scorecardresearch

Delhi Election 2025: वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे करें सर्च? स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

Online Voter List Search, How to Check Your Name in the Voter List Online: 10 डिजिट वाले अल्फान्युमेरिक EPIC नंबर के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Online Voter List Search, How to Check Your Name in the Voter List Online: 10 डिजिट वाले अल्फान्युमेरिक EPIC नंबर के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Voter name search

Delhi Assembly Polls 2025: वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने का पूरा प्रासेस यहां देखें. (Representational Image/Reuters)

How to Check Your Name in the Voter List Online:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में मतदाताओं को यह चेक कर लेना चाहिए कि उनका नाम वोटर लिस्ट में पंजीकृत है या नहीं. वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना इस लिए जरूरी है कि आप आगामी चुनावों में भाग ले सकेंगे या नहीं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की बदौलत, यह प्रक्रिया का काफी आसान है.

दिल्लीविधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है. 8 फरवरी को वोटों की काउंटिंग होनी है और इसी दिन सभी सीटों के नतीजे भी आने की उम्मीद है. इस गाइड में, हम आपको ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचने के सरल स्टेप्स के बारे में बताएंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि समय आने पर आप मतदान करने के लिए तैयार हैं.

Advertisment

Also read : Coca Cola: कोका-कोला ने इन देशों से वापस मंगाए अपने प्रोडक्ट्स, Coke, Sprite, Fanta और Minute में मिले हानिकारक केमिकल

वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम?

EPIC ( इलेक्शन फोटो आइडेंटिटी कार्ड) नंबर वोटर आईडी कार्ड का एक ज़रूरी हिस्सा है. यह हर वोटर को दिया जाने वाला एक अनूठा अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है, जो चुनाव के दौरान वोटर की पहचान की पुष्टि और प्रमाणीकरण के लिए बहुत ज़रूरी है. इस नंबर का इस्तेमाल चुनाव अधिकारी मतदाता के विवरण को सत्यापित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए करते हैं कि वोटर आईडी वैध है, ताकि धोखाधड़ी को रोका जा सके और सुचारू चुनाव सुनिश्चित हो सके.

ये हैं स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले भारत के चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in या दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के पोर्टल पर जाएं. ये वेबसाइटें आसान नेविगेशन और विभिन्न मतदाता सेवाओं तक पहुंच प्रदान करती हैं.

वोटर इनफार्मेंशन सेक्शन पर जाएं

होमपेज पर जाकर, “वोटर इनफार्मेंशन” या “वोटर सर्विसेज” सेक्शन खोजें. वोटर डिटेल और अन्य चुनाव-संबंधी सेवाओं की जांच करने के लिए विकल्पों तक पहुंचने के लिए इस पर क्लिक करें.

अब सर्च मेथड को चुनें

अपने वोटर डिटेल को खोजने के दो मुख्य तरीके हैं. पहला है, EPIC नंबर. अगर आपके पास अपना EPIC नंबर है, तो आप उसे सीधे सर्च फील्ड में डाल सकते हैं. 

यदि आपके पास कार्ड नहीं है, तो आप इन चरणों का पालन करके अपना EPIC नंबर पा सकते हैं:

नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं.

अपना नाम, जन्मतिथि, पिता या पति का नाम, लिंग और राज्य जैसे डिटेल भरें.

अब सर्च बटन पर क्लिक करें और आपका EPIC नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा.

अन्य तरीका नाम से खोजना है. अगर आपके पास EPIC नंबर नहीं है, तो नाम से खोजने का विकल्प चुनें. खोज को और अधिक सटीक बनाने के लिए आपको अपने राज्य, जिले और विधानसभा क्षेत्र जैसे अतिरिक्त विवरण प्रदान करने होंगे.

आवश्यक जानकारी दर्ज करें

सभी ज़रूरी विवरण सावधानी से भरें. अगर आप नाम से खोज रहे हैं, तो अपना पहला और अंतिम नाम दोनों सही-सही भरें. खोज को सुचारू रूप से चलाने के लिए किसी भी त्रुटि के लिए अपनी जानकारी को दोबारा जांचें.

सबमिट पर क्लिक करें

विवरण भरने के बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें. सिस्टम आपके अनुरोध को संसाधित करेगा और खोज परिणाम दिखाएगा.

अपना मतदाता विवरण देखें

एक बार जब आपकी जानकारी सत्यापित हो जाती है, तो आपकी मतदाता पंजीकरण जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी. इसमें आपका नाम, EPIC नंबर, मतदान केंद्र और अन्य प्रासंगिक विवरण शामिल होंगे. यदि आपका नाम सूची में है, तो आप आगामी चुनावों में मतदान करने के पात्र हैं.

अपनी मतदाता जानकारी डाउनलोड या प्रिंट करें

आप चुनाव के दिन आसानी से प्राप्त करने के लिए अपनी मतदाता जानकारी डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.

Also read : Budget 2025 : क्या इस बजट में होगा पुरानी टैक्स रिजीम को बंद करने का एलान? ऐसे अनुमानों में कितना है दम

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपके वोटर डिटेल में कोई त्रुटि है या आपको पंजीकरण करने की आवश्यकता है, तो पोर्टल आपको अपनी जानकारी अपडेट करने या पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करने की सुविधा भी देता है. यदि आपको खोज के दौरान कोई समस्या आती है, तो चुनाव आयोग आपकी सहायता के लिए एक हेल्पलाइन प्रदान करता है.

Assembly Elections Delhi