scorecardresearch

Dhankhar Mimicry row : मिमिक्री विवाद पर राहुल गांधी का पलटवार, मीडिया से पूछा-विपक्षी सांसदों के निलंबन पर क्यों नहीं करते चर्चा?

RS Chairman Dhankhar Mimicry row : राज्यसभा में केंद्रीय मंत्रियों और सत्ता पक्ष के सांसदों ने सभापति धनखड़ के समर्थन और विपक्ष के विरोध में 1 घंटे तक खड़े होकर किया काम.

RS Chairman Dhankhar Mimicry row : राज्यसभा में केंद्रीय मंत्रियों और सत्ता पक्ष के सांसदों ने सभापति धनखड़ के समर्थन और विपक्ष के विरोध में 1 घंटे तक खड़े होकर किया काम.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Dhankhar Mimicry row, Rahul Gandhi, opposition MPs suspension, धनखड़ की मिमिक्री का विवाद, राहुल गांधी, विपक्षी सांसदों का निलंबन

Opposition MPs Suspension: विपक्षी सांसदों को बड़ी संख्या में पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किए जाने के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन करते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी समेत इंडिया अलायंस के नेता. (PTI Photo)

Rajya Sabha Chairman Dhankhar Mimicry row : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की कथित मिमिक्री के मामले में राहुल गांधी ने मीडिया कवरेज पर ही सवालिया निशान लगा दिया है. पत्रकारों ने जब इस मामले में कांग्रेस सांसद से सवाल पूछे तो उन्होंने उल्टे मीडिया पर ही सवालों की बौछार कर दी. राहुल ने पूछा कि विपक्ष के करीब 150 सांसद निलंबित कर दिए गए हैं, लेकिन इस पर चर्चा क्यों नहीं की जा रही? राहुल ने यह भी कहा कि वे निलंबित सांसदों के धरने का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे और वह वीडियो उनके फोन में ही है. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर संसद परिसर में विपक्ष के निलंबित सांसदों के धरने के दौरान जगदीप धनखड़ (Jagdeep-Dhankhar) की मिमिक्री करने और राहुल गांधी पर उनका वीडियो बनाने का आरोप लग रहा है.  

अपमान किसने किया, कैसे किया : राहुल 

पत्रकारों ने जब राहुल गांधी (Rahul-Gandhi) से उप-राष्ट्रपति के कथित अपमान के बारे में सवाल पूछे तो उन्होंने कहा, "अपमान किसने किया, कैसे किया?...वहां पर एमपी बैठे हुए थे. मैंने उनका वीडियो लिया. मेरा वीडियो मेरे फोन में है. मीडिया दिखा रहा है, मीडिया कह रहा है, मोदी जी कह रहे हैं. किसी ने कुछ कहा ही नहीं है. हमारे 150 सांसदों को बाहर फेंक दिया है, उसके बारे में मीडिया में कोई चर्चा नहीं हो रही है...उनको आपने संसद से बाहर उठाकर फेंक दिया है, उसकी कोई चर्चा नहीं हो रही है." राहुल गांधी ने मीडिया के रवैये पर ही सवाल उठाते हुए कहा, "अडाणी जी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. राफेल पर फ्रांस ने कहा है कि जांच नहीं करने दी जा रही है, उस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. हमारे सांसद वहां दुखी हैं, बाहर बैठे हुए हैं..लेकिन आप ये सब चर्चा कर रहे हो. थोड़ा तो न्यूज दिखा दिया करो न...थोड़ा सा...आपकी जिम्मेदारी बनती है. अब आप टोटली एक लाइन पर चलेंगे तो क्या करें."

Advertisment

संसद के बाहर-भीतर छाया रहा मसला 

राहुल गांधी के इन सवालों से अलग जगदीप धनखड़ की कथित मिमिक्री का मामला बुधवार को संसद के बाहर से लेकर भीतर तक छाया रहा. इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला तक की टिप्पणियां सामने आ चुकी हैं. खुद धनखड़ इस मसले को राज्यसभा में कई बार उठा चुके हैं. उन्होंने इस घटना को अपने साथ-साथ अपने संवैधानिक पद, किसानों और अपनी जाति का अपमान भी बताया है. राज्यसभा में केंद्रीय मंत्रियों और सत्ता पक्ष के सांसदों ने बुधवार को सभापति धनखड़ के समर्थन और विपक्ष के विरोध में 1 घंटे तक खड़े होकर काम किया.  



Also read : Donald Trump disqualified: डोनॉल्ड ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित, अमेरिका के कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट का फैसला

पीएम मोदी भी मिमिक्री कर चुके हैं : कल्याण बनर्जी  

बीजेपी और एनडीए दलों के कई नेताओं ने भी मिमिक्री के मामले में विपक्षी दलों पर तीखे हमले किए हैं. लेकिन विपक्ष के नेता अब तक इस मामले में बचाव की मुद्रा में नजर नहीं आ रहे. मिमिक्री करने वाले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने ये जरूर कहा कि उनका इरादा धनखड़ या किसी भी संवैधानिक पद के अपमान का नहीं था, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कोई माफी नहीं मांगी. बनर्जी ने यह भी कहा कि उन्होंने मिमिक्री करते समय किसी का नाम नहीं लिया. ऐसे में जगदीप धनखड़ अगर इसे अपने ऊपर ले लेते हैं, तो इसमें वो कुछ नहीं कर सकते. अपने ऊपर उठ रहे सवालों के जवाब में बनर्जी ने उलटा यह सवाल भी कर दिया कि क्या धनखड़ राज्यसभा में उसी तरह बर्ताव करते हैं, जिस तरह उन्होंने अपनी मिमिक्री में किया? इसके अलावा कल्याण बनर्जी ने यह भी कहा कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा के भीतर मिमिक्री कर चुके हैं. 

Also read : Best FD Rates: बैंक एफडी पर कहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज, कौन दे रहा 9% से भी ज्यादा रिटर्न, चेक करें टॉप 20 बैंकों के रेट

अब तक 143 विपक्षी सांसद हुए निलंबित 

इस पूरे विवाद के बीच बुधवार को भी लोकसभा से दो और विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इनमें से ए एम आरिफ सीपीएम और थॉमस चाझीकदन केरल कांग्रेस (मनि) के सांसद हैं. दोनों सांसदों को सदन के भीतर तख्तियां दिखाने के आरोप में पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. इन्हें मिलाकर अब तक संसद के दोनों सदनों से कुल 143 विपक्षी सांसद सस्पेंड हो चुके हैं. इनमें 97 सांसद लोकसभा से और 46 राज्यसभा से हैं. विपक्षी सांसद लगातार मांग कर रहे हैं कि 13 दिसंबर को संसद पर आतंकी हमले (Parliament-Attack) की 22वीं बरसी के दिन संसद की सुरक्षा में भारी लापरवारी बरते जाने के मामले में गृह मंत्री अमित शाह को सदन में आकर बयान देना चाहिए. ज्यादातर सांसदों के निलंबन की कार्यवाही इसी मांग के समर्थन में हंगामा करने की वजह से की गई है. निलंबन के बाद अब संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों की संख्या बेहद कम रह गई है.

Jagdeep Dhankhar Parliament Attack Rahul Gandhi