/financial-express-hindi/media/media_files/jU8lhjVZqMVcpYpCzagt.jpg)
Delhi Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वो दिल्ली की 7 में से 6 लोकसभा सीटों पर खुद चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट दी जा सकती है. (Photo : PTI)
AAP offers only 1 6 Lok Sabha seat to Congress in Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा है कि वो दिल्ली की 7 में से 6 लोकसभा सीटों पर खुद चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट दी जा सकती है. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अपने पिछले चुनावों के प्रदर्शन को देखते हुए एक भी सीट पाने की हकदार नहीं है, लेकिन गठबंधन धर्म निभाने के लिए वे एक सीट देने को तैयार हैं. पाठक ने कहा कि दिल्ली में एक महीने से अधिक समय से सीट बंटवारे पर बातचीत नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि अगर बातचीत होती तो उन्हें अपनी तरफ से ऐसा एलान करने की जरूरत नहीं पड़ती.
कांग्रेस से बातचीत नहीं हो पाई : AAP
आम आदमी पार्टी की मंगलवार को हुई राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद संदीप पाठक ने कहा कि वे दिल्ली के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू होने का एक महीने से अधिक समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई संवाद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और आप के बीच 8 जनवरी और 12 जनवरी को दो आधिकारिक बैठकें हुई हैं. बातचीत अच्छे माहौल में हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. उन्होंने कहा, 'इन दो बैठकों के बाद पिछले एक महीने में कोई बैठक नहीं हुई. हमें बताया गया था कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है और इसमें देरी होगी. पाठक ने कहा कि हमें इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलने का मौका मिला लेकिन उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. पाठक ने कहा कि इन हालात में वह भारी मन से बैठे हैं.
Gujarat में AAP के 5 MLA और कांग्रेस के 17 MLA हैं
— AAP (@AamAadmiParty) February 13, 2024
Merit के आधार पर अगर चुनाव लड़ें
AAP: 8
Congress: 18
दिल्ली में कांग्रेस के 0 MP, 0 MLA और 9 पार्षद हैं
हम कांग्रेस को 1 Seat Offer करते हैं
दिल्ली को लेकर जल्दी बात शुरू हो और अगर निष्कर्ष नहीं निकलता तो हम 6 Seats पर अपने… pic.twitter.com/6fL5vkOmh2
जल्द करेंगे 6 उम्मीदवारों का एलान : AAP
पाठक ने आप की ओर से सीट बंटवारे के प्रस्ताव का एलान करते हुए कहा कि उनकी योजना दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 6 पर खुद चुनाव लड़ने की है, जबकि एक सीट कांग्रेस को दी जा सकती है. आप नेता ने कहा कि कांग्रेस के पास लोकसभा और विधानसभा, दोनों में दिल्ली की कोई सीट नहीं है. इतना ही नहीं, पिछले साल एमसीडी चुनाव में कांग्रेस 250 में से सिर्फ 9 वार्डों में जीत पाई थी. पाठक ने कहा कि इन आंकड़ों और मेरिट के आधार पर देखें तो कांग्रेस दिल्ली में एक भी सीट पाने की हकदार नहीं है. लेकिन गठबंधन धर्म को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें एक सीट ऑफर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर बातचीत नहीं हुई, तो वे अगले कुछ दिनों में दिल्ली के लिए अपने 6 उम्मीदवारों के नामों का एलान भी कर देंगे.
Also read : SSY: सुकन्या समृद्धि योजना से पाएं 70 लाख रुपये, वो भी पूरी तरह टैक्स-फ्री!
2019 लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस
2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. भाजपा को 2019 में 56.5 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 2019 के लोकसभा चुनावों में 18.1 फीसदी था और इस लिहाज से वह तीसरे नंबर पर रही थी. कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में 22.5 प्रतिशत वोट मिले थे और वह 7 में से 5 लोकसभा सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी. आप और कांग्रेस पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे पंजाब में 2024 के लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़ेंगे, क्योंकि उनके प्रदेश के नेता राज्य में किसी भी तरह का गठबंधन करने के खिलाफ हैं.