/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/08/hUQ7lu0CtI9RoB6mWc27.jpg)
International Women's Day 2025: महिलाओं को अपनी जरूरतों के हिसाब से सही क्रेडिट कार्ड चुनना जरूरी है. आइए देखें कि भारत में महिलाओं के लिए कौन से क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छे हैं. (Freepik)
Best credit cards for women in India: महिलाओं के लिए क्रेडिट कार्ड न सिर्फ पेमेंट का आसान विकल्प है, बल्कि यह उनके लिए क्रेडिट बेहतर बनाने, खर्चों को मैनेज करने और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने में भी मदद कर सकता है. कुछ कार्ड यूजर को कैशबैक देते हैं. कई कार्ड्स ट्रैवेल रिवार्ड्स, शापिंग डिस्काउंट जैसे तमाम ऑफर के साथ आते हैं.
महिलाओं को अपनी जरूरतों और लाइफस्टाइल के हिसाब से सही क्रेडिट कार्ड चुनना चाहिए. अगर आपको शॉपिंग करना पसंद है, तो ऐसे कार्ड चुनें जो चीजों की खरीदरी पर कैशबैक दिलाए. बार-बार उड़ान भरने वाली महिलाएं ऐसे कार्ड का चयन कर सकती हैं जहां उन्हें फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस या एयर माइल्स मिल सके. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर आधी आबादी के लिए भारत में कौन से क्रेडिट कार्ड सबसे बेस्ट उपलब्ध हैं, आइए एक नजर डालते हैं.
महिलाओं के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, चेक करें लिस्ट
BOBCARD Tiara Credit Card
ज्वॉइनिंग और एन्युअल चार्ज - 2,499 रुपये
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक कार्ड जारी होने के पहले 60 दिनों के भीतर 25000 रुपये खर्च करके ज्वाइनिंग चार्ज वापिस पा सकते हैं. हर साल 2.50 लाख रुपये के खर्च पर एन्युअल चार्ज भी माफ हो सकता है.
कार्ड को डाइनिंग, ट्रैवल और इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल करने पर हर 100 रुपये के खर्च पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. इसे चुनिंदा कैटेगरी के खर्चों के लिए करने पर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट, जो हर बिलिंग साइकल में अधिततम 5,000 पॉइंट हासिल किए जा सकेंगे.
इस कार्ड के साथ यूजर को डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में अनलिमिडेट बार फ्री एंट्री, कॉम्प्लीमेंट्री वीमेंस हेल्थ पैकेज, और Myntra, Nykaa, Flipkart, Lakmé Salon जैसे प्लेटफार्म के इस्तेमाल पर स्पेशल डिस्काउंट मिलती है.
कार्ड के इस्तेमाल से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर 1% सरचार्ज माफ हो जाएगा.
इसके अलावा कार्ड के साथ आसान ईएमआई विकल्प और धोखाधड़ी वाले लेनदेन पर जीरो लायबिलिटी (zero liability) जैसे बेनिफिट शामिल हैं.
Divaā Credit Card (Union Bank of India)
ज्वॉइनिंग फीस - 0
एन्युअल चार्ज - 499 रुपये प्लस लागू जीएसटी
यूनियन बैंक की आधाकारिक वेबसाइट के मुकाबहिक पहले साल के लिए एन्युअल चार्ज माफ होगा. उसके बाद पिछले साल यानी प्रीवियस ईयर में खर्च 30,000 से अधिक होने पर ही ये चार्ज नहीं लिया जाएगा.
हर 100 रुपये के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. (प्रति पॉइंट 0.25 रुपये पर रिडीम करने योग्य) और इसमें हर साल डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 8 बार फ्री एंट्री और इंटरनेशनल लाउंज में 2 बार फ्री एंट्री की सुविधा शामिल है.
अतिरिक्त लाभों में 10 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज, Nykaa, Myntra, Flipkart के विशेष वाउचर्स, Swiggy One पर मुफ्त डिलीवरी, BookMyShow पर छूट (हर तिमाही 250 रुपये की छूट), और निर्बाध भुगतान के लिए UPI लिंकिंग शामिल हैं.
IDFC FIRST WOW! Credit Card
इस एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड पर कोई ज्वॉइनिंग या एन्युअल चार्ज नहीं है
बिना इनकम प्रूफ या क्रेडिट हिस्ट्री के भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
हर 150 रुपये के खर्च पर 4 रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलेंगे और इस रिवार्ज की एक्सपायरी नहीं होगी.
कार्ड के इस्तेमाल से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर 1% सर्रचार्ज नहीं देना होगा (200 रुपये प्रति माह तक), 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज, 25,000 रुपये का खोए हुए कार्ड का लायबिलिटी कवर और फ्री में रोडसाइड असिस्टेंस मिलेंगे.
IDFC FIRST Wealth Credit Card
इस प्रीमियम कार्ड में आजीवन रिवॉर्ड पॉइंट की वैधता के साथ कोई जॉइनिंग और वार्षिक शुल्क नहीं है. कार्डधारक 20,000 रुपये से अधिक खर्च करने पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट और अन्य लेनदेन पर 150 रुपये खर्च करने पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट कमाते हैं. इसमें प्रति तिमाही 2 कॉम्प्लीमेंट्री डोमेस्टिक और 2 इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस के साथ-साथ प्रति तिमाही डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर 2 कॉम्प्लीमेंट्री स्पा विजिट शामिल हैं. अन्य लाभों में 10 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर, 1 करोड़ रुपये का एयर एक्सीडेंट कवर, कॉम्प्लीमेंट्री गोल्फ राउंड और लेसन, और रोडसाइड असिस्टेंस शामिल हैं.
Cashback SBI Card
ज्वॉइनिंग फीस - 0
एन्युअल चार्ज - 999 रुपये ( साल में 2 लाख से अधिक खर्च पर यह चार्ज माफ)
कार्ड के इस्तेमाल से ऑनलाइन शापिंग पर 5% कैशबैक और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन पर 1% कैशबैक मिलेंगे.
कार्ड के जरिए पेट्रोल-डीजल पर 500 से 3,000 रुपये खर्च करने पर 1% सरचार्ज माफ हो जाएगा.
SBI Simply CLICK Credit Card
एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड के लिए ज्वॉइनिंग और एन्युअल चार्ज 499 रुपये है.
साल में 1 लाख से अधिक खर्च पर एन्युअल चार्ज माफ हो जाएगा.
यहकार्ड ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है,
Apollo24x7, BookMyShow, Cleartrip, Swiggy जैसे पार्टनर प्लेटफार्म से हर 100 रुपये के खर्च पर 10 रिवार्ड प्वॉइंट, अन्य तरह की ऑनलाइन शॉपिंग पर 5, और दूसरे खर्चो पर 1 रिवार्ड प्वॉइंट मिलेंगे.
अतिरिक्त लाभों में - ज्वाइनिंग पर 500 रुपये का अमेज़न गिफ्ट कार्ड, सालाना ऑनलाइन खर्च 1 लाख रुपये पर 2,000 रुपये का ई-वाउचर, सालाना ऑनलाइन खर्च 2 लाख रुपये पर 2,000 रुपये का ई-वाउचर शामिल हैं.
RBL Shoprite Credit Card
ज्वॉइनिंग और एन्युअल चार्ज - 500 रुपये (सालाना 1.5 लाख रुपये के खर्च पर एन्युअल चार्ज माफ)
एंटरटेनमेंट और शॉपिंग के लिए उपयुक्त
घऱ में इस्तेमाल होने वाली चीजों के लिए हर 100 रुपये के खर्च पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स
अन्य खर्चों पर 100 रुपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट
BookMyShow से मूवी टिकट खरीदने पर पर 10% की छूट
2,000 वेलकम रिवॉर्ड पॉइंट्स
Flipkart Axis Bank Credit Card
ज्वॉइनिंग चार्ज - 500 रुपये
एन्युअल चार्ज - 500 रुपये (सालाना 3.5 लाख रुपये के खर्च पर एन्युअल चार्ज माफ)
कैशबैक और शॉपिंग के लिए डिजाइन किया गया
फ्लिपकार्ट और क्लियरट्रिप पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक
600 रुपये के बराबर वेकलम बेनिफिट
डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में हर साल 4 बार फ्री एंट्री
कार्ड के जरिए पेट्रोल-डीजल खरीदने पर 1% सरचार्ज माफ
American Express SmartEarn Credit Card
ज्वॉइनिंग चार्ज - 495 रुपये
एन्युअल चार्ज - 495 रुपये (सालाना 40,000 रुपये के खर्च पर एन्युअल चार्ज माफ)
Nykaa, Zomato, Ajio, BookMyShow, Uber जैसे प्लेटफार्म पर कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 गुना रिवॉर्ड प्वॉइंट्स
अमेज़न पर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स
अन्य श्रेणियों में 50 रुपये के खर्च पर 1 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स
पहले 90 दिनों में 10,000 रुपये खर्च करने पर 500 रुपये का कैशबैक
1.2 लाख, 1.8 लाख, और 2.4 लाख रुपये के खर्च लक्ष्यों को पूरा करने पर 500 रुपये के माइलस्टोन वाउचर
(डिसक्लेमर : क्रेडिट कार्ड से जुड़ी ये लिस्ट और बेनिफिट की जानकारी बैंकबाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है, जो पाठकों की जानकारी के लिए है. उपरोक्त लिस्ट में से कोई क्रेडिट कार्ड को चुनने से पहले उसे जारी करने वाले बैंक या कंपनी से फीचर और उसके साथ मिलने वाले बेनिफिट की पुष्टि करने की सलाह दी जाती है.)
(Credit : Sanjeev Sinha)