/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/08/GFdRRbmwo656lmprCUec.jpg)
Delhi New CM 2025 : नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले परवेश वर्मा मुख्यमंत्री पद के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. (Photo : PTI)
Delhi New Chief Minister 2025 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा उलटफेर करते हुए दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी कर दिखाई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के ये नतीजे मोटे तौर पर एग्जिट पोल की तर्ज पर ही आए हैं. लेकिन बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा के मुकाबले खुद अरविंद केजरीवाल का चुनाव हार जाना काफी चौंकाने वाला नतीजा रहा है. इस जीत के बाद अगला सवाल ये है कि अब दिल्ली में बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी में इस महत्वपूर्ण पद के दावेदारों की कमी नहीं है. नई पीढ़ी के नेताओं में परवेश वर्मा, मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा से लेकर विजय गोयल जैसे पुराने दिग्गज तक, कई नाम चर्चा में हैं. लेकिन चुनाव में आम आदमी पार्टी के सर्वोच्च नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धूल चटाने के बाद परवेश वर्मा की दावेदारी फिलहाल सबसे मजबूत दिख रही है.
परवेश वर्मा होंगे दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री?
पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा फिलहाल दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों की कतार में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के लिए सबसे बड़ा नाम परवेश वर्मा का सामने आ रहा है. परवेश वर्मा न सिर्फ दिल्ली के प्रमुख युवा चेहरों में शामिल हैं, बल्कि उनकी जाट समुदाय में अच्छी पकड़ भी मानी जाती है. मौजूदा विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका काफी अहम रही है और उन्होंने कई सीटों पर पार्टी को मजबूत किया है. बीजेपी अगर परवेश वर्मा को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाती है, तो इससे पड़ोसी राज्य हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट बहुल इलाकों में भी अच्छा संदेश जाएगा. दिल्ली में परवेश वर्मा के अलावा भी बीजेपी के कई और दिग्गज नेता भी मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदार हो सकते हैं.
वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में मिली जीत
दिल्ली में बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी 27 साल बाद सत्ता में वापसी का श्रेय जरूर मिलेगा. यही वजह है कि विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के बावजूद उनका नाभ भी मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों की सूची में शामिल है. सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम का फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को चुना है, क्योंकि वे उनके डेवलपमेंट मॉडल को पसंद करते हैं.
मनोज तिवारी के नाम की भी चर्चा
दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों की फेहरिस्त में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का नाम भी शामिल है. भले ही उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा हो. भोजपुरी गायक और फिल्म स्टार से राजनेता बने मनोज तिवारी दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं के बीच वे काफी पॉपुलर माने जाते हैं.
कपिल मिश्रा भी हो सकते हैं दावेदार
कभी आम आदमी पार्टी में रह चुके कपिल मिश्रा ने भी पिछले कुछ बरसों में दिल्ली बीजेपी की सियासत में अपनी अलग जगह बनाई है. कपिल मिश्रा अपने आक्रामक और हिंदुत्ववादी तेवर के लिए पहचाने जाते हैं. अगर उन्हें मौका दिया जाता है, तो इसका यह मतलब निकाला जाएगा कि बीजेपी दिल्ली में हिंदुत्व का एजेंडा और तेजी से आगे बढ़ाना चाहती है.
विजय गोयल की वरिष्ठता आएगी काम?
दिल्ली में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शामिल विजय गोयल को भी मुख्यमंत्री पद की होड़ से बाहर नहीं माना जा सकता. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोयल संगठन के मजबूत नेता हैं. अगर पार्टी नेतृत्व अनुभवी नेता को मौका देना चाहेगा, तो विजय गोयल की दावेदारी मजबूत हो सकती है.