/financial-express-hindi/media/media_files/c54vG1MqCliU0lzrmtwy.jpg)
Congress on unemployment, inflation : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा और उसमें उठाए जाने वाले मुद्दों की जानकारी देते कांग्रेस नेता जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल (Photo : PTI )
Congress slams Modi government on unemployment, inflation: कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत से पहले महंगाई, बेरोजगारी और किसानों, महिलाओं के मुद्दे उठाकर मोदी सरकार (Modi Govt) पर तीखा हमला बोला है. पार्टी ने दावा किया है कि मोदी सरकार के 10 साल के राज में देश में बेरोजगारी की स्थिति बदतर हुई है. कांग्रेस ने मौजूदा हालात को "नौकरियों का अकाल" बताते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का अपना वादा पूरा करने में बिलकुल नाकाम रहे हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि देश के युवाओं को ऐसा विकास चाहिए, जो उन्हें बेरोजगारी और पकौड़े की दुकान नहीं, बल्कि बेहतर नौकरियां दे सके. इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि बढ़ती कीमतों ने देश के गरीबों और मिडिल क्लास लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.
कोरोना काल से भी ज्यादा हुई बेरोजगारी : जयराम
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी’ (CMIE) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2023 के दौरान देश में 25 से 29 साल की उम्र वाले युवाओं में बेरोजगारी की दर 15.5 फीसदी रही, जो पिछले करीब 4 साल में सबसे अधिक है. रमेश ने कहा, ''इसका मतलब यह हुआ कि बेरोजगारी की हालत अब कोविड-19 महामारी के समय से भी बदतर हो गई है.''उन्होंने कहा कि 20 से 24 साल की उम्र वाले युवाओं में तो बेरोजगारी की दर 45.5 फीसदी है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 30 से 34 साल तक की उम्र वालों के लिए भी बेरोजगारी की दर 3 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा, "ग्रामीण इलाकों में यह संकट और भी भयावह है. ज्यादा से ज्यादा परिवार मनरेगा की तरफ रुख कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें दूसरा कोई रोजगार नहीं मिल रहा है. जयराम रमेश ने कहा, "यह बिल्कुल साफ है कि प्रधानमंत्री हर साल 2 करोड़ नौकरियां पैदा करने के अपने वादे को पूरा करने में बुरी तरह नाकाम रहे हैं." उन्होंने कहा कि भारत का युवा ऐसी तरक्की का हकदार है जो उसे अच्छी गुणवत्ता वाली नौकरी दे, न कि ‘बेरोजगारी और पकौड़े की दुकान.’
10 साल, युवा बेहाल pic.twitter.com/Ewjs2YlWzL
— Congress (@INCIndia) January 11, 2024
पिछले 10 साल यानी अन्याय का काल : कांग्रेस
कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा,"अगर मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों की कहानी लिखी जाए तो वह अन्याय से शुरू होकर अन्याय पर खत्म होगी. इस तानाशाही सरकार ने अन्याय और अत्याचार की सारी सीमाएं लांघ कर एक ऐसी क्रूर और निर्मम व्यवस्था को जन्म दिया है, जहां देश का गरीब स्वाभिमान के साथ दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करने को मजबूर है. मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में न सिर्फ आम इंसान का जीवन मुश्किल कर दिया बल्कि लोकतंत्र का गला घोंटने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. जहां एक तरफ बेतहाशा बेरोजगारी युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कमरतोड़ महंगाई गरीबों और मध्यम वर्ग का जीवन बेहद मुश्किल बना रही है."
बेरोजगारी दर ने पिछले 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
— Congress (@INCIndia) January 11, 2024
दिसम्बर में 25 से 29 साल के युवाओं के बीच बेरोजगारी दर 15.5% पहुंच गई। यह कोरोना काल से भी भयावह स्थिति है।
देश का युवा आज बेरोजगार और हताश है।
हालात इस कदर बुरे हैं कि 20-24 साल के युवा वर्ग में बेरोजगारी दर 44.49% पहुंच चुकी…
किसान, मजदूर, महिलाएं सब परेशान हैं : कांग्रेस
कांग्रेस ने किसानों, मजदूरों और महिलाओं के हालात को चिंताजनक बताते हुए कहा है कि, "आज जहां देश में किसानों को उनकी मेहनत का मोल नहीं मिल रहा, वहीं मजदूर अपना खून पसीना जलाकर भी परिवार का पेट नहीं भर पा रहे. बेटियां अपने सम्मान और सुरक्षा के लिए सड़कों पर बैठी हैं, तानाशाह सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं. कुछ चुनिंदा धनकुबेर सारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपने फायदे के लिए कठपुतली की तरह नचा रहे हैं. दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक और गरीबों के साथ भेदभाव व अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे. अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर सरकारी एजेंसियों द्वारा डराया-धमकाया जाता है, संसद में सवाल पूछने पर सस्पेंड कर दिया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मोदी सरकार नहीं चाहती कि देश की जनता उनका सच जाने, उनसे जरूरी मुद्दों पर सवाल पूछे." कांग्रेस ने इन तमाम मुद्दों को उठाते हुए दावा किया है कि "अब जनता जाग चुकी है, अपने अधिकारों की बात कर रही है, अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रही है, न्याय का हक मांग रही है. हम जनता की यह लड़ाई, जनता के साथ आगे ले जा रहे हैं. हम डरने वाले नहीं हैं, थमने वाले नहीं हैं. अन्याय के खिलाफ न्याय की यह लड़ाई जारी रहेगी..न्याय का हक मिलने तक." गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मणिपुर से मुंबई तक की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Nyay Yatra) 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होने वाली है. जाहिर है कि मोदी सरकार पर कांग्रेस का ये हमला अपनी उसी यात्रा के मुद्दों को लोगों तक ले जाने की मुहिम का हिस्सा है.