scorecardresearch

NFO Alert: आदित्य बिरला सनलाइफ MF के नए फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन शुरू, मजबूत बिजनेस ग्रुप्स में निवेश की रणनीति, और क्या है खास?

Aditya Birla Sun Life Conglomerate Fund भारत के सफल बिजनेस ग्रुप्स में निवेश की रणनीति पर फोकस करेगा. यह इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहला फंड है.

Aditya Birla Sun Life Conglomerate Fund भारत के सफल बिजनेस ग्रुप्स में निवेश की रणनीति पर फोकस करेगा. यह इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहला फंड है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
NFO, New Fund Offer, Mutual Fund New Scheme, jioblackrock 5 nfo, index fund, equity mutual fundm debt fund, groww nfo, baroda bnp paribas mutual fund, यू फंड ऑफर, एनएफओ, म्यूचुअल फंड की नई स्कीम

Aditya Birla Sun Life Mutual Fund का नया फंड ऑफर (NFO) भारत के चुने हुए सफल बिजनेस ग्रुप्स में निवेश पर फोकस करेगा. (Image : Pixabay)

Aditya Birla Sun Life Mutual Fund NFO: आदित्य बिरला सनलाइफ एएमसी (Aditya Birla Sun Life AMC) ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है, जो भारत के चुने हुए सफल बिजनेस ग्रुप्स में निवेश की रणनीति पर फोकस करेगा. आदित्य बिरला सनलाइफ कॉन्ग्लोमरेट फंड (Aditya Birla Sun Life Conglomerate Fund) के नाम से लॉन्च इस फंड में सब्सक्रिप्शन आज यानी 5 दिसंबर से शुरू हो गया है. कंपनी का कहना है कि यह अपनी कैटेगरी में इंडस्ट्री का पहला ही फंड है, जो दिग्गज बिजनेस ग्रुप्स पर फोकस करने वाली कॉन्ग्लोमरेट थीम पर आधारित है. इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन 5 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा.

फंड की विशेषताएं

यह योजना एक ओपन-एंडेड डायवर्सिफाइड इक्विटी स्कीम है, जो कॉन्ग्लोमरेट थीम को फॉलो करती है. फंड का उद्देश्य लंबी अवधि में कैपिटल एप्रिसिएशन हासिल करना है. इसमें निवेशक 80% से 100% तक की रकम ऐसे बिजनेस समूहों में निवेश करेंगे, जिनके पास दो या उससे अधिक लिस्टेड कंपनियां हैं और जो अलग-अलग सेक्टर्स में मजबूत उपस्थिति रखते हैं. कॉन्ग्लोमरेट्स, उन मल्टी-जेनरेशन एंटरप्राइजेज को कहते हैं, जिनका उद्देश्य भविष्य के आर्थिक रुझानों को आकार देना है. ये समूह लगातार उभरते सेक्टर्स जैसे ग्रीन एनर्जी, डिजिटल इकोसिस्टम, और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में निवेश कर रहे हैं. निवेशक इस NFO में एकमुश्त या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश कर सकते हैं. मिनिमम इनवेस्टमेंट 100 रुपये से शुरू होगा. फंड में ग्रोथ और इनकम डिस्ट्रीब्यूशन (IDCW) के विकल्प उपलब्ध हैं.

Advertisment

Also read : ICICI Prudential के रिटायरमेंट फंड ने दिया सबसे ज्यादा मुनाफा, 5 साल में 3 गुना किए पैसे, SIP पर 31% सालाना रिटर्न

निवेश की रणनीति

फंड का पोर्टफोलियो 169 कंपनियों के यूनिवर्स से चुना गया है, जो 22 सेक्टर्स को कवर करता है. इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप बीएसई का 33% हिस्सा है. इसमें 36 लार्ज कैप कंपनियां, 30 मिड कैप कंपनियां, और 103 स्मॉल कैप कंपनियां शामिल हैं. इक्विटी फंड होने की वजह से इस स्कीम को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक (Very High) रिस्क कैटेगरी में रखा गया है. इस फंड की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी में ये अहम बातें शामिल हैं:

  1. डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो यानी अलग-अलग सेक्टर्स में निवेश करके जोखिम को कम करना और संभावनाओं को बढ़ाना.

  2. लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट यानी 3 से 5 साल या उससे अधिक समय तक निवेश करके ग्रोथ हासिल करना.

  3. होल्डिंग कंपनियों में इनवेस्टमेंट यानी उन कंपनियों में निवेश करना जो दूसरे बिजनेस में पैसे लगाकर करके लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन करती हैं.

Also read : SIP in Child Plan : बच्‍चे के लिए 1 लाख जमा करने वालों को मिला 39 लाख, HDFC म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम ने एसआईपी में भी किया कमाल

सेक्टोरल फोकस और मुनाफा

कॉन्ग्लोमरेट्स द्वारा किए गए निवेश का बड़ा हिस्सा ग्रीन एनर्जी और डिजिटल इकोसिस्टम जैसे सनराइज सेक्टर्स में होता है. इस फंड का बेंचमार्क बीएसई सेलेक्ट बिजनेस ग्रुप्स इंडेक्स (BSE Select Business Groups Index) होगा. कॉन्ग्लोमरेट्स ने भारत के प्राइवेट सेक्टर कैपेक्स (Capex) में 46% योगदान दिया है. यह फंड उनकी बिजनेस ग्रोथ में शामिल होने का मौका आम निवेशकों तक पहुंचाने का काम करेगा.

Also read : EPFO Deadline Extended: ईपीएफओ ने बढ़ाई UAN एक्टिवेशन और आधार लिंकिंग की डेडलाइन, किन कर्मचारियों को होगा सबसे अधिक फायदा?

कॉन्ग्लोमरेट्स ने आर्थिक क्रांति को बढ़ावा दिया :  बालासुब्रमण्यम 

आदित्य बिरला सनलाइफ एएमसी के एमडी और सीईओ, ए. बालासुब्रमण्यम ने इस नए फंड ऑफर के लॉन्च के मौके पर कहा है कि "भारत में कॉन्ग्लोमरेट्स ने आर्थिक क्रांति को बढ़ावा देकर औद्योगिक विकास की रीढ़ का काम किया है. इन बिजनेस ग्रुप्स ने अपनी मजबूत रणनीतियों और इन्नोवेशन की क्षमता से बाजार में महत्वपूर्ण स्थान बनाया है. आदित्य बिरला सनलाइफ कॉन्ग्लोमरेट फंड निवेशकों को इन समूहों की ग्रोथ पोटेंशियल का लाभ उठाने का मौका देता है. यह एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाने के लिए सही विकल्प है."

Also read : NPS SLW : एनपीएस में सिस्टमैटिक विथड्रॉल की सुविधा को ऐसे करें एक्टिवेट, टैक्स फ्री रेगुलर इनकम का मिलेगा फायदा

आदित्य बिरला सनलाइफ कॉन्ग्लोमरेट फंड NFO की बड़ी बातें 

  • फंड कैटेगरी: ओपन एंडेड इक्विटी फंड

  • NFO में सब्सक्रिप्शन की अवधि: 5 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024.

  • बेंचमार्क : BSE Select Business Groups Index.

  • एसेट एलोकेशन: कॉन्गोमेरेट कंपनियों में 80%–100% निवेश, गैर-कॉन्गोमेरेट कंपनियों, डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में 20% तक निवेश 

  • मिनिमम इनवेस्टमेंट (लंप सम और SIP): 100 रुपये 

  • एग्जिट लोड: 90 दिन के भीतर रिडेम्पशन/स्विच आउट पर 0.50%, 90 दिनों के बाद कुछ नहीं

  • एक ग्रुप में एक्सपोजर की अधिकतम सीमा: 25% 

  • रिस्क लेवल: बहुत अधिक (Very High)

  • फंड मैनेजर: हरीश कृष्णन (20+ साल का अनुभव), कुणाल संगोई (18+ साल का अनुभव).

Also read : Mutual Fund Magic: 5 साल में पैसे 4 से 7 गुना करने वाली 10 स्कीम, इन म्यूचुअल फंड्स ने कैसे किया ये कमाल?

निवेश के लिए क्यों चुने यह फंड?

इस NFO के जरिये डायवर्सिफाइड बिजनेस वर्टिकल्स में निवेश किया जाएगा. यह फंड जिन बिजनेस ग्रुप्स में निवेश करेगा, उनके पास मजबूत आर्थिक स्थिति, रेगुलर कैश फ्लो और इन्नोवेशन की क्षमता होगी. साथ ही
इन समूहों का गवर्नेंस का रिकॉर्ड भी बेहतर माना जाता है, जिसके दम पर वे बाजार के हालात के मुताबिक खुद को ढालने में सफल रहे हैं. आदित्य बिरला सनलाइफ कॉन्ग्लोमरेट फंड उन निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, जो लंबी अवधि के लिए इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं और भारत के उभरते सेक्टर्स का लाभ उठाना चाहते हैं.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Aditya Birla Group Nfo Equity Fund Mutual Fund