/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/21/qUL7dJJ6y0jA6w2p9ZU5.jpg)
नई सरकार में दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कई विभाग अपने पास रखे हैं, जबकि केजरीवाल ऐसा नहीं करते थे. Photograph: (X/@NarendraModi)
Delhi Ministers List and Their Portfolios: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विभागों का बटवारा कर दिया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता वित्त, राजस्व, सर्विसेज, महिला एवं बाल कल्याण, प्रशासनिक सुधार समेत 10 विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगी. नई सरकार में दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कई विभाग अपने पास रखे हैं, जबकि केजरीवाल ऐसा नहीं करते थे.
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के सरंक्षक व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त देने वाले प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग (PWD) और जल विभाग, दो महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं. इसके अलावा उनके पास विधायी मामले, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव की जिम्मेदारी है.
शिक्षा और बिजली जैसे प्रमुख विभाग, जो आम आदमी पार्टी की राजनीति और नीतियों का केंद्र थे, आशिष सूद को दिए गए हैं. वह गृह विभाग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.
विकासपुरी के विधायक पंकज कुमार सिंह को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और परिवहन विभाग आवंटित किए गए हैं. कैबिनेट में एकमात्र दलित चेहरा रविंदर इंद्रजीत सिंह को सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सहकारी समितियों और चुनाव विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सूत्रों ने कहा कि वह उन योजनाओं पर ध्यान देंगे जो आम आदमी पार्टी द्वारा दलित छात्रों के लिए शुरू की गई थीं लेकिन या तो शुरू नहीं हुईं या गैर-कार्यात्मक थीं ताकि उनकी जरूरत का आकलन किया जा सके.
कैबिनेट में सिख चेहरा मंजींदर सिंह सिरसा को वन एवं पर्यावरण और उद्योग विभाग दिए गए हैं. कैबिनेट में एकमात्र दूसरी बार मंत्री कपिल मिश्रा फिर से कला एवं संस्कृति, भाषा और पर्यटन विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे, साथ ही कानून एवं न्याय, श्रम और रोजगार जैसे प्रमुख विभागों का भी नेतृत्व करेंगे.
दिल्ली सरकार में शामिल मंत्रियों और उनके विभागों की लिस्ट
वित्त, राजस्व, सर्विसेज, महिला एवं बाल कल्याण, प्रशासनिक सुधार, सतर्कता विभाग - मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
लोक निर्माण विभाग, विधायी मामले, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव - उपमुख्यमंत्री परवेश वर्मा
कानून एवं न्याय, श्रम विभाग - कपिल मिश्रा
वन एवं पर्यावरण विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग - मनजिंदर सिंह सिरसा
बिजली, शिक्षा और शहरी विकास विभाग और गृह विभाग - आशीष सूद
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी - पंकज कुमार सिंह
सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, को-ऑपरेटिव सोसाइटी एंड इलेक्शन - रविंदर इंद्रजीत सिंह
वित्त, राजस्व के अलावा सतर्कता विभाग की भी जिम्मेदारी सीएम रेखा गुप्ता के पास है. इस विभाग ने पिछले 5 सालों में कई जांचें आम आदमी पार्टी के मंत्रियों के खिलाफ खोली हैं. पिछले 10 सालों में दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए बीजेपी ने एक विशेष जांच दल (SIT) बनाने का वादा किया है.