scorecardresearch

Delhi Exit Poll Results : दिल्ली में 27 साल बाद होगी बीजेपी की वापसी? एग्जिट पोल में AAP को बड़ा झटका, कांग्रेस का सफाया

Delhi Exit Poll Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान खत्म होने के बाद आए कई एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक वापसी की संभावना जताई जा रही है.

Delhi Exit Poll Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान खत्म होने के बाद आए कई एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक वापसी की संभावना जताई जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Delhi Exit Poll Results 2025, BJP comeback in Delhi, Delhi Election Exit Poll, AAP vs BJP in Delhi, Exit Poll 2025 Delhi, BJP majority in Delhi, Delhi Assembly Elections 2025, BJP vs AAP seats Delhi, Congress performance in Delhi

Delhi Exit Poll Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में बीजेपी की ऐतिहासिक वापसी की संभावना जताई जा रही है. (Photo : PTI)

Delhi Exit Poll Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ऐतिहासिक वापसी की संभावना जताई जा रही है. अगर यह अनुमान सही साबित होते हैं, तो बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौट सकती है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक, बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को पिछले चुनावों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है.

क्या बता रहे हैं एग्जिट पोल्स के आंकड़े?

दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. इस बार के एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि AAP की स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है. विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल इस प्रकार हैं:

Advertisment
  • Chanakya Strategies: बीजेपी 39-44, AAP 25-28, कांग्रेस 2-3

  • Matrize: बीजेपी 35-40, AAP 32-37, कांग्रेस 0-1

  • P-Marq: बीजेपी 39-44, AAP 21-31, कांग्रेस 0-1

  • People’s Pulse: बीजेपी 51-60, AAP 10-18, कांग्रेस 0-1

  • People’s Insight: बीजेपी 40-44, AAP 25-28, कांग्रेस 0-1

  • Poll Diary: बीजेपी 42-50, AAP 18-25, कांग्रेस 0-2

  • JVC: बीजेपी 39-45, AAP 22-31, कांग्रेस 0-2

इन आंकड़ों से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में आ सकती है, जबकि AAP का प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में कमजोर हो सकता है.

एग्जिट पोल (Exit Poll)

बीजेपी (संभावित सीटें)

AAP (संभावित सीटें)

कांग्रेस (संभावित सीटें)

Chanakya Strategies

39-44

25-28

2-3

Matrize

35-40

32-37

0-1

P-Marq

39-44

21-31

0-1

People’s Pulse

51-60

10-18

0-1

People’s Insight

40-44

25-28

0-1

Poll Diary

42-50

18-25

0-2

JVC

39-45

22-31

0-2

Also read : Delhi Election 2025 : दिल्ली चुनाव पर क्या है फलोदी सट्टा बाजार की राय, BJP, AAP या कांग्रेस, किसकी सरकार बना रहे सटोरिये?

कितने भरोसेमंद हैं एग्जिट पोल्स के अनुमान?

दिल्ली चुनावों में एग्जिट पोल्स का इतिहास मिलाजुला रहा है. 2013 से लेकर 2020 तक के चुनावों में एग्जिट पोल्स कभी सटीक रहे, तो कभी उन्होंने असली नतीजों से काफी अलग तस्वीर पेश की.

2013 चुनाव: इस चुनाव में एग्जिट पोल्स ने त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की थी, लेकिन AAP को कम आंका था. वास्तविक नतीजों में AAP ने 28 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी 31 सीटों पर सिमट गई.

2015 चुनाव: एग्जिट पोल्स ने AAP को बहुमत मिलने की संभावना जताई थी, लेकिन उनके अनुमान से भी ज्यादा शानदार जीत मिली. AAP को 67 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी सिर्फ 3 सीटों पर सिमट गई.

2020 चुनाव: इस बार एग्जिट पोल्स ज्यादा सटीक साबित हुए. अधिकतर अनुमानों ने AAP को 54 से 68 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी, और पार्टी ने 62 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी.

इसका मतलब यह हुआ कि दिल्ली के एग्जिट पोल्स समय के साथ ज्यादा सटीक होते गए हैं, लेकिन अंतिम नतीजों से पहले इन अनुमानों को पूरी तरह सही मान लेना भी ठीक नहीं है.

Also read : Govt on ChatGPT, DeepSeek : चैटजीपीटी, डीपसीक जैसे AI मॉडल्स का न करें इस्तेमाल - सरकारी अफसरों को वित्त मंत्रालय का निर्देश

AAP और कांग्रेस पर क्या पड़ेगा असर?

एग्जिट पोल्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) को पिछली बार के मुकाबले झटका लग सकता है. जहां 2020 में AAP ने 62 सीटें जीती थीं, इस बार कई एग्जिट पोल्स में यह संख्या घटकर 18 से 37 के बीच रह सकती है. अगर यह नतीजे सही साबित होते हैं, तो यह AAP के लिए एक बड़ा झटका होगा. वहीं, कांग्रेस की स्थिति और भी खराब नजर आ रही है. अधिकतर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जिससे साफ है कि दिल्ली की राजनीति में उसकी स्थिति अब भी कमजोर बनी हुई है.

Also read : Tata Mutual Fund की 30 साल पुरानी स्कीम का धमाकेदार प्रदर्शन, 2000 की SIP से जुटे 2 करोड़ रुपये, 1 लाख का लंपसम बन गया 3.5 करोड़

बीजेपी की संभावित वापसी के मायने

अगर एग्जिट पोल्स के अनुमान सही साबित होते हैं और बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करती है, तो यह भारतीय राजनीति में एक बड़ा बदलाव होगा. 1998 से दिल्ली में कांग्रेस और फिर AAP का शासन रहा है. बीजेपी का जीतना न केवल राजधानी की राजनीति को बदल सकता है, बल्कि यह पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति पर भी असर डाल सकता है. बीजेपी की यह संभावित जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, केंद्र सरकार की नीतियों और बीजेपी की संगठनात्मक रणनीति की सफलता के रूप में देखी जाएगी. इसके अलावा, दिल्ली की जनता के रुझान में बदलाव और AAP सरकार की नीतियों से असंतोष भी इस बदलाव की एक वजह हो सकता है.

Also read : 12 लाख 10 हजार रुपये की आमदनी पर इनकम टैक्स का क्या है कैलकुलेशन

क्या एग्जिट पोल्स जैसे ही होंगे फाइनल नतीजे?

एग्जिट पोल्स भले ही बीजेपी को बढ़त दे रहे हैं, लेकिन असली नतीजे ही तय करेंगे कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी होगी. 2020 में भी एग्जिट पोल्स ने AAP की जीत का अनुमान लगाया था, लेकिन तब भी कुछ अनुमानों में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी, जो बाद में गलत साबित हुई.

इसलिए, यह देखना दिलचस्प होगा कि 2025 के विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल्स कितने सटीक साबित होते हैं और क्या दिल्ली की राजनीति में वाकई बीजेपी की वापसी होती है.

Assembly Elections Exit Poll Delhi