scorecardresearch

केजरीवाल ने ईडी की रिमांड के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का किया रूख, क्या होली पर मिलेगी राहत?

दिल्ली शराब नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल की याचिका में उनकी गिरफ्तारी और हिरासत को अवैध बताया गया, हिरासत से तुरंत रिहाई का अनुरोध किया गया.

दिल्ली शराब नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल की याचिका में उनकी गिरफ्तारी और हिरासत को अवैध बताया गया, हिरासत से तुरंत रिहाई का अनुरोध किया गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Arvind Kejriwal, Delhi Chief Minister, ED custody, Delhi Court, liquor scam, AAP, ED claims Arvind Kejriwal is kingpin, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री, ईडी, दिल्ली कोर्ट, शराब घोटाला, आप, आम आदमी पार्टी, ईडी ने अरविंद केजरीवाल को किंगपिन बताया

सूत्र का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया, हो सके तो रविवार को ही सुनवाई का अनुरोध किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया. सूत्रों के हवाले समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा ने शनिवार की शाम को यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट में दायर अरविंद केजरीवाल की याचिका में उनकी गिरफ्तारी और हिरासत को अवैध बताया गया, हिरासत से तुरंत रिहाई का अनुरोध किया गया. इससे पहले जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को आप प्रमुख केजरीवाल को 6 दिनों के लिए यानी 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया था.

सूत्र का ये भी कहना है कि अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में अरविंद केजरीवाल ने जल्द सुनवाई की गुहार लगाई है. गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर रविवार को सुनवाई का अनुरोध किया गया है. ऐसे में जल्द सुनवाई होने की उम्मीद है. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि सरकार जेल से नहीं चल सकती. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल की जगह कोई नहीं ले सकता है.

Advertisment

Also Read : Hybrid Cars: मारुति ग्रैंड विटारा से लेकर महिंद्रा बोलेरो नियो तक, ये हैं शानदार हाइब्रिड कारों की लिस्ट

कोई भी जेल उन्हें अंदर नहीं रख सकती है: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता ने शनिवार को पहली बार एक संदेश पढ़ा. पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी जिंदगी का प्रत्येक क्षण देश की सेवा के लिए समर्पित रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से दिए एक संदेश में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी जेल उन्हें अंदर नहीं रख सकती है और वह जल्द ही लौटेंगे. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि वह कोई भी वादा पूरा करने में असफल रहे हों. उन्होंने महिलाओं को उस योजना के क्रियान्वयन का भी आश्वासन दिया जिसके तहत योग्य लाभार्थियों को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे.

Also Read : Kejriwal Arrest Update: केजरीवाल को कोर्ट ने 6 दिन के लिए ईडी की कस्टडी में भेजा, 28 मार्च हो होगी अगली सुनवाई

अंदर रहूं या बाहर रहूं, मेरा जीवर देश की सेवा को समर्पित: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अब रद्द की जा चुकी शराब नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद 28 मार्च तक जांच एजेंसी की कस्टडी में हैं. केजरीवाल ने कहा कि अंदर रहूं या बाहर रहूं, मेरी जिंदगी का हर क्षण देश की सेवा को समर्पित है. मेरे खून का एक-एक कतरा देश को समर्पित है. उन्होंने कहा कि उनका जन्म संघर्षों के लिए हुआ है और वह भविष्य में भी बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार हैं. केजरीवाल ने यह भी कहा कि भारत को दुनिया का सबसे मजबूत और महान देश बनाना है. उन्होंने कहा कि कुछ आंतरिक और बाहरी ताकतें देश को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं और इनसे लड़ने की जरूरत है. ‘आप’ नेता ने महिलाओं से मंदिरों में जाने और उनके लिए आशीर्वाद मांगने की भी अपील की.

Arvind Kejriwal