/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/08/2CKBTbZ0rlHkthfEkzAC.jpg)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता. Photograph: (PTI)
Mahila Samriddhi Yojana in Delhi: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली दिल्ली कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है. योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये वित्तीय मदद दी जाएगी. दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाना है. दिल्ली सरकार ने योजना के कार्यान्वयन के लिए 5,100 करोड़ का बजट निर्धारित किया है.
दिल्ली में महिला सशक्तीकरण का काम शुरू: जे पी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना के क्रियान्वयन के लिए 5,100 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये मिलेंगे. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने दिल्ली की महिलाओं को बधाई दी और कहा कि यह योजना तुरंत शुरू की जाएगी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस योजना के शुरू होने से अब दिल्ली में महिला सशक्तीकरण का काम शुरू हो गया है. इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
जेपी नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी सफलता में महिलाओं की भूमिका को स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘महिलाओं के समर्थन के बिना राष्ट्रीय राजधानी में जीत संभव नहीं होती.’’ पिछले महीने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा किया था, जो आम आदमी पार्टी (आप) की 2,100 रुपये की पेशकश से अधिक था. भाजपा की रणनीति सफल रही और उसने 70 में से 48 सीट जीतीं तथा 26 साल से अधिक के अंतराल के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की.
किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
विधानचुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की महिलाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी ने महिला समृद्धि योजना की घोषणा की थी. योजना के तहत 21 से 60 साल की महिलाओं को 2,500 रुपये मंथली वित्तीय सहायता दी जानी है. बताया जा रहा है कि जिन पारिवारों की सालाना आमदनी 3 लाख से कम होगी उन्हें योजना का लाभ मिलेगा.