/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/06/ranveer-singh-dhurndhar-2025-07-06-14-51-41.jpg)
आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. (Image: Screengrab/YT/@JioStudios)
Ranveer Singh's Dhurandhar first teaser OUT: रणवीर सिंह ने एक बार फिर दिखा दिया है कि जब वो परदे पर लौटते हैं, तो हर फ्रेम में आग लगा देते हैं. अपने बर्थडे पर एक्टर ने फैंस को ऐसा तोहफा दिया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी. मोस्टअवेटेड फिल्म धुरंधर का टीजर रिलीज हो चुका है और इसके साथ ही रणवीर की दमदार वापसी की घोषणा भी हो गई है.
टीजर देख फैंस के उड़े होश
टीजर में रणवीर सिंह का अवतार बेहद खतरनाक और रहस्यमय है. लंबे बाल, घनी दाढ़ी, सिगरेट और आंखों में बदले की आग. वो किसी ढाबे में चुपचाप काम करता नजर आता है, लेकिन कुछ ही सेकेंड्स में पर्दे पर ऐसा उबाल आता है कि स्क्रीन कांपने लगती है. एक डायलॉग घायल हूं, इसलिए घातक हूं पहले ही दिन तेजी से वायरल हो रहा है.
दो मिनट चालीस सेकेंड की इस झकझोर देने वाली क्लिप में पंजाबी रैप की बीट्स एक्शन सीक्वेंस को और ज्यादा प्रभावशाली बनाती हैं. रणवीर अकेले ही नहीं, इस बार उनके साथ स्क्रीन पर दिखाई देते हैं अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे मंझे हुए कलाकार, जो कहानी को और गहराई देते हैं.
Also read : नोटों पर कैसे आई महात्मा गांधी की तस्वीर? आरबीआई डॉक्यूमेंट्री से हुआ खुलासा
टीजर में कई हिंसक और इमोशनली चार्ज्ड सीन भी देखने को मिलते हैं. एक जगह एक आदमी को खौलते पानी में धकेला जाता है, जिससे फिल्म की गंभीरता और डार्क टोन का अंदाजा मिलता है. यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि एक इंटेंस रिवेंज ड्रामा है.
धुरंधर रणवीर सिंह की बतौर लीड वापसी है, जो दो साल बाद बड़े पर्दे पर हो रही है. आखिरी बार वो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने सिंघम अगेन में कैमियो किया था, लेकिन धुरंधर के साथ वो पूरे फॉर्म में लौट रहे हैं.
इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं आदित्य धर, जिन्होंने इससे पहले उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी. उनके डायरेक्शन में बनी यह दूसरी फिल्म है और इसे ज्योति देशपांडे और लोकेश धर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया गया है.
फैंस का रिएक्शन भी इस कमबैक को लेकर जबरदस्त है. रणवीर सिंह कमबैक लोडिंग, क्या कास्टिंग है जैसे कमेंट्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. और जैसा कि अर्जुन रामपाल ने अपने एक बयान में कहा था, आपने रणवीर को इस रूप में पहले कभी नहीं देखा, तैयार हो जाइए.
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी रणवीर की धुरंधर
धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म सिर्फ रणवीर की वापसी नहीं, बल्कि एक नया स्तर है उनके करियर का, जहां अभिनय, एक्शन और आक्रामकता तीनों अपने चरम पर हैं.