/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/07/xN23LH45mUgM7JMkr0XQ.jpg)
Delhi Assembly Election 2025 Schedule: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो चुका है. Photograph: (YT/@ECIVoterEducation)
Delhi Assembly Election Date Announced: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे. वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी और इसी दिन सभी सीटों के नतीजे भी घोषित किए जाने की उम्मीद है. चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस बार दिल्ली चुनाव में 1.55 करोड़ से अधिक वोटर मतदान करेंगे. जिनमें पहली बार वोट डालने वाले वोटरों की संख्या 2.08 लाख होगी.
शुक्रवार से शुरू होगा नामांकन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन शुक्रवार 10 जनवरी को जारी होगा और इस दिन से उम्मीदवार अपना नॉमिनेशन कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख 17 जनवरी तय की है. इस तारीख तक मिले नामांकन फार्म की स्क्रूटनी अगले दि से शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार के पास अपना नामांकन वापस लेने का 20 जनवरी तक मौका होगा. अगले महीने 5 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी और इसी दिन सभी सीटों के नतीजे भी घोषित किए जाने की उम्मीद है. चुनाव आयोग के मुताबिक 10 फरवरी तक दिल्ली चुनाव पूरा हो जाएगा. उसके बाद आज से लागू आचार संहिता हट जाएगी.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/07/VD6xFDYniaMigIzWto3K.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नजर हैट्रिक लगाने पर होगी. पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है. 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप 67 सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता काबिज हुई थी. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 62 सीटें जीतकर वापसी की. वहीं भाजपा पिछले दो विधानसभा चुनाव में सिंगल डिजिट में सिमट में रह गई.
1.55 करोड़ मतदाता चुनेंगे दिल्ली का अगला सीएम
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 1.55 करोड़ से अधिक वोटर मतदान करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,55,24,858 है, जिसमें 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. अंतिम सूची के अनुसार, पहली बार वोट डालने वाले 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या में 52,554 की वृद्धि हुई है, जो युवा नागरिकों की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है. इस बीच, लिंग अनुपात में सुधार हुआ है और यह प्रति 1,000 पुरुषों पर 859 महिलाओं का हो गया है.
दिल्ली की विकासपुरी सीट पर सबसे अधिक 4,62,184 वोटर मतदान करेंगे. वहीं दिल्ली कैंट सीट पर सबसे कम 78,893 मतदाता वोट करेंगे. दिल्ली की वोटर लिस्ट में 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद से 8,06,739 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. जबकि 22 जनवरी 2024 को लोकसभा चुनावों से पहले दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,18,119 थी.
पिछली बार यानी 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 6 जनवरी को तारीखों का एलान हुआ था और 8 फरवरी को सिंगल फेज में सभी 70 सीटों के लिए मतदान कराया गया था और 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी.