ को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क में संशोधन करके आसानी से कम से कम 20 रुपये प्रति लीटर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी दावा किया कि चुनाव आयोग ने एक साल पहले विपक्षी दलों के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया था जो कुछ मुद्दों को उठाना चाहते थे और ‘‘मोदी सरकार ने चुनाव आयोग के सदस्यों का चयन करने वाले पैनल में भारत के चीफ जस्टिस को शामिल करने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव को खारिज करके अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं.