/financial-express-hindi/media/media_files/HRNsv3gAhyvSepyKFE5i.png)
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए जाते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (Photo : ANI)
Arvind Kejriwal Arrest Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार होली ईडी की कस्टडी में मनाएंगे. दिल्ली की एक अदालत (राउज एवेन्यू कोर्ट) ने शराब नीति मामले में सीएम केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड में भेज दिया है. अब ईडी उनको गुरूवार 28 मार्च 2024 को दोपहर दो बजे कोर्ट में पेश करेगी. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को केजरीवाल के खिलाफ तथ्य रखते हुए ईडी ने कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री होने का लाभ उठाते हुए धन शोधन में अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का सहयोग किया. AAP अपराध से अर्जित आय की प्रमुख लाभार्थी है. ईडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जानबूझकर 9 समन की अवज्ञा की.
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate - ED) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार की रात गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करके 10 दिन की रिमांड मांगी है, जिस पर जांच एजेंसी और बचाव पक्ष, दोनों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट में पेशी से पहले केजरीवाल ने कहा, "मैं जेल में रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश की सेवा के लिए ही समर्पित है." इस बीच, विपक्षी दलों ने शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव आयोग जाकर केजरीवाल की गिरफ्तारी को आम चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला बताया और विपक्षी दलों को लेवल प्लेइंग फील्ड मुहैया कराने के लिए इस मामले में दखल देने की मांग की है. हालांकि चुनाव आयोग ने अब तक इस मामले में कोई दखल नहीं दिया है.
केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली
इससे कुछ घंटे पहले केजरीवाल के वकीलों ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली थी. हालांकि तब तक सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को ही सुनवाई के लिए तैयार भी हो गया था. सीजेआई ने सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर यह भी कह दिया था कि तीन सदस्यों की बेंच केजरीवाल की याचिका की सुनवाई करेगी. लेकिन उसके थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ के सामने मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई की याचिका वापस लेने की अनुमति चाहते हैं, क्योंकि याचिकाकर्ता निचली अदालत में ईडी की हिरासत संबंधी अर्जी की सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखेंगे और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में फिर से एक याचिका दायर करेंगे. इससे पहले शुक्रवार की सुबह केजरीवाल की ओर से पहले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने इस मामले का विशेष उल्लेख करते हुए जल्द सुनवाई का अनुरोध किया गया था. सिंघवी ने कहा था कि उन्हें ‘महत्वपूर्ण और अर्जेंट’ मामले का जिक्र करना है. सिंघवी ने कोर्ट से कहा था कि ‘‘मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि अगर यह प्रक्रिया जारी रही, तो आम चुनाव में पहला वोट डाले जाने से पहले कई वरिष्ठ नेता सलाखों के पीछे होंगे.’’
गुरुवार रात को गिरफ्तार हुए केजरीवाल
ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस के सिलसिले में गुरुवार की रात उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार करने के बाद रात भर ईडी के लॉक-अप में रखा. इसके बाद शुक्रवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करके 10 दिन की कस्टडी मांगी. ईडी की तरफ से पेश वकील एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल कथित आबकारी घोटाले के 'किंगपिन' हैं और इस घोटाले से मिले धन का इस्तेमाल 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव में किया गया था. आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मुख्यमंत्री को पद पर रहते हुए गिरफ्तार किया गया है. केजरीवाल गिरफ्तारी के बावजूद अब भी दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मुखिया बने हुए हैं.
केजरीवाल के बचाव में उतरा विपक्ष
इंडिया अलायंस में शामिल देश के तमाम प्रमुख विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव के एलान के बाद एक चुने हुए मुख्यमंत्री और राजनीतिक दल से प्रमुख को केंद्र सरकार की एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने की कड़ी निंदा की है. विपक्ष ने देश में चुनाव आचार संहिता लागू किए जाने के बाद हुई इस कार्रवाई को मोदी सरकार की लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश करार दिया है. जबकि बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ हुई कार्रवाई का समर्थन करते हुए इसे कानून के तहत हुई गिरफ्तारी बताया है.
गिरफ्तार करने से पहले ईडी ने दिल्ली के सीएम को कुल 9 बार समन भेजे थे, जिन्हें 'अवैध' बताते हुए केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. गुरुवार को केजरीवाल ने ईडी को अपनी संभावित गिरफ्तारी से रोकने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी. इसके कुछ ही घंटे बाद ईडी की टीम केजरीवाल के सरकारी आवास पहुंच गई और कुछ देर तक तलाशी और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.