scorecardresearch

PM Modi on Ambani-Adani: पीएम मोदी ने ‘अंबानी-अडानी’ पर कांग्रेस को फिर घेरा, कहा-अधीर रंजन ने कर दी मेरी बात की पुष्टि

PM Modi on Adani-Ambani: पीएम मोदी ने इससे पहले 8 मई को कांग्रेस से पूछा था, 'इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भरकर करके रुपये मारे हैं?'

PM Modi on Adani-Ambani: पीएम मोदी ने इससे पहले 8 मई को कांग्रेस से पूछा था, 'इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भरकर करके रुपये मारे हैं?'

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Modi on Ambani Adani, PM Modi PTI Interview, PM Modi in Odisha, Congress, Adhir Ranjan Chowdhury, अंबानी अडानी पर पीएम मोदी, पीटीआई को पीएम मोदी का इंटरव्यू, ओडिशा में पीएम मोदी, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी

PM Modi on Ambani Adani : ओडिशा के भुवनेश्वर में पीटीआई को दिए इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI Photo)

My Adani-Ambani remark validated by Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury claims PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को एक बार फिर से अंबानी-अडानी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक बार फिर से अपने सवाल को दोहराया है कि क्या कांग्रेस को अंबानी-अडानी से ‘टेंपो भरकर नोट’ मिले हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनकी ‘अंबानी-अडाणी’ वाली टिप्पणी की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने पुष्टि कर दी है. पीएम मोदी ने 8 मई को एक चुनावी सभा में कांग्रेस से सवाल किया था कि क्या उनके नेता राहुल गांधी ने अपनी चुनावी सभाओं में अडानी-अंबानी का नाम लेना इसलिए बंद कर दिया है, क्योंकि इन दोनों उद्योगपतियों ने कांग्रेस को टेंपो भर-भरकर काला धन भेजा है? पीएम मोदी के इस बयान का जवाब कांग्रेस ने ये कहकर दिया था कि अगर पीएम मोदी अंबानी-अडानी पर काला धन देने का आरोप लगा रहे हैं, तो केंद्र सरकार की एजेंसियों ने इस मामले में दोनों उद्योगपतियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच क्यों नहीं शुरू की?

मोदी ने कांग्रेस को एक बार फिर अंबानी-अडानी पर घेरा 

पीएम मोदी के अंबानी-अडानी वाले भाषण की राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा रही है. अब उन्होंने एक बार फिर से इस मुद्दे पर टिप्पणी करके इस चर्चा को नए सिरे से हवा दे दी है. इस बार उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को ओडिशा में दिए एक इंटरव्यू में इस मसले पर टिप्पणी की है. एजेंसी ने इस इंटरव्यू पर आधारित न्यूज स्टोरी सोमवार को जारी है, जिसके मुताबिक पीएम मोदी ने कहा है कि उनकी ‘अडाणी-अंबानी’ टिप्पणी की, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी पुष्टि की, जब उन्होंने ‘‘स्वीकार किया’’ कि यदि वे (दोनों कारोबारी) ‘‘टेम्पो भर के नोट’’ भेजते हैं तो वह (चौधरी) उनके (अडाणी-अंबानी के) खिलाफ नहीं बोलेंगे. 

Advertisment

Also read : RBSE 12th Result 2024 Live Updates: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें स्कोरकार्ड

पीएम मोदी ने ताजा इंटरव्यू में क्या कहा है?

पीटीआई के मुताबिक अपनी 8 मई की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पीएम मोदी ने पीटीआई से कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में, कांग्रेस के ‘शहजादे’ के प्रचार अभियान का मुख्य हथकंडा दोनों व्यक्तियों (अंबानी-अडानी) के बारे में एक ही राग अलापना रहा है. और अचानक चुनाव शुरू होने पर मुख्य प्रचार हथकंडा बदल गया. अचानक यह बदलाव क्यों हुआ?’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरी बात की तुरंत ही किसी और ने नहीं, बल्कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने पुष्टि की. अधीर रंजन चौधरी ने स्वीकार किया कि यदि अडाणी-अंबानी टेम्पो भर के नोट भेजते हैं तो वह उनके खिलाफ नहीं बोलेंगे.’’ उन्होंने यह भी कहा कि जहां तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई) से जांच कराने की बात है, तो ये एजेंसियां पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से काम करती हैं.

Also read : Mutual Funds: 5 लाख के बना दिए 10 से 22 लाख! ये हैं 5 साल में ऐसा कमाल दिखाने वाली टॉप स्कीम

पीएम मोदी ने अंबानी-अडानी पर पहले क्या कहा था? 

प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार 8 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए सवाल किया था कि क्या कांग्रेस का ‘‘अंबानी और अडाणी’’ के साथ कोई सौदा हुआ है? पीएम मोदी ने 8 मई को तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान दिए भाषण में कहा था, ‘"जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया. मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं, जरा ये शाहजादे घोषित करें, इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भरकर करके रुपये मारे हैं? क्या टेंपो भरकर नोटें, कांग्रेस के लिए पहुंची हैं क्या? क्या सौदा हुआ है? आपने रातों-रात अंबानी-अडाणी को गाली देना बंद कर दिया. जरूर दाल में कुछ काला है. 5 साल तक अंबानी-अडाणी को गाली दी, और रातों-रात गालियां बंद हो गई? मतलब, कोई न कोई चोरी का माल, टेंपो भर-भरकरके आपने पाया है. ये जवाब देना पड़ेगा देश को.'


Also read : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का निधन, हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत

अधीर रंजन ने क्या कहा था? 

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान जब रिपोर्टर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से पूछा कि आप संसद में अडानी-अंबानी को बुरा भला कहते हैं, तो अधीर रंजन ने कहा था, "जरूर कहते हैं...वो नहीं भेजते हैं इसलिए कहते हैं...भेजने से चुप हो जाते." उनके इतना कहने के बाद सवाल पूछने वाले पत्रकार को ठहाके लगाते और अधीर रंजन को मुस्कराते देखा जा सकता है...इसके बाद रिपोर्टर ने फिर से हंसते हुए पूछा कि ‘क्या आप कह रहे हो कि पैसा मिलेगा तो चुप हो जाओगे?’ इस पर अधीर रंजन ने मुस्कराते हुए कहा, भेजें तो सही...उसके बाद विचार करेंगे." अधीर रंजन के इसी बयान को पीएम मोदी ने अपने आरोप की पुष्टि बताया है. हालांकि बाद में अधीर रंजन ने मीडिया से कहा कि उन्होंने जो बात मजाक में कही थी, उसे जानबूझकर अलग ढंग से पेश किया जा रहा है. 

PM Modi Ambani Congress Adani