scorecardresearch

Stock Split : टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट रिकॉर्ड हाई पर, 1 के बदले मिलने जा रहे हैं 10 शेयर, रिकॉर्ड डेट के पहले कुछ जरूरी बातें

Tata Investment Stock Split : कंपनी ने 14 अक्टूबर 2025 को स्‍टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. रिकॉर्ड डेट वह दिन होगा, जिस दिन कंपनी के रजिस्टर में शामिल शेयरहोल्डर्स के लिए इस शेयर विभाजन का फायदा मिल सकेगा.

Tata Investment Stock Split : कंपनी ने 14 अक्टूबर 2025 को स्‍टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. रिकॉर्ड डेट वह दिन होगा, जिस दिन कंपनी के रजिस्टर में शामिल शेयरहोल्डर्स के लिए इस शेयर विभाजन का फायदा मिल सकेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata Investment Stock Price, Tata Investment Stock Split, Tata Investment Stock on Record High, Stock Split in 1:10 Ratio, Investor Insights, Trading Alert, Tata Group Stock, Investment Opportunity in Tata Group, Tata Investment Shareholder Benefits

Tata Investment : आज कंपनी का स्‍टॉक इंट्राडे में 5 फीसदी बढ़कर 8,544 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो एक साल का रिकॉर्ड हाई है. (Pixabay)

Tata Investment Stock Price : टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TICL) के शेयरों में आज 24 सितंबर को मजबूती देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्‍टॉक इंट्राडे में 5 फीसदी बढ़कर 8,544 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो एक साल का रिकॉर्ड हाई है. मंगलवार को शेयर 8,138 रुपये पर बंद हुआ था. टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट ने अपने स्‍टॉक स्प्लिट यानी शेयर विभाजन के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दिया है. 

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन में पहला स्टॉक स्प्लिट होने जा रहा है. इस कॉर्पोरेट एक्शन के बाद टाटा ग्रुप के इस स्टॉक को 1:10 रेशो में स्प्लिट किया जाएगा, जिससे स्टॉक में लिक्विडिटी बढ़े और और निवेशक इसे कम पूंजी के साथ खरीद पाएं. कंपनी का स्‍टॉक (Tata Group Stock) इस साल (2025 में) करीब 24 फीसदी और बीते 1 साल में 21 फीसदी मजबूत हुआ है. 

Advertisment

Epack Prefab का आईपीओ बनेगा मुनाफे का सौदा? ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने दी सब्‍सक्राइब रेटिंग, आखिर क्‍या है खास

कंपनी का स्‍टॉक स्प्लिट योजना 

कंपनी ने 14 अक्टूबर 2025 को स्‍टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. रिकॉर्ड डेट वह दिन होगा, जिस दिन कंपनी के रजिस्टर में शामिल शेयरहोल्डर्स के लिए इस शेयर विभाजन का फायदा मिल सकेगा. कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित करने का एलान किया है. 

4 अगस्त 2025 को कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों (1:10 रेश्यो) में विभाजित करने की मंजूरी दी थी. इसके बाद कंपनी ने शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटरी मंजूरी भी हासिल कर ली है.

Jain Resource Recycling IPO : खुल गया 1250 करोड़ का आईपीओ, क्‍या आपको लगाना चाहिए दांव?

Tata Investment के फाइनेंशियल

टाटा इन्वेस्टमेंट ने जून 2025 को खत्म हुई तिमाही (Q1 FY26) में 11.6% की ग्रोथ के साथ 146.3 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने बताया कि डिविडेंड आय की वजह से मुनाफे में यह ग्रोथ दिखी है. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 131.07 करोड़ रुपये था.

इस दौरान कंपनी की आय भी सालाना आधार पर 142.46 करोड़ से बढ़कर 145.46 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. इसमें डिविडें से आय 89.16 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले साल 84.08 करोड़ रुपये ही थी.

Festive Stocks : पोर्टफोलियो के लिए टॉप 5 कंज्‍यूमर स्‍टॉक, GST कट के बाद फेस्टिव सीजन का मिलेगा बूस्‍ट

टाटा इन्वेस्टमेंट के बारे में 

टाटा इन्वेस्टमेंट एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जिसे RBI ने मिडिल लेयर NBFC के रूप में क्लासिफाई किया है. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन एक इन्‍वेस्‍टमेंट कंपनी है जो लिस्टेड और अनलिस्टेड सिक्योरिटीज में निवेश करती है. कंपनी का पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड है. यह निवेश अलग अलग सेक्टर जैसे ऑटो, मेटल्स, माइनिंग, पावर, सीमेंट, ट्रेडिंग, टेक्सटाइल्स, रिटेल और फाइनेंशियल सर्विसेज में फैला हुआ है.

फरवरी 2008 में यह कंपनी टाटा संस की सब्सिडियरी कंपनी बन गई. टाटा संस और दूसरी टाटा ग्रुप कंपनियां मिलकर टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट की 73.38% कैपिटल रखती हैं.

Tata Group Stock