/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/03/20ZfqowkrdGztRaNlznS.jpg)
फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान सटोरियों का अंदाज़ा भर हैं. दिल्ली की जनता का असली फैसला तो 8 फरवरी को ही आएगा. (Representative Image : Indian Express)
Delhi Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका हैं और अब सभी की निगाहें 8 फरवरी को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. उससे पहले तमाम एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल्स (Exit Polls) में भी लोगों की दिलचस्पी रहती है. लेकिन वोट डालने के बाद लोगों द्वारा जाहिर किए गए रुझान पर आधारित एग्जिट पोल से बिलकुल अलग, सट्टा बाजार को भी चुनावी नतीजों का अनुमान लगाने का दिलचस्प तरीका माना जाता है. खास तौर पर राजस्थान का फलौदी सट्टा बाजार तो चुनावी नतीजों का अनुमान लगाने के मामले में काफी मशहूर रहा है. फलौदी में हर बार की तरह इस बार भी चुनाव पर सट्टा लगाया जा रहा है, जिसमें आम तौर पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है.
फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान
फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. सट्टा बाजार के ताजा अनुमानों के मुताबिक, AAP को 38 से 40 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है, जबकि BJP को भी 29 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है. इस प्रकार दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला बराबरी का माना जा रहा है.
फलौदी सट्टा बाजार के अनुमानों में बदलाव
दिलचस्प बात यह है कि फलौदी सट्टा बाजार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े अपने अनुमानों में कई बार बदलाव किए हैं. पहले, AAP को 41 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन बाद में इसे घटाकर 34-36 सीटों तक सीमित कर दिया गया और फिर बढ़ाकर 38 से 40 कर दिया गया. इसी तरह, BJP की सीटों की संख्या भी पहले 25 से 35 बताई गईं और फिर घटाकर 29 से 31 कर दी गई.
अरविंद केजरीवाल की सीट पर सट्टा बाजार की नजर
सट्टा बाजार की नजर नई दिल्ली सीट पर भी है, जहां से AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. सट्टा बाजार के अनुमानों के अनुसार, केजरीवाल की जीत का भाव 120 से 150 पैसे के बीच है, जो पहले के 30-40 पैसे के मुकाबले काफी अधिक है. सट्टा बाजार में किसी का भाव ज्यादा होने को इस बात का संकेत माना जाता है कि उनकी जीत को लेकर सट्टा बाजार में संदेह बढ़ा है.
Also read : 12 लाख 10 हजार रुपये की आमदनी पर इनकम टैक्स का क्या है कैलकुलेशन
सट्टा बाजार में कांग्रेस को ज्यादा महत्व नहीं
सट्टा बाजार के अनुमानों में कांग्रेस पार्टी को ज्यादा महत्व नहीं दिया जा रहा है. उसे 3 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया जा रहा है. मुख्य मुकाबला AAP और BJP के बीच ही माना जा रहा है, जबकि कांग्रेस को सीमित सीटों पर ही सफलता मिलने की संभावना जताई गई है. फलौदी सट्टा बाजार के अनुमानों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP और BJP के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि, सट्टा बाजार के ये अनुमान महज सटोरियों का अंदाज़ा भर ही है. दिल्ली की जनता का असली फैसला तो 8 फरवरी को वास्तविक नतीजे आने पर ही साफ होगा.