scorecardresearch

Delhi NCR Weather : दिल्ली-NCR में अगले 4-5 दिन कैसा रहेगा मौसम, देशभर में कई हिस्सों के लिए IMD का अलर्ट

Delhi NCR Weather Update: मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली NCR के कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं नोएडा और गाजियाबाद में रेड अलर्ट घोषित कर बेहद भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है.

Delhi NCR Weather Update: मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली NCR के कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं नोएडा और गाजियाबाद में रेड अलर्ट घोषित कर बेहद भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Weather UpdateExpress Photo

Photograph: (Express Photo)

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने एक बार फिर तेवर दिखा दिए हैं. शुक्रवार को मौसम विभाग ने दिल्ली के कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं नोएडा और गाजियाबाद में रेड अलर्ट घोषित कर बेहद भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है. सुबह-सुबह हुई तेज बारिश के बाद मौसम विभाग ने अपना ताजा अपडेट जारी करते हुए पूरे इलाके को अलर्ट रहने की सलाह दी है.

दिल्ली में साउथ-ईस्ट, सेंट्रल, शाहदरा और ईस्ट दिल्ली में येलो अलर्ट है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और गरज के आसार हैं. राजधानी के अन्य हिस्सों में दिनभर हल्की बूंदाबांदी या रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है. गुरुग्राम और फरीदाबाद फिलहाल इससे अछूते हैं और वहां कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

Advertisment

Also read : Virar Building Collapse: मुंबई के पास विरार में रमाबाई अपार्टमेंट ढहने से 17 की मौत, 9 लोग गंभीर रूप से घायल

नोएडा-गाजियाबाद में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद में रेड अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि यहां अगले कुछ घंटों में बेहद भारी बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है. लखनऊ मौसम केंद्र ने इन जिलों को उच्चतम सतर्कता पर रखा है.

देशभर के कई राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि देशभर के कई राज्यों के लिए जिला-वार अलर्ट जारी की हैं.

रेड अलर्ट: हरियाणा और पंजाब (चंडीगढ़, अंबाला, पंचकूला आदि) और उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग).

ऑरेंज अलर्ट: केरल, गोवा, गुजरात, असम, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कई जिले शामिल.

Also read : ITR Refund 2025 : रिटर्न फाइल करने के बाद कर रहे इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार? समझें कितना लग सकता है वक्त

1 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में अलग-थलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Weather weather update Delhi Weather