scorecardresearch

जेल में अरविंद केजरीवाल ने की इन चीजों की मांग? 15 अप्रैल तक है न्यायिक हिरासत

केजरीवाल के वकील ने जेल में उनके लिए ज़रूरी दवाएं और तीन किताबें- रामायण, महाभारत और पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखित हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड (How Prime Ministers Decide) की मांग की.

केजरीवाल के वकील ने जेल में उनके लिए ज़रूरी दवाएं और तीन किताबें- रामायण, महाभारत और पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखित हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड (How Prime Ministers Decide) की मांग की.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ED, EXCISE POLICY, ED custody, AAP, AAP Goa chief, Delhi excise policy Case, money laundering case, PMLA case, Amit Palekar, Aam Aadmi Party, Delhi Chief Minister, Arvind Kejriwal, ईडी, आबकारी नीति, ईडी समन, आप, आप गोवा प्रमुख, दिल्ली आबकारी नीति, मनी लॉन्ड्रिंग केस, पीएमएलए, अमित पालेकर, आम आदमी पार्टी, दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल,

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं. (PTI Photo)

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy Case) में सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इडी की कस्टडी समाप्त होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख केजरीवाल को अदालत में स्पेशल जज कावेरी बावेजा के सामने पेश किया गया. अदालत में इडी ने केजरीवाल को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पूछताछ के दौरान ‘बिल्कुल सहयोग' नहीं किया. इसके बाद जज ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

जेल में केजरीवाल ने की इन चीजों की मांग

अदालत के इस फैसले को बाद अटकलें लगाई जा रहा हैं कि केजरीवाल तिहाड़ जेल जाएंगे और वह वहां जेल नंबर में 5 में रहेंगे. उनकी न्यायिक हिरासत 15 अप्रैल तक है. जेल भेजने से पहले कोर्ट ने दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल से मिलने की इजाज़त दी. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद किताब सहित ये तमाम जरूरी चीजें मुहैया कराने को लेकर अरविंद केजरीवाल की तरफ से अदालत में अर्जी लगाई गई थी. जेल में दिल्ली के सीएम ने किन-किन चीजों की मांग की है यहां पूरी लिस्ट देखिए.

जरूरी दवाएं 

Advertisment

तीन किताबें- रामायण, महाभारत और पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखित हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड (How Prime Ministers Decide)

बीमारी के मद्देनजर जेल के अंदर स्पेशल डाइट.

मेज और कुर्सी

साथ ही केजरीवाल ने जो धार्मिक लॉकेट पहन रखा है, उसे भी अपने साथ जेल ले जाने की कोर्ट से मंजूरी मांगी है.

अर्जी में कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने की इजाजत भी मांगी है.

Also Read : Excise Policy Case: तिहाड़ जाएंगे अरविंद केजरीवाल, कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार

अदालत में एंट्री करने से पहले पत्रकारों से अपनी गिरफ्तारी का संदर्भ देते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कुछ भी कर रहे हैं, वह देश के लिए अच्छा नहीं है. अदालत में दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल के अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज मौजूद थे. 21 मार्च को ईडी ने मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. अगले दिन विशेष न्यायाधीश बवेजा ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद अदालत ने ईडी की उस याचिका को स्वीकार कर लिया था, जिसमें उनकी रिमांड को 4 दिन बढ़ाकर 1 अप्रैल तक करने का अनुरोध किया गया था.

Also Read : लोकसभा चुनाव खत्म होने तक कांग्रेस से 3500 करोड़ वसूलने के लिए कार्रवाई नहीं, आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को दिलाया भरोसा

केजरीवाल पर ये हैं आरोप

अपने रिमांड आवेदन में जांच एजेंसी ने ‘आप’ नेता पर “दिल्ली शराब घोटाले की पूरी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है जिसमें नीति बनाना, लागू करना, फायदा पहुंचाना, रिश्वत लेना और अपराध से अर्जित पैसे का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में करना शामिल है. बता दें कि सोमवार को ईडी ने अदालत में कहा कि है केजरीवाल का आचरण असहयोगात्मक रहा है और वह गोलमोल जवाब दे रहे हैं. जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. भविष्य में हमें हिरासत की आवश्यकता पड़ सकती है. केजरीवाल ने डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिए हैं. इसके बाद न्यायाधीश ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. 

Arvind Kejriwal