/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/05/XNbAMjPAQyO4nTw9PVuh.jpg)
Maharashtra CM Oath: देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. (Photo : ANI)
Maharashtra Chief Minister Oath: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुंबई में आयोजित भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. फडणवीस के साथ ही शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
राजनीति, खेल, उद्योग और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों का जमघट
शपथ ग्रहण के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा बीजेपी के सहयोगी दलों से जुड़े बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मंच पर मौजूद थे. राजनीतिक हस्तियों के अलावा मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, सचिन तेंडुलकर, शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर कपूर, रणबीर सिंह और संजय दत्त समेत उद्योग और फिल्म जगत से जुड़े तमाम दिग्गज भी समारोह में पहुंचे. मुंबई के आजाद मैदान में हुए भव्य समारोह में महायुति में शामिल दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ भी नजर आई. भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने दिन में पहले कहा कि मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले शपथ ले लेंगे.
तीसरी बार मुख्यमंत्री बने फडणवीस
नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित 54 वर्षीय फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. राज्य में विधासभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही घोषित हो गए थे, जिसमें बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को भारी जीत हासिल हुई है. 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा-शिवसेना-एनसीपी के गठबंधन 'महायुति' के पास 230 सीटों का भारी बहुमत है. हालांकि चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, लेकिन बीजेपी ने सदन में सबसे ज्यादा 132 सीटों पर जीत हासिल की है. लिहाजा इस जीत में बीजेपी की अगुवाई करने वाले फडणवीस की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही थी. हालांकि पिछली सरकार में बीजेपी ने अपने ज्यादा विधायक रहने के बावजूद, कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार को गिराकर महायुति की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले शिंदे को सीएम बनाया था.
अजित पवार फिर बने डिप्टी-सीएम, शिंदे की भूमिका बदली
जिस तरह शिंदे ने शिवसेना में बगावत का झंडा उठाकर उद्धव ठाकरे को सीएम पद से हटाने में अहम भूमिका निभाई थी, वैसे ही अजित पवार ने अपने चाचा और महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार के खिलाफ बगावत करके उनकी पार्टी एनसीपी को अपने कब्जे में ले लिया था और महायुति सरकार में उप-मुख्यमंत्री बन गए थे. वे एक बार फिर से उपमुख्यमंत्री बने हैं, जबकि चुनाव के बाद बदले सियासी हालात में शिंदे को भी मुख्यमंत्री के पद से नीचे उतरकर उपमुख्यमंत्री बनना पड़ा है. उनके शपथ लेने से पहले ऐसी अटकलें चल रही थीं कि शिंदे उप-मुख्यमंत्री बनने को तैयार होंगे या नहीं. लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है.