scorecardresearch

Voter Adhikar Yatra: बिहार में चुनाव चोरी नहीं होने देंगे, वोटर अधिकार यात्रा में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने "वोटर अधिकार यात्रा" शुरू कर आरोप लगाया कि बिहार में एसआईआर के जरिए चुनाव चोरी की साजिश हो रही है, जिसे विपक्ष सफल नहीं होने देगा.

राहुल गांधी ने "वोटर अधिकार यात्रा" शुरू कर आरोप लगाया कि बिहार में एसआईआर के जरिए चुनाव चोरी की साजिश हो रही है, जिसे विपक्ष सफल नहीं होने देगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Congress Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra

Voter Adhikar Yatra: बिहार में आज से शुरू वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान को बचाने की लड़ाई है. Photograph: (Image: X/@INCIndia)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अब पूरे देश को पता चल गया है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव आयोग वोट चोरी कर रहा है. कथित वोट चोरी के खिलाफ शुरू वोटर आधिकार यात्रा में उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (Bihar Voter list SIR) के जरिए बिहार में चुनाव चोरी करने की साजिश की जा रही है, लेकिन विपक्ष इसे सफल नहीं होने देगा.

राहुल गांधी बोले - यह संविधान बचाने की लड़ाई है

राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान को बचाने की लड़ाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा संविधान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा - हर चुनाव में बीजेपी जीतती है. जहां भी देखिए चुनाव होता है और ये यानी बीजेपी जीतती है. महाराष्ट्र में सर्वे में दिखाया गया कि इंडिया ब्लॉक जीतेगा. लोकसभा चुनाव के समय विपक्षी गठबंधन जीत हासिल करती, लेकिन 4 महीने बाद हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हम हार गए.

Advertisment

इसके बाद उन्होंने थोड़ी तहकीकात की तो पता चला कि चुनाव आयोग ने अचानक 1 करोड़ नए मतदाता जोड़ दिए. लोकसभा और राज्य चुनावों में मतदाताओं में यही फर्क था. जहां वोट जोड़े गए, वहां बीजेपी जीत गई. उन्होंने महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या बढ़ने का फिर से हवाला दिया और दावा किया कि सारे नए मतदाताओं के वोट भाजपा को मिले और वे चुनाव जीते. गांधी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की और वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी, लेकिन आयोग ने मना कर दिया.

Also read : 7 दिन में एफिडेविट जमा करें राहुल गांधी या देश से मांगे माफी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने कही ये बात

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का बड़ा आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि उसके बाद कर्नाटक में इनक्वॉयरी की और बेंगलुरु की महादेवपुरा सीट पर वोटर लिस्ट के बारे में जानकारी एकत्र की गई. राहुल ने दावा किया कि इनक्वॉयरी में पता लगा कि एक विधानसभा में 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुए. इन वोटों के कारण कर्नाटक में लोकसभा की सीट बीजेपी जीती.  उन्होंने कहा, “जब कुछ दिन पहले मैने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया तो चुनाव आयोग ने मुझसे एफिडेविट मांगा. कुछ दिन पहले भाजपा के लोगों ने संवाददाता सम्मलेन को संबोधित किया तो उनसे कोई हलफनामा नहीं मांगा गया.” उनका कहना था, “चुनाव आयोग कहता है - आप एफिडेविट दें कि आपका डेटा सही है. ये डेटा तो चुनाव आयोग का है, मुझसे एफिडेविट क्यों मांगा जा रहा है? भाजपा के लोगों से कोई एफिडेविट नहीं मांगा गया.”

उन्होंने आरोप लगाया कि अब इनकी आखिरी साजिश यह न कि एसआईआर के जरिए वोटर लिस्ट में नाम जोड़कर और नाम काटकर बिहार में चुनाव की चोरी की जाए, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. कांग्रेस नेता ने कहा, “जहां भी वोट की चोरी हो रही है, वहां हम यह चोरी पकड़कर जनता को बताएंगे.”

राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दबाव में आकर जाति जनगणना कराने की बात कर दी, लेकिन यह पता है कि वह सच्ची जाति जनगणना नहीं कराएंगे. राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन जातिगत जनगणना करवाएंगे और आरक्षण में 50 फीसदी की दीवार तोड़ेगी.”

Also read: Warren Buffett: बफेट के वो 5 गोल्डन रूल्स जिन्होंने राकेश झुनझुनवाला को बनाया भारत का 'बिग बुल'

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मोदी सरकार का एजेंट बन गया है. उन्होंने कहा, “मोदी सरकार 2023 में एक कानून लेकर आई. इस कानून के तहत चुनाव आयोग के प्रमुख या सदस्य कोई गड़बड़ करें, तो भी उन पर प्राथमिकी या आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा सकता.” उन्होंने दावा किया, “मतलब सरकार ने 2023 में तैयारी की और 2024 में धोखाधड़ी की. इन लोगों ने वोट चोरी की है, इसलिए हमें इन चोरों को हटाना है.”

राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आह्वान किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) एकजुट हो और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंके. उन्होंने कहा, “इस बार किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता में आने नहीं देना है. सब एकजुट हो जाइए और भाजपा को उखाड़ के फेंकिए, ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो सके.”

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कथित “वोट चोरी” के मुद्दे को लेकर भाजपा एवं चुनाव आयोग पर निशाना साधा और कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार से लोकतंत्र खत्म नहीं करने दिया जाएगा. ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि वोट की चोरी नहीं, बल्कि डकैती की जा रही है.

रविवार को वोटर आधिकार यात्रा की शुरुआत से पहले सासाराम के बिआडा मैदान में "इंडिया" गठबंधन (महागठबंधन) के नेताओं की एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और महागठबंधन के कई अन्य नेता शामिल हुए.

इस दिन तक चलेगी वोटर अधिकार यात्रा 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मॉडल पर आधारित विपक्षी महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा बिहार के 20 से अधिक जिलों और 50 विधानसभा क्षेत्रों में 29 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. यह यात्रा 1,300 किमी से अधिक दूरी तय करेगी, जिसमें प्रतिभागी पैदल और गाड़ियों से यात्रा करेंगे. इस यात्रा में बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसएआईआर) के मुद्दे को भी उठाया जाएगा.

यह यात्रा औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के कई अन्य घटक दलों ने एसआईआर और कथित ‘वोट चोरी' के खिलाफ यह यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले निकाली है. सासाराम से शुरू हुई इस यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ के साथ होगा.

Tejashwi Yadav Congress Rahul Gandhi