/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/24/bihar-election-2025-09-24-12-28-25.jpg)
कांग्रेस की पहली CWC बैठक में नेता बिहार चुनाव अभियान और ‘वोट चोरी’ पर चर्चा करेंगे।
राज्य विधानसभा चुनावों के नज़दीक आने के बीच कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक बुधवार को बिहार में होगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित शीर्ष नेता इस विस्तारित सत्र में सुबह 10 बजे पटना में शामिल होंगे।
बैठक में कौन-कौन शामिल होंगे?
CWC की बैठक पटना के सदाकत आश्रम में होगी, जिसमें सभी शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। रिपोर्टों के अनुसार, खड़गे और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित होंगे। बैठक में विभिन्न स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष और कांग्रेस विधायिका दल के नेता भी भाग लेंगे।
कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने ANI को बताया, “CWC की बैठक एक बहुत ही ऐतिहासिक स्थल (सदाकत आश्रम) में हो रही है। इसका अपना महत्व है। बिहार में वर्तमान सरकार ने जिस तरह का माहौल बनाया है, उससे गरीब और गरीब हो गए हैं। बिहार से पलायन एक बहुत बड़ा मुद्दा है। बिहार की समस्याएँ और बेरोज़गारी बहस का हिस्सा होंगी। सदाकत आश्रम का अपना ऐतिहासिक दर्जा है, और स्वतंत्रता के बाद यहाँ बैठक हो रही है…”
बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी?
स्रोतों ने PTI को बताया कि विचार-विमर्श का मुख्य फोकस संभवतः बिहार, पार्टी की चुनावी रणनीति, आगामी चुनाव और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ BJP पर दबाव बढ़ाने पर होगा। उन्होंने कहा कि CWC इस वोट चोरी के मुद्दे और बिहार चुनावी सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के खिलाफ एक मजबूत संदेश देगा।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने भी पुष्टि की कि कई राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुद्दों — जिनमें ‘वोट चोरी’ और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ़ शामिल हैं — पर चर्चा होने की संभावना है।
बिहार चुनाव और मुख्यमंत्री चेहरा
कांग्रेस बिहार चुनावों में इंडिया ब्लॉक के हिस्से के रूप में हिस्सा लेने जा रही है — लेकिन गठबंधन ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा ने भी पत्रकारों को बताया कि पार्टी सीटों के बंटवारे और उपयुक्त उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देने पर काम कर रही है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री और विभिन्न मंत्रियों से जुड़े निर्णय बाद में लिए जाएंगे।
(एजेंसियों के इनपुट के साथ)
Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.
To read this article in English, click here.