scorecardresearch

राहुल गांधी 7 दिन में जमा करें एफिडेविट या देश से मांगे माफी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने कही ये बात

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को मतदाता सूची में अनियमितताओं के आरोपों पर 7 दिन में एफिडेविट देना चाहिए, अन्यथा उनके ‘वोट चोरी’ के दावे निराधार माने जाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को मतदाता सूची में अनियमितताओं के आरोपों पर 7 दिन में एफिडेविट देना चाहिए, अन्यथा उनके ‘वोट चोरी’ के दावे निराधार माने जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ECI Chief Gyanesh Kumar Congress Rahul Gandhi, Bihar Election Date Announcement 2025 LIVE Updates |ECI Bihar Assembly Election Date, Time, Full Schedule LIVE, Bihar Election 2025 LIVE, Bihar Election 2025 Date LIVE, Bihar Assembly Election Date Announcement LIVE, Bihar Election Date 2025 Live, Bihar Chunav Date LIVE, Bihar Vidhan Sabha Election Date 2025, bihar election date, election in bihar, ECI Bihar Election, Election Commission Press Conference, ECI Announce Bihar Election Date

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार. (Image: YT/ECI)

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मतदाता सूची में अनियमितताओं के अपने आरोपों पर 7 दिन के भीतर शपथपत्र देना चाहिए, अन्यथा उनके ‘वोट चोरी’ के दावे ‘‘निराधार और अमान्य’’ माने जाएंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई शख्स किसी निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नहीं है और शिकायत दर्ज कराना चाहता है तो वह सिर्फ शपथ लेकर गवाह के रूप में ही ऐसा कर सकता है.

7 दिन में एफिडेविट जमा करें राहुल गांधी या देश से मांगे माफी

मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार ने रविवार को गांधी के आरोपों पर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा - क्या चुनाव आयोग को शिकायतकर्ता द्वारा एफिडेविट दिए बिना 1.5 लाख वोटर्स को नोटिस जारी करना चाहिए? उन्होंने कहा, ‘‘अगर 7 दिन के भीतर शपथपत्र नहीं दिया जाता है, तो दावे निराधार और अमान्य माने जाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि निराधार आरोप लगाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए.

Advertisment

Also read: Warren Buffett: बफेट के वो 5 गोल्डन रूल्स जिन्होंने राकेश झुनझुनवाला को बनाया भारत का 'बिग बुल'

ज्ञानेश कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि सूरज पूर्व दिशा में ही उगता है, किसी और जगह नहीं, सिर्फ इसलिए कि कोई ऐसा कहता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि न तो आयोग और न ही मतदाता दोहरे मतदान और ‘‘वोट चोरी’’ के आरोपों से डरते हैं.

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी ने लगाया था वोट चोरी का आरोप 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 31 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रस्तुति के माध्यम से 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक 1 लाख से अधिक वोट ‘‘चोरी’’ हुए थे. गांधी ने अन्य राज्यों में भी इसी तरह की अनियमितताओं का आरोप लगाया था. कई राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने गांधी से अपने दावों पर एफिडेविट दाखिल करने को कहा था, लेकिन गांधी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिए ‘‘चुनाव चोरी’’ करने की साजिश की जा रही है, लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं होने देगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बिहार के सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत से पहले आयोजित सभा में यह दावा भी किया कि अब सबको पता चल गया है कि पूरे देश में ‘‘वोट की चोरी’’ की जा रही है.

Rahul Gandhi Election Commission