scorecardresearch

Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: दिल्ली चुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत, 27 साल मिली सत्ता, नई दिल्ली से केजरीवाल हारे

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 BJP vs AAP vs Congress Live Updates: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान हुए. आज वोटों की गिनती होनी है. चुनाव मैदान में इस साल 699 उम्मीदवारों की किस्मत दाव पर है.

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 BJP vs AAP vs Congress Live Updates: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान हुए. आज वोटों की गिनती होनी है. चुनाव मैदान में इस साल 699 उम्मीदवारों की किस्मत दाव पर है.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live, Delhi Assembly Election 2025 Live Counting Updates

उम्मीदवार चुनाव आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in पर दिल्ली चुनाव के रुझान और नतीजे देख सकेंगे. Photograph: (Representational image/IE)

 Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के रुझान दे दिए हैं. इनमें फिलहाल बीजेपी 42 और आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर आगे हैं. कांग्रेस को एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है.

आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई है. पहले बैलट पेपर गिने गए. अब ईवीएम वोटों की गिनती चल रही है. काउंटिंग शुरू होने के साथ ही रुझान आने शुरू हो गए. दोपहर तक साफ होने की संभावना है कि दिल्ली की कमान किसे मिलेगी. एग्जिट पोल रुझान में दिल्ली चुनाव में भाजपा को भारी बढ़त हासिल है, जबकि आप को बहुमत से दूर रहने की उम्मीद है. वहीं, कांग्रेस पार्टी और अन्य को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

Advertisment

Also read : Delhi Election 2025 : दिल्ली चुनाव पर क्या है फलोदी सट्टा बाजार की राय, BJP, AAP या कांग्रेस, किसकी सरकार बना रहे सटोरिये?

कहां देख सकेंगे दिल्ली चुनाव के रुझान और नतीजे

शनिवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. सभी राउंड की गिनती पूरी होने के बाद चुनाव आयोग द्वारा नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (results.eci.gov.in) पर रुझान और नतीजे देखे जा सकते हैं.

  • Feb 08, 2025 15:39 IST

    Delhi Election Results 2025: AAP को कहां कहां जीत

    विधानसभा सीट - विनर कैंडिडेड

    किराड़ी - अनिल झा

    सुल्तानपुर माजरा - मुकेश कुमार अहलावत

    सदर बाजार - सोम दत्त

    चांदनी चौक - पुनरदीप सिंह साहनी (सैबी)

    मटिया महल - आले मोहम्मद इक़बाल

    बल्लीमारान - इमरान हुसैन

    तिलक नगर - जरनैल सिंह    

    दिल्ली छावनी - विरेन्द्र सिंह कादियान

    अम्‍बेडकर नगर - डा अजय दत्त

    तुगलकाबाद - सही राम

    कोण्‍डली - कुलदीप कुमार (मोनु)

    सीलमपुर - चौधरी ज़ुबैर अहमद

    बाबरपुर - गोपाल राय



  • Feb 08, 2025 14:42 IST

    Delhi Election Results 2025: पीएम मोदी ने कहा - दिल्ली में विकास और सुशासन की जीत

    दिल्ली में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास और सुशासन की जीत बताया. भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता का वंदन और अभिनंदन किया. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा - दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका है.

    पार्टी कार्यकर्ताओं को अथक प्रयास की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा -अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.



  • Feb 08, 2025 14:30 IST

    Delhi Election Results 2025: दिल्ली में मिली हार को केजरीवाल ने की स्वीकार

    दिल्ली चुनाव में मिली शिकस्त पर आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जनता के फैसले को पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं. मैं बीजेपी को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है. हमने पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हम न सिर्फ एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे.



  • Feb 08, 2025 14:21 IST

    Delhi Election Results 2025: आम आदमी पार्टी की कहां कहां जीत

    किराड़ी- अनिल झा

    सुल्तानपुर माजरा - मुकेश कुमार अहलावत

    सदर बाजार - सोम दत्त

    चांदनी चौक - पुनरदीप सिंह साहनी (सैबी)

    बल्लीमारान - इमरान हुसैन

    तिलक नगर - जरनैल सिंह

    दिल्ली छावनी - विरेन्द्र सिंह कादियान

    तुगलकाबाद - सही राम

    कोण्‍डली -कुलदीप कुमार (मोनू)

    बाबरपुर - गोपाल राय



  • Feb 08, 2025 14:12 IST

    Delhi Election Results 2025: बीजेपी की कहां कहां जीती

    सीट - विनर कैंडिडेट

    शालीमार बाग - रेखा गुप्ता    

    त्रिनगर - तिलक राम गुप्ता    

    राजौरी गार्डन - मनजिंदर सिंह सिरसा

    राजिंदर नगर - उमंग बजाज

    संगम विहार - चन्दन कुमार चौधरी

    ग्रेटर कैलाश - शिखा रॉय

    पटपड़गंज - रविन्दर सिंह नेगी (रवि नेगी)

    गांधी नगर - अरविन्दर सिंह लवली



  • Feb 08, 2025 14:03 IST

    Delhi Election Results 2025: दिल्ली में AAP की हार पर क्या बोले कुमार विश्वास?

    दिल्ली चुनाव के नतीजों पर कवि कुमार विश्वास ने बीजेपी को जीत की बधाई दी और कहा - मुझे उम्मीद है पार्टी दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और उनके लिए काम करेगी. अरविंद केजरीवाल का बिना नाम लिये AAP के पूर्व नेता ने कहा कि मुझे उस आदमी के लिए कोई सहानुभूति नहीं है जिसने अपने निजी स्वार्थ्य के लिए AAP कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया. हालांकि अब दिल्ली ऐसे व्यक्ति से मुक्त हो गई है.



  • Feb 08, 2025 13:51 IST

    Delhi Election Results 2025: 27 साल बाद भाजपा को दिल्ली की जनता का आशीर्वाद: राजनाथ सिंह

    दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत को केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने जनता का आशीर्वाद बताया. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए रक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जबरदस्त विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और बीजेपी की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है. इस देश की जनता का भरोसा मोदीजी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है.

    दिल्ली में पार्टी की शानदार जीत पर उन्होंने पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. इस दौरान कहा - लगभग 27 साल बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा को अपना विश्वास और आशीर्वाद दिया है. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए विकसित दिल्ली अति आवश्यक है. इस जीत के बाद डबल इंजन की सरकार दिल्ली के विकास को नई गति को बुलंदी प्रदान करेगी.



  • Feb 08, 2025 13:40 IST

    Delhi Election Results 2025: दिल्ली के दिल में मोदी, आप की हार पर बोले अमित शाह

    दिल्ली में बीजेपी की बड़ी जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा - दिल्ली के दिल में मोदी. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा.

    शाह ने कहा - यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है.



  • Feb 08, 2025 13:34 IST

    Delhi Election Results 2025: सुलतानपुर मजरा से आप की बड़ी जीत

    दिल्ली की सुलतानपुर मजरा सीट से आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस सीट पर आप के मुकेश कुमार अहलावत ने जीत दर्ज की है. अहलावत ने बीजेपी के कर्म सिंह कर्मा को 17126 वोटों से हराया.



  • Feb 08, 2025 13:30 IST

    Delhi Election Results 2025: त्रिनगर से बीजेपी की बड़ी जीत

    दिल्ली की त्रिनगर सीट पर बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक त्रिनगर से बीजेपी के तिलक राम गुप्ता ने जीत दर्ज की है. उन्होंने AAP के प्रीति तोमर को 15896 वोटों से हराया.



  • Feb 08, 2025 13:23 IST

    Delhi Election Results 2025: जंगपुरा से सिसोदिया हारे, बीजेपी के तरविंदर सिह मरवाह ने 594 वोटों से हराया

    दिल्ली की जंगपुरा सीट पर आप के मनीष सिसोदिया हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के तरविंदर सिह मरवाह ने 594 वोटों से हराया.



  • Feb 08, 2025 13:21 IST

    Delhi Election Results 2025: संगम विहार के बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी जीते

    दिल्ली की संगम विहार सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक संगम विहार से बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने AAP के दिनेश मोहनिया को 344 वोटों से हराया.



  • Feb 08, 2025 13:04 IST

    Delhi Election Results 2025: राजौरी गार्डन से बीजेपी जीती

    दिल्ली की राजौरी गार्डन से बीजेपी को जीत मिली है. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक राजौरी गार्डन सीट पर बीजेपी के सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आप के धनवती चंदेला को 18190 वोटों से हराया.



  • Feb 08, 2025 13:00 IST

    Delhi Election Results 2025: कोंडली से AAP के कुलदीप कुमार जीते

    दिल्ली की कोंडली सीट पर आप के कुलदीप कुमार को जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी के प्रियंका गौतम को 6293 वोटों से हराया है.



  • Feb 08, 2025 12:57 IST

    Delhi Election Results 2025: शालीमार बाग से बीजेपी की बड़ी जीत

    शालीमार बाग से बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने 29595 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने आप के बंदना कुमारी को हराया है. 



  • Feb 08, 2025 12:51 IST

    Delhi Election Results 2025: दिल्ली कैंट से AAP के वीरेंद्र सिंह कादियान जीते

    दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के वीरेंद्र सिंह कादियान जीत चुके हैं. उन्होंने बीजेपी के भुवन तंवर को 2029 वोटों से हराया.



  • Feb 08, 2025 12:45 IST

    Delhi Election Results 2025: नई दिल्ली से केजरीवाल की बड़ी हार

    नई दिल्ली से अरविद केजरीवाल को बड़ी हार मिली है. बीजेपी के परवेश वर्मा (परवेश साहिब सिंह) ने आप अध्यक्ष को हराया.



  • Feb 08, 2025 12:38 IST

    Delhi Election Results 2025: पटपड़गंज से अवध ओझा हारे

    दिल्ली की पड़पड़गंज सीट पर आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को बड़ी हार मिली है. एएनआई को दिए बयान में आप उम्मीदवार ने अपनी हार स्वीकार की. उन्होंने कहा - ये मेरी अपनी व्यक्तिगत हार है.

     



  • Feb 08, 2025 12:12 IST

    Delhi Election Results 2025: नई दिल्ली से केजरीवाल और जंगपुरा से सिसोदिया पीछे

    दिल्ली की नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया पीछे हैं. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 10 राउंड की काउंटिंग के बाद नई दिल्ली से केजरीवाल बीजेपी के परवेश साहिब सिंह 1844 वोटों से पीछे और 8 राउंड की काउंटिंग के बाद सिसोदिया 636 वोटों से पीछे हैं.



  • Feb 08, 2025 12:08 IST

    Delhi Election Results 2025: दिल्ली के रुझानों के बीच आया स्वाति मालिवाल का रिएक्शन

    दिल्ली चुनाव के रुझानों में बीजेपी भारी बहुमत की ओर है. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी 46 और आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस बीच स्वातिमाल मालीवाल की रिएक्शन आया है. राज्यसभा सांसद ने अपने एक्स अकाउंट पर महाभारत से जुड़े तस्वीर साझा की है, जिसमें द्रौपदी हरण की झलक नजर आ रही है.



  • Feb 08, 2025 11:59 IST

    Delhi Election Results 2025: जंगपुरा सीट पर मनीष सिसोदिया आगे

    जंगपुरा सीट पर आप के मनीष सिसोदिया आगे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक 6 राउंड की काउंटिंग के बाद सिसोदिया को इस सीट पर 2438 वोटों की बढ़त हासिल है. 22742 वोटों के साथ मनीष सिसोदिया आगे हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 20304 वोट मिले हैं.



  • Feb 08, 2025 11:52 IST

    Delhi Election Results 2025: दिल्ली में बीजेपी 46 और AAP 24 सीटों पर आगे

    चुनाव आयोग ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के रुझान दे दिए हैं. इनमें फिलहाल बीजेपी 46 और आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर आगे हैं. कांग्रेस को एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है.



  • Feb 08, 2025 11:32 IST

    Delhi Election Results 2025: दिल्ली के रुझानों पर अन्ना ने क्या कहा?

    दिल्ली चुनाव के रुझानों पर अन्ना हजारे के बयान आया है. सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे ने कहा - मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि एक उम्मीदवार का आचरण, विचार शुद्ध होने चाहिए, जीवन बिना किसी आरोप के होना चाहिए, और त्याग की भावना होनी चाहिए. ये सभी गुण अगर उम्मीदवार में है तो मतदाताओं को विश्वास आता है. उन्हें भरोसा होता है ये उम्मीदवार हमारे लिए कुछ करेगा. अरविन्द केजरीवाल का बिना नाम लिये उन्होंने कहा - लेकिन उनका ध्यान शराब और उसकी दुकान, धन दौलत पर रहा.



  • Feb 08, 2025 11:29 IST

    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने की सभी के लिए मंगल कामना

    दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने की सभी लोगों के लिए मंगल कामना की. आज जया एकादशी के मौके पर प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर बीजेपी चीफ ने हनुमंत लाल की पूजन-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने ‘विकसित दिल्ली’ निर्माण में योगदान देने के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.



  • Feb 08, 2025 11:22 IST

    Delhi Election Results 2025: दिल्ली में होगा बीजेपी का मुख्यमंत्री, नाम पर केंद्रीय नेतृत्व करेगी फैसला: वीरेंद्र सचदेवा

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा लेकिन नाम पर निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 43 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 27 विधानसभा सीट पर आगे है.

    वीरेंद्र सचदेवा ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद संवाददाताओं से कहा कि अब तक के परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं लेकिन हम अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा करेंगे. सचदेवा के अनुसार, भाजपा उम्मीदवारों ने पूरी मेहनत से काम किया है तथा दिल्ली के मतदाताओं ने विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन मॉडल को चुना है. उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व इसलिए चुना क्योंकि वे विकास का एक मॉडल चाहते थे. भाजपा दिल्ली में ‘डबल इंजन सरकार’ बनाएगी.

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण की है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली को एक मजबूत और स्थिर सरकार मिले. ’’ सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्लीवासियों को प्रभावित करने वाले वास्तविक मुद्दों जैसे टूटी सड़कें, शराब नीति विवाद, गंदा पानी और भ्रष्टाचार पर चुनाव लड़ा है. केजरीवाल पर जवाबदेही से बचने का आरोप लगाते हुए सचदेवा ने कहा, ‘‘जब भी हमने उनसे इन मुद्दों पर सवाल किया, तो या तो वे चुप रहे या भाग गए. उन्होंने झूठे वादे करके चुनाव जीतने की कोशिश की. ’’ भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने उनके संघर्ष को समझा और बदलाव के लिए वोट दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली का दर्द वास्तविक है और लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को चुनकर इसे समाप्त करने के लिए वोट दिया है.



  • Feb 08, 2025 11:06 IST

    Delhi Election Results 2025: कौन कहां आगे और कौन पीछे?

    कालकाजी से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी, AAP की आतिशी से आगे चल रहे हैं.

    ओखला में बीजेपी के मनीष चौधरी, AAP के अमानतुल्लाह खान से आगे चल रहे हैं.

    मुस्तफाबाद में बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट, AAP के आदिल अहमद खान से आगे चल रहे हैं.

    तिमारपुर में AAP के सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू आगे चल रहे हैं.

    कोंडली में AAP के कुलदीप कुमार आगे चल रहे हैं.

    नांगलोई जाट में बीजेपी के मनोज कुमार शौकीन आगे हैं.

    शकूर बस्ती से बीजेपी के करनैल सिंह आगे चल रहे हैं.



  • Feb 08, 2025 10:58 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल पीछे, बीजेपी के परवेश वर्मा को 225 वोटों की बढ़त

    दिल्ली की नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल पीछे हैं जबिक बीजेपी के परवेश वर्मा को 225 वोटों की बढ़त मिली है. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 6 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के परवेश वर्मा को 12388 और केजरीवाल को 12163 वोट मिले हैं.



  • Feb 08, 2025 10:53 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: कालकाजी में पिछड़ीं आतिशी, बिधूड़ी ने कहा- AAP का हो जाएगा सफाया

    दिल्ली की कालकाजी सीट पर तीन राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी 1039 वोटों से आगे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बिधूड़ी को 12494 वोट मिले हैं जबकि मुख्यमंत्री आतिशी इस सीट पर पीछ हैं. आतिशी को 11455 वोट मिले हैं. कालकाजी सीट पर दिल्ली के सीएम को टक्कर दे रहे बिधूड़ी ने कहा आम आदमी पार्टी (आप) का दिल्ली से ‘सफाया’ हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘जनता भाजपा को निर्णायक जनादेश देगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली देश के बाकी हिस्सों की तरह प्रगति करेगी. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ‘आप’ का राष्ट्रीय राजधानी से सफाया हो जाएगा.’’

    उन्होंने कहा कि कालकाजी के मतदाताओं ने विकास को चुना है और वे भाजपा का साथ देंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे तो बिधूड़ी ने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं तीन बार विधायक और दो बार सांसद रह चुका हूं, हमारे लिए पद मायने नहीं रखते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां जनता की सेवा करने आया हूं. मैं ऐसी पार्टी से जुड़ा हूं जो जनता के लिए काम करती है.’’ दिल्ली की सभी 70 सीटों पर काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में भाजपा 40 और AAP 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.



  • Feb 08, 2025 10:34 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: रुझानों में बीजेपी 42 और AAP 28 सीटों पर आगे

    चुनाव आयोग ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के रुझान दे दिए हैं. इनमें फिलहाल बीजेपी 42 और आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर आगे हैं. कांग्रेस को एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है.



  • Feb 08, 2025 09:26 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: बीजेपी कहां कहां से आगे

    बवाना : रविंदर इंद्राज सिंह

    किराड़ी : बजरंग शुक्‍ला

    त्रिनगर : तिलक राम गुप्‍ता

    बल्‍लीमारन : कमाल बागरी

    मादीपुर : कैलाश गंगवाल

    द्वारका : प्रद्यूम्‍न सिंह राजपूत

    नजफगढ़ : नीलम पहलवान

    पालम : कुलदीप सोलंकी

    कस्‍तूरबा नगर : नीरज बसोया

    आरके पुरम : अनिल कुमार शर्मा

    छतरपुर : करतार सिंह‍ तंवर

    संगम विहार : चंदन कुमार चौधरी

    विश्‍वास नगर : ओम प्रकाया शर्मा

    शाहदरा : संजय गोयल

    करावल नगर : कपिल मिश्रा



  • Feb 08, 2025 09:08 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे

    दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. मीडिया रिपोर्टे के मुताबिक बीजेपी दिल्ली के चुनाव में 43 सीटों पर आगे है. जबकि आम आदमी पार्टी को 26 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी बुराड़ी सीट पर आगे चल रही है. 



  • Feb 08, 2025 08:42 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: दिल्ली की शहादरा और विश्वास नगर सीट पर बीजेपी आगे

    दिल्ली में शाहदरा सीट पर बीजेपी के संजय गोयल और विश्वास नगर सीट पर बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार विश्वास नगर सीट पर 1549 वोटों से और शाहदरा सीट पर 506 वोटों से आगे चल रहे हैं.



  • Feb 08, 2025 08:36 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: EVM वोटों की गिनती शुरू

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. शुरुआत में बैलट पेपर गिन गए. अब ईवीएम वोटों की गिनती की जा रही है. बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार खड़े हैं, जिसमें 603 पुरुष और 96 महिला कैंडिडेट हैं. इस बार दिल्ली चुनाव में 60.54 फीसदी वोट पड़े हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस बार करीब 1.56 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं.



  • Feb 08, 2025 08:01 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले बैलट पेपर वाले वोट गिने जा रहे हैं. साढ़े 8 बजे से ईवीएम वोटों की गिनती की जाएगी.

    दिल्ली की 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें 603 पुरुष और 96 महिला कैंडिडेट हैं. 



  • Feb 08, 2025 07:47 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: दिल्ली में क्या है बहुमत का आंकड़ा?

    दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं. यहां बहुमत आंकड़ा 36 है. यानी किसी भी पार्टी को दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कम से कम 36 सीटें जीतनी होती हैं.



  • Feb 08, 2025 07:41 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: चुनाव आयोग ने केजरीवाल के सवालों का दिया जवाब

    इलेक्शन कंडक्ट 1961 के नियम 49S का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारियों ने 5 फरवरी 2025 को मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मौजूद प्रत्येक पोलिंग एजेंट को फॉर्म 17C में दर्ज वोटों का विवरण दिया था.

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में हर मतदान केंद्र पर नियम का अक्षरशः और भावना के साथ पालन किया गया है. मतदाता मतदान का डेटा पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है और इसे ईसीआई वोटर टर्न आउट ऐप की मदद से एक्सेस किया जा सकता है. इच्छुक यूजर्स के लिए लिंक play.google.com/store/apps/det प्रदान किया गया है.



  • Feb 08, 2025 07:28 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: केजरीवाल का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने काउंटिंग से पहले चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने कई बार अनुरोध करने के बावजूद फॉर्म 17C और प्रत्येक विधानसभा में प्रति बूथ डाले गए वोटों की संख्या को अपलोड करने से इनकार कर दिया है.

    केजरीवाल ने शुक्रवार को बताया कि आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट transparentelections.in बनाई है. उन्होंने दावा किया कि इस वेबसाइट पर AAP ने हर विधानसभा के सभी फॉर्म 17सी अपलोड किए हैं. इस फॉर्म में प्रत्येक बूथ में डाले गए वोटों का पूरा विवरण है. दिन भर, हम प्रत्येक विधानसभा और प्रत्येक बूथ के डेटा को सारणीबद्ध रूप में प्रस्तुत करेंगे ताकि प्रत्येक मतदाता इस जानकारी तक पहुंच सके. यह कुछ ऐसा है जो चुनाव आयोग को पारदर्शिता के हित में करना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्य से वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं.



  • Feb 08, 2025 07:20 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: क्या केजरीवाल लगाएंगे चौका या बीजेपी की 27 साल बाद वापसी?

    दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल चौका लगा पाने में कामयाब हो पाएंगे या फिर 27 साल बीजेपी को वापसी होगी? इसका फैसला और वोटों की गिनती पूरी होने के बाद फैसला हो जाएगा. दिल्ली के कई एग्जिट पोल्स रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि AAP की स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है.



  • Feb 08, 2025 07:16 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: 2013 के दिल्ली चुनाव के नतीजे

    2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी (आप) पहली बार मैदान में उतरी थी और इस साल पार्टी ने 28 सीटें जीतीं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 32 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, लेकिन बहुमत से चार सीट कम रह गई थी. वहीं कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 8 सीटें मिलीं थी.

    चुनाव के बाद, AAP ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी. अरविंद केजरीवाल AAP के नेता बने और दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. हालांकि, यह सरकार सिर्फ 49 दिनों तक ही चल पाई थी और इसके बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.



  • Feb 08, 2025 07:14 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: 2015 के दिल्ली चुनाव के नतीजे

    2015 के दिल्ली चुनाव विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीतकर पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. वहीं बीजेपी इतिहास में सबसे कम सिर्फ तीन सीटों पर सिमट कर रह गई थी.



  • Feb 08, 2025 07:13 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनाव में किसें कितनी मिली थी सीटें

    2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिलीं थी, जबकि भाजपा ने सिर्फ 8 सीटों पर सिमट कर रह गई थी. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी कोई सीट हासिल नहीं कर सकी थी.



  • Feb 08, 2025 07:09 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: दिल्ली के रण में किसकी होगी जीत?

    दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. दिल्ली के एग्जिट पोल्स रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि AAP की स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है.



  • Feb 08, 2025 07:07 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: दिल्ली में कितने पड़े वोट?

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में लगभग 60.54% वोटिंग हुई. इस चुनाव में कुल 1,56,14,000 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे.



  • Feb 08, 2025 06:59 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी बहुमत

    दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. दिल्ली के कई एग्जिट पोल्स रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि AAP की स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है. हालांकि नतीजे आने के बाद ही तस्वीरें साफ हो सकेंगी की दिल्ली की जनता का फैसला क्या है?



  • Feb 08, 2025 06:55 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live : कब से शुरू होगी वोटों की गिनती?

    दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को कराए गए. इस चुनाव के लिए लगभग 1.56 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में इस साल 60.42 फीसदी वोट पड़े हैं. ईवीएम में उम्मीदवारों की किस्मत कैद है. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली चुनाव के वोटों की गिनती शनिवार 8 फरवरी को सुबह 8 बजे शुरू होगी.

    सबसे पहले बैलट पेपर गिने जाएंगे. इसके बाद ईवीएम वोटों की गिनती की जाएगी.



  • Feb 08, 2025 06:50 IST

    Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: आज आएगा दिल्ली की जनता का फैसला

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. दिल्ली के नतीजों, रुझानों, कौन आगे है और कौन पीछे, इन सब की ताजा जानकारी के लिए फाइनेंशियल एक्सप्रेस को फॉलो करें. हम आपको सीधे यहां चुनाव आयोग (ECI) के डेटा से लाइव अपडेट देते रहेंगे.



Arvind Kejriwal Aam Aadmi Party Assembly Elections Bjp Congress Delhi