scorecardresearch

Credit Score: सस्ते लोन के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर? बेहतर क्रेडिट रेटिंग के और क्या हैं फायदे

Benefits of High CIBIL Score : बैंक और NBFC लोन या क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन मंजूर करने से पहले क्रेडिट स्कोर जरूर देखते हैं. अगर सिबिल स्कोर अच्छा है, तो इससे कई काम आसान हो जाते हैं.

Benefits of High CIBIL Score : बैंक और NBFC लोन या क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन मंजूर करने से पहले क्रेडिट स्कोर जरूर देखते हैं. अगर सिबिल स्कोर अच्छा है, तो इससे कई काम आसान हो जाते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CIBIL Score, High CIBIL Score, High Credit Score, Benefits of High CIBIL Score, credit score in hindi, cibil score loan approval, sasta loan kaise milega, credit rating benefits, क्रेडिट स्कोर क्या है, सिबिल स्कोर लोन, क्रेडिट स्कोर फायदे, सस्ता लोन पाने का तरीका

Benefits of High CIBIL Score : अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो इससे कई काम आसान हो सकते हैं. (AI Image)

Benefits of High CIBIL Score : नई तकनीक के इस्तेमाल की वजह से लोन लेना अब पहले की तुलना में आसान हो गया है. लेकिन हर किसी को एक जैसे ऑफर नहीं मिलते. बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) लोन या क्रेडिट कार्ड के किसी भी एप्लिकेशन को मंजूर करने से पहले एप्लिकेशन देने वाले के क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर को जरूर देखते हैं. अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर है, तो न केवल लोन आसानी से मिलता है, बल्कि ब्याज दरें भी कम हो जाती हैं. यानी अच्छी क्रेडिट रेटिंग आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

700 से ऊपर स्कोर क्यों है जरूरी

अगर आपका CIBIL स्कोर 700 से ऊपर है, तो उसे देखते ही बैंक या एनबीएफसी समझ जाते हैं कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बढ़िया है. यानी आप अपने बिल और EMI समय पर भरते हैं. ऐसे ग्राहकों को लोन देने में रिस्क कम होता है और इसी वजह से लोन तेजी से मंजूर हो जाते हैं. मिसाल के तौर पर अगर आपको कार लोन, होम लोन या पर्सनल लोन चाहिए, तो अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री की वजह से आपका एप्लिकेशन आसानी से पास हो जाएगा.  न तो बार-बार डॉक्यूमेंट्स जमा करने पड़ेंगे और न ही रिजेक्शन का डर रहेगा.

Advertisment

Also read : Stock Market Investment : शेयर बाजार से कमाना है मुनाफा? गलती से भी न करें ये गलतियां

कम ब्याज दर पर लोन

क्रेडिट स्कोर का सबसे बड़ा फायदा है कम ब्याज दर पर लोन मिलना. बैंक और NBFCs अच्छे ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बेहतर ऑफर देते हैं. इससे EMI कम बनती है और कुल भुगतान भी घटता है. लंबे समय में यह बचत लाखों रुपये तक पहुंच सकती है. कम ब्याज दर का मतलब है कि आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग बेहतर होगी और आपको कर्ज का बोझ कम महसूस होगा.

Also read : Home Loan Rates : 20 साल के लिए 50 लाख का लोन कहां सबसे सस्ता? क्या हैं टॉप हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की ब्याज दरें

क्रेडिट लिमिट बढ़ेगी

अच्छे क्रेडिट स्कोर का फायदा केवल कम ब्याज पर लोन मिलने तक सीमित नहीं है. अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो बैंक आपको ज्यादा क्रेडिट लिमिट देने में हिचकिचाते नहीं हैं. ज्यादा लिमिट का फायदा यह है कि आपकी क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बेहतर होती है, जिससे आपका स्कोर और मजबूत होता है. यह एक पॉजिटिव साइकिल की तरह है, जहां अच्छा स्कोर आपको और ज्यादा फायदे दिलाता है.

प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स का फायदा

700 से ऊपर स्कोर होने पर आपको बैंक या NBFCs से प्री-अप्रूव्ड लोन और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स मिलने लगते हैं. इन ऑफर्स में डॉक्यूमेंटेशन कम होता है और पैसे जल्दी मिल जाते हैं. कई बार तो कुछ घंटों में ही सारी प्रॉसेस पूरी हो जाती है. यह सुविधा खासतौर पर तब काम आती है, जब आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत हो. साथ ही ऐसे ऑफर्स में कम प्रोसेसिंग फीस का लाभ भी मिलता है.

Also read : ITR की डेडलाइन इन टैक्सपेयर्स के लिए अब भी खत्म नहीं, इनकम टैक्स विभाग दे रहा ऑनलाइन फाइलिंग की सुविधा

बेहतर आर्थिक प्रोफाइल

अच्छे क्रेडिट स्कोर को आपकी मजबूत फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी का सबूत माना जाता है. बैंक और फाइनेंशियल संस्थान आपको जिम्मेदार और भरोसेमंद ग्राहक मानते हैं. इससे आपको हर बार बेहतर शर्तों पर डील करने का मौका मिलता है. कई बार नौकरी या बिजनेस डील के समय भी यह क्रेडिबिलिटी काम आती है. हाल ही में एक खबर आई थी कि एक प्रमुख बैंक ने खराब क्रेडिट रेटिंग की वजह से एक शख्स को नौकरी देने से इनकार कर दिया था. यह इस बात का उदाहरण है कि अच्छी क्रेडिट रेटिंग किस तरह अलग-अलग हालात में आपके लिए जरूरी हो सकती है.

Also read : Insurance : कार या बाइक में मामूली नुकसान होने पर इंश्योरेंस क्लेम करें या खुद कराएं रिपेयर?

कैसे बेहतर रखें सिबिल स्कोर 

700 से ऊपर का सिबिल स्कोर आपके लिए कई चीजें आसान कर देता है. और इसे ऊंचा बनाए रखना ज्यादा मुश्किल नहीं है. इसके लिए आपको अपने बिल और EMI समय पर चुकाने की आदत डालनी होगी. साथ ही यह कोशिश करें कि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कम रहे. यानी क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध क्रेडिट का ज्यादा बड़ा हिस्सा खर्च न हो. बहुत ज्यादा क्रेडिट कार्ड्स के लिए अप्लाई करने से बचें. इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बेहतर रहेगी और सिबिल स्कोर ऊंचाई पर बना रहेगा. क्रेडिट स्कोर सुधारने के बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Bank Loans Credit Rating Cibil Score