scorecardresearch

राम मंदिर उत्सव में आदिवासी राष्‍ट्रपति, गरीबों-किसानों के लिए नहीं थी जगह, लेकिन अरबपतियों के लिए बिछा था रेड कार्पेट, यूपी में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मीडिया पर कसा तंज और कहा कि देश में अरबपतियों के लिए काम किया जा रहा है, किसानों की जमीन छीनी जा रही है, महंगाई बढ़ती जा रही है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन इसके बारे में क्या कभी टीवी पर देखा?

राहुल गांधी ने मीडिया पर कसा तंज और कहा कि देश में अरबपतियों के लिए काम किया जा रहा है, किसानों की जमीन छीनी जा रही है, महंगाई बढ़ती जा रही है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन इसके बारे में क्या कभी टीवी पर देखा?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Congress Bharat Jodo Nyay Yatra

भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा 34वें दिन यूपी के चंदौली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (Image:PTI)

Rahul Gandhi-led Bharat Jodo Nyay Yatra enter into Uttar Pradesh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर के उत्सव में मोदी जी, अंबानी जी, अडाणी जी और अन्य अरबपतियों के लिए लाल कालीन बिछा था, लेकिन देश की आदिवासी राष्‍ट्रपति, गरीबों, बेरोजगार युवाओं और किसानों के लिए जगह नहीं थी. बिहार से कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा 34वें दिन उत्तर प्रदेश के चंदौली में पहुंची. यूपी में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा का कांग्रेस पार्टी के समर्थकों ने बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया. न्‍याय यात्रा के 34वें दिन यूपी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को ये बातें कही. 

मीडिया में दिखेंगे अमिताभ लेकिन बेरोजगारी-महंगाई पर नहीं होगी बात

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि देश में अरबपतियों के लिए काम किया जा रहा है, किसानों की जमीन छीनी जा रही है, महंगाई बढ़ती जा रही है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन इसके बारे में क्या कभी टीवी पर देखा? उन्होंने कहा, ''ये ‘मोदी मीडिया’, ये आपको अमिताभ बच्‍चन को दिखा देंगे, ऐश्‍वर्या राय को दिखा देंगे, पाकिस्तान के व्याख्यान दिखा देंगे मगर बेरोजगारी और महंगाई के बारे में आपको मीडिया में नहीं दिखने वाला है.’’ 

Advertisment

Also Read : Paytm पेमेंट बैंक से अब 15 मार्च तक हो सकेंगे डिपॉजिट और ट्रांजेक्शन, RBI से मिली राहत

राम मंदिर उत्सव में राष्ट्रपति और गरीबों-मजदूरों के लिए नहीं थी जगह

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘‘राम मंदिर का उत्सव आपने देखा. राम मंदिर में नरेन्द्र मोदी आपको दिखे... मुझे बताओ राम मंदिर के उत्सव में क्या आपको कोई किसान दिखा, क्या एक भी गरीब व्यक्ति दिखा? अमिताभ बच्‍चन दिखे, अंबानी व अडाणी दिखे, हिंदुस्तान के सब अरबपति दिखे, भाजपा के एक दो नेता दिखे, लेकिन क्या आदिवासी राष्ट्रपति दिखीं आपको?'' राहुल गांधी ने खुद ही जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रपति और गरीबों और मजदूरों के लिए जगह नहीं थी, बेरोजगार युवाओं के लिए जगह नहीं थी, मगर मोदी जी, अडाणी जी और अंबानी जी समेत अन्य अरबपतियों के लिए लाल कालीन बिछा था. 

टीवी पर बल्ले-बल्ले करते दिखेंगे अमिताभ लेकिन नहीं दिखेगा अग्निवीर

राहुल गांधी ने कहा, ''दो हिंदुस्तान बन रहे हैं, इसमें से एक हिंदुस्‍तान आपको टीवी पर दिखेगा जिसमें एक तरफ ऐश्‍वर्या राय नृत्य करती दिखेंगी, दूसरी तरफ बल्‍ले-बल्‍ले करते अमिताभ बच्चन दिखेंगे, शाहरुख खान और विराट कोहली के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम दिखेगी. लेकिन इस हिंदुस्तान में आपको एक भी भूखा, एक भी बेरोजगार, एक भी अग्निवीर नहीं दिखेगा.’’ 

Also Read : FASTags : इन 32 बैंकों से ही खरीदें फास्टैग, NHAI की नई लिस्ट में पेटीएम पेमेंट्स बैंक शामिल नहीं

गरीबों के लिए खुला है मजदूरी का रास्ता, PM मोदी के मित्रों को जो चाहिए ले लो

लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि असल में हिंदुस्तान के गरीब लोगों के लिए मजदूरी का रास्ता खुला है, संविदा मजदूरी का रास्ता खुला है, बेरोजगारी का रास्ता खुला है, भूख का रास्ता खुला है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप अरबपति हो, नरेन्द्र मोदी के मित्र हो, तो जो भी जमीन चाहिए ले लो, जो भी हवाई अड्डा चाहिए ले लो, रेलवे चाहिए ले लो.'' 

राहुल गांधी ने अपनी यात्रा का मकसद स्‍पष्‍ट करते हुए कहा, ''इस यात्रा में हमने शब्द ‘न्‍याय’ इसलिए जोड़ा कि हम न्‍याय की बात करना चाहते हैं, देश को जोड़ने की बात करना चाहते हैं, एकता की बात करना चाहते हैं, यात्रा में हम लंबे भाषण नहीं देते. आपके बीच छह-सात घंटे बातचीत होती, जो भी आप किसानों, मजदूरों के दिल में होता है, उसे हमें खुलकर बताइए.'' 

Also Read : Paytm FASTag में पड़ा है बैलेंस, 15 मार्च के बाद हो जाएगा बेकार! ऐसे करें अकाउंट में ट्रांसफर

हिंदुस्तान में बेरोजगारी और महंगाई, दो ही मुद्दे हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस का पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उमड़ी भीड़ से आत्मीयता दिखाते हुए कहा ''आपने जो बताया, जो हम सीखे, जो आपको दर्द है, आपके दिल में जो दुख है, उसे हम स्‍टेज से आपके सामने रखते हैं. लक्ष्य यह है कि जो अन्याय हो रहा है उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी, ‘इंडिया’ गठबंधन और देश की जनता एक साथ खड़ा हो जाए.'' उन्होंने कहा ''यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है, एक विचारधारा भाई को भाई से लड़ाती है और आपकी जेब से धन निकालकर दो तीन अरबपतियों को पकड़ा देती है. दूसरी विचारधारा नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलती है और जो आपका हक है, आपका जो धन है, उसे आपके हवाले कर देती है, यही लड़ाई हिंदुस्तान में चल रही है.'' कांग्रेस नेता ने कहा, ''दो ही मुद्दे हिंदुस्तान में हैं, बेरोजगारी और महंगाई. तीसरा मुद्दा सामाजिक न्‍याय का मुद्दा है. इन चीजों पर हमारी बातचीत होगी. आप आए, आपने अपनी शक्ति, अपना प्‍यार इस यात्रा को दिया. आपको धन्‍यवाद.’’ 

बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने न्‍याय यात्रा का ध्‍वज उप्र कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को सौंपा. इस मौके पर राज्‍यसभा सदस्‍य प्रमोद तिवारी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्‍लू समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे.  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने न्‍याय यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे नेता लगातार इस सरकार के अन्याय से लड़ रहे हैं, उनका यूपी की धरती चंदौली पर स्वागत और अभिनंदन है. अजय राय ने राहुल गांधी को भरोसा देते हुए कहा कि 'उप्र के लोग आपके संघर्ष में आखिरी सांस तक लड़ने को वचनबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि सिर कट जाएगा, लेकिन सिर झुकेगा नहीं.' बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उप्र कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्र मोना ने आभार ज्ञापित किया. यात्रा में उप्र में राष्‍ट्रीय महासचिव केसी वेणु गोपाल, महासचिव प्रभारी अविनाश पांडेय, महासचिव जयराम रमेश समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi