scorecardresearch

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की हुई सगाई, समारोह पहुंचे राजनीति-क्रिकेट जगत की कई हस्तियां

Cricketer Rinku Singh Ties with MP Priya Saroj: टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने लखनऊ के एक होटल में सगाई की. इस खास मौके पर क्रिकेट, राजनीति और सिनेमा जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं.

Cricketer Rinku Singh Ties with MP Priya Saroj: टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने लखनऊ के एक होटल में सगाई की. इस खास मौके पर क्रिकेट, राजनीति और सिनेमा जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Priya Saroj Rinku Singh Ingage pti

क्रिकेटर रिंकू सिंह ने रविवार को सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली.(Image: PTI)

Cricketer Rinku Singh gets engaged to Samajwadi Party MP Priya Saroj : क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने लखनऊ के एक होटल में सगाई की. इस खास मौके पर क्रिकेट, राजनीति और सिनेमा जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. क्रीम रंग की शेरवानी पहने रिंकू सिंह और हल्के गुलाबी रंग के लहंगे में सजी प्रिया सरोज मंच पर पहुंचे और एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई. इस दौरान प्रिया भावुक नजर आईं और मेहमानों ने तालियों से इस पल को खास बना दिया.

सगाई समारोह में पहुंचे राजनीति और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां

सगाई समारोह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव, वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, सांसद अवधेश प्रसाद और मोहिबुल्लाह नदवी, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, राज्यसभा सांसद व अभिनेत्री जया बच्चन, पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, भुवनेश्वर कुमार समेत कई दिग्गज उपस्थित रहे.

Advertisment

Also read : iPhone 17 के लॉन्च से पहले iPhone 16 सीरीज के घटे दाम, यहां चेक करें बैंक और एक्सचेंज ऑफर

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रिंकू और प्रिया को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने भी इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं. 

खास बात यह रही कि इस समारोह में केवल शाकाहारी व्यंजन परोसे गए. मेन्यू में जौनपुर की इमरती, बनारसी आलू दम, लखनऊ की गुलाब की ठंडी खीर और अचारी सिगार रोल जैसे पारंपरिक स्वादों के साथ मलाई कोफ्ता, कढ़ाई पनीर और मंचूरियन जैसे फ्यूज़न व्यंजन भी शामिल थे. खासतौर पर "कुहाड़ा" नाम का नारियल ड्रिंक मेहमानों को पेश किया गया. करीब 300 मेहमानों की मौजूदगी वाले इस हाई-प्रोफाइल समारोह में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे. बारकोड स्कैनिंग पास के जरिए ही प्रवेश दिया गया और होटल परिसर में विशेष सुरक्षा टीम के साथ पुलिस बल भी तैनात रहा.

शादी के लिए दोनों ने परिवार से ली थी इजाजत

दुल्हन के पिता और केराकत से विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि इस आयोजन में दोनों परिवारों के सदस्य, रिश्तेदार और चुनिंदा मेहमान शामिल हुए. उन्होंने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि रिंकू और प्रिया ने अपने इस फैसले के लिए परिवार की अनुमति भी ली थी.

Also read: Maruti Dzire बिक्री में नंबर 1, SUV सेगमेंट में Creta और Scorpio का जलवा, ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियां

2024 लोकसभा चुनाव में जीतकर संसद पहुंची हैं प्रिया 

प्रिया सरोज वाराणसी के करखियांव गांव की मूल निवासी हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतकर संसद पहुंची हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कला और एमिटी विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है.

अलीगढ़ के रहने वाले हैं रिंकू सिंह

वहीं, रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ में एक साधारण परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर क्रिकेट में खास मुकाम बनाया है. IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर उन्होंने जबरदस्त पहचान बनाई, जिसके बाद वे भारतीय टीम में शामिल हुए. अब तक वे दो वनडे और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

Team India Lok Sabha