/financial-express-hindi/media/media_files/P8gmE10JD6ZMRxOfZTFB.jpg)
Delhi CM Kejriwal skips third ED summons: बुधवार को नई दिल्ली में राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि के पास बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाकर्मी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुधवार को ही पेश होने का नोटिस भेजा है. (PTI Photo)
Delhi CM Kejriwal skips third ED summons: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से जारी तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए. उन्होंने केंद्र सरकार की जांच एजेंसी को भेजे लिखित जवाब में ईडी के नोटिस को अवैध बताते हुए पेश होने से इनकार कर दिया है. केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले में तीसरी बार समन भेजा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि केजरीवाल जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ईडी ने समन उन्हें गिरफ्तार करने के इरादे से भेजा है.
चुनाव से ठीक पहले क्यों भेजा नोटिस : AAP
आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन के पीछे बीजेपी और केंद्र सरकार की साजिश होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘यह नोटिस चुनाव से ठीक पहले क्यों भेजा गया है?” आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के इरादे से उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है. पार्टी ने दावा किया कि दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी से जुड़ा केस पूरी पूरी तरह से राजनीतिक मामला है और इस मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज नहीं तो कल निर्दोष साबित होंगे.
Also read : प्रभास की सालार ने रजनीकांत की जेलर को पछाड़ा, दुनियाभर में कमाए 627 करोड़
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्डरिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संयोजक भी हैं. इससे पहले ईडी ने उन्हें 2 नवंबर और 21 दिसंबर को भी पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन उस वक्त भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे.
झारखंड, राजस्थान में ED के छापे
इस बीच, ईडी ने झारखंड और राजस्थान में 10 से ज्यादा जगहों पर अवैध खनन के मामले में छापेमारी की है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और हजारीबाग के डीएसपी राजेंद्र दुबे के घरों पर भी तलाशी ली है. इसके अलावा ईडी ने साहिबगंज के जिला कलेक्टर के झारखंड और राजस्थान के घरों पर भी छापेमारी की है. सूत्रों ने बताया कि ईडी के अफसर PMLA के प्रावधानों के तहत करीब एक दर्जन जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि साहिबगंज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, पूर्व विधायक पप्पू यादव, जेल विभाग के कुछ अधिकारियों और एक पुलिस कांस्टेबल के परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं.