scorecardresearch

Ayushman Bharat: दिल्ली वालों की बल्ले-बल्ले, अब 10 लाख तक का इलाज फ्री, सरकार उठाएगी पूरा खर्च

Ayushman Bharat scheme: आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के हर योग्य परिवार को 10 लाख रुपये तक का सालाना मुफ्त इलाज मिलेगा. जिसमें से 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख की टॉप-अप राशि दिल्ली सरकार देगी.

Ayushman Bharat scheme: आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के हर योग्य परिवार को 10 लाख रुपये तक का सालाना मुफ्त इलाज मिलेगा. जिसमें से 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख की टॉप-अप राशि दिल्ली सरकार देगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CM Rekha Gupta JP Nadda

Ayushman Bharat-PMJAY: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अब दिल्ली में भी लागू हो चुकी है. (PTI)

Delhi govt inks MoU with Centre to roll out Ayushman Bharat scheme: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है. अब इलाज का खर्च उठाएगी सरकार और वो भी पूरे 10 लाख तक. भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी कि मोदी सरकार की हेल्थ इंश्योरेंस योजना को अब दिल्ली में भी लागू कर दिया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच शनिवार को एक एमओयू साइन किया गया.

सिर्फ इस राज्य को छोड़कर पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना लागू

इस ऐलान के साथ ही दिल्ली देश का 35वां राज्य-केंद्रशासित प्रदेश बन गया है, जहां ये आयुष्मान भारत योजना लागू हो गई है. अब सिर्फ पश्चिम बंगाल ही ऐसा राज्य बचा है जिसने इसे अपनाया नहीं है. योजना के तहत दिल्ली के पात्र परिवारों को कुल मिलाकर, 27 तरह की विशेषज्ञताओं में 1,961 मेडिकल ट्रीटमेंट फ्री में मिलेंगी, वो भी कैशलेस यानी जेब से एक रुपया नहीं लगेगा.

Advertisment

Also read : Saving: बड़ी रकम नहीं है? कोई बात नहीं, RD की आदत डालिए, कम अमाउंट से भी बढ़ता जाएगा पैसा

क्या मिलेगा इस योजना में?

आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के हर योग्य परिवार को 10 लाख रुपये तक का सालाना मुफ्त इलाज मिलेगा. जिसमें से 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख की टॉप-अप राशि दिल्ली सरकार देगी. योजना के तहत 27 अलग-अलग प्रकार की बीमारियों से जुड़ी 1,961 तरह की इलाज प्रक्रियाएं पूरी तरह से मुफ्त और कैशलेस (यानि बिना पैसे दिए) मिलती हैं. जिनमें दवाइयां का खर्च, टेस्ट और जांच, अस्पताल में भर्ती, ICU का इलाज, ऑपरेशन और और भी बहुत कुछ शामिल है.

Also read : EPF Calculator: 25 की उम्र में 25,000 रुपये है बेसिक सैलरी, एनुअल इंक्रीमेंट 10% मान लें तो रिटायरमेंट पर कितना बनेगा फंड

रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द अभियान चलाएगी सरकार

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. अब जल्द ही एक विशेष अभियान भी शुरू होगा, जिसमें लोगों को इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किया जाएगा.

Ayushman Bharat