scorecardresearch

IND vs NZ Champions Trophy final: चैंपियंस ट्राफी फाइनल में किसे मिलेगी जीत? क्या वरुण चक्रवर्ती फिर से न्यूजीलैेंड को करेंगे ढेर

ICC Champions Trophy 2025 final: दुबई में कल आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का आखिरी मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमें ग्रुप ए के आखिरी मैच में भिड़ी थी, जिसमें टीम इंडिया ने कीवी टीम को बुरी तरह से हराया था.

ICC Champions Trophy 2025 final: दुबई में कल आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का आखिरी मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमें ग्रुप ए के आखिरी मैच में भिड़ी थी, जिसमें टीम इंडिया ने कीवी टीम को बुरी तरह से हराया था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
IND vs NZ Match ICC Champions trophy final

IND vs NZ Final Match: आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मुकाबले में कल भारत और न्यूजीलैंड की टीम 24 साल बाद आमने-सामने होंगे. Photograph: (ICC)

IND vs NZ match prediction, Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का आखिरी मुकाबला कल दुबई में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडियादुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलने उतरेगी. टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में एक बार न्यूजीलैंड को बुरी तरह हरा चुकी है. हालांकि ग्रुप कप्तान मिचेल सैंटनर की टीम ने इसी बुधवार को ग्रुप बी की टॉपर सॉउथ अफ्रीका से सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंची है. ऐसे में कीवी टीम के हौंसले बुलंद हैं. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट से रोमांचक जीत के बाद भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. 

साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज कर फाइनल खेलने पहुंची न्यूजीलैंड की टीम को भारत के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला जरूर याद होगा. ग्रुप ए के आखिरी मैच के लिए रोहित ने अपनी प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया था. वरुण ने अपने वनडे करियर के तीसरे इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.

Advertisment

Also read : Mahila Samriddhi Scheme: महिला समृद्धि योजना आज हो सकती है लॉन्च! दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेंगे 2,500 रुपये? फुल डिटेल

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. वरुण ने अपनी गुगली में न्यूजीलैंड की पारी की शुरूआत करने आए ओपनर विल यंग, उसके बाद ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, कप्तान मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को फंसाया. जिससे भारत के 250 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए की कीवी टीम 27 गेंद पहले ही 205 रन पर ढेर हो गई. 2025 चैंपियंस ट्राफी में न्यूजीलैंड की ये पहली हार थी. वहीं भारतीय टीम अबतक अजेय है. आइए जानते हैं के मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.

चैंपियंस ट्राफी फाइनल के लिए संभावित प्लेइंग XI

टीम इंडिया

कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेट कीपर केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

न्यूजीलैंड

विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, टॉम लेथम, डैरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फ़िलिप्स, कप्तान मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, विलियम ओरूर्क

क्या वरुण फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ साबित होंगे ट्रम्प कार्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ कल दुबई में चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में वरुण चक्रवर्ती बरकरार रहते हैं तो यह उनके करियर का चौथा मैच होगा. इससे पहले टूर्नामेंट में खेले गए दो वनडे मैच में वरुण ने टीम को सफलता दिलाई है. अपने तीसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वरुण ने 49 रन देकर 2 विकेट झटके थे. टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. इसी साल 9 फरवरी को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने वनडे में डेब्यू किया था और इस मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट चटकाए थे. तीन वनडे मैच में वरुण 8 विकेट ले चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने पर फिर से वह कीवियों को फंसा सकते हैं.

कौन उठाएगा चैंपियंस ट्राफी?

पूरे टूर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बल्लेबाजी की अगुआई की है. वहीं मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी विपक्षी टीमों को रोकने में कामयाब रहे हैं.

न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन, डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र पर निर्भर करेगी, जो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मैट हेनरी, काइल जैमीसन और मिशेल सेंटनर की मौजूदगी वाली ब्लैक कैप्स की गेंदबाजी यूनिट को भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को चुनौती देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

Also read : Internship: 10वीं, 12वीं, ITI, पॉलिटेक्निक और बैचलर पास के लिए इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 5000 रु, आवेदन के लिए बचे हैं 5 दिन से कम वक्त

24 साल बाद चैंपियंस ट्राफी के लिए भिड़ेंगी दोनों टीमें

दोनों टीमें रविवार 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमें 24 साल बाद इस खिताबी भिड़ंत में आमने-सामनें होंगी. दोनों टीमों ने साल 2000 में, केन्या के नैरोबी में जिमखाना क्लब ग्राउंड पर आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी फाइनल खेला था. तब न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 4 विकेट से हराकर आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी पर कब्जा किया था. आईसीसी इवेंट में सालों पहले कीवियों की यह पहली जीत थी. कल फिर एक बार दोनों टीमें चैंपियंस ट्राफी के लिए भिड़ती नजर आएंगी.

Team India New Zealand Indian Cricket Team Champions Trophy 2025 Rohit Sharma