/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/05/financial-fitness-ai-image-by-gemini-2025-10-05-18-17-47.jpg)
Financial Fitness: 6 आसान स्टेप में जानें अपनी आर्थिक सेहत. (AI Image : Gemini)
Financial Fitness Checklist : क्या आपके फाइनेंस उतने ही दुरुस्त हैं जितना आप अपने शरीर को मानते हैं? जिस तरह फिजिकल फिटनेस के लिए कसरत जरूरी है, उसी तरह बेहतर फाइनेंशियल फिटनेस के लिए सही हैबिट अपनाना बेहद अहम है. एक मजबूत वित्तीय नींव न सिर्फ आपके वर्तमान को सिक्योर करती है, बल्कि भविष्य के प्रति आत्मविश्वास भी बढ़ाती है. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी आर्थिक स्थिति कैसी है या इसे दुरुस्त करने की जरूरत है या नहीं, तो यहां कुछ जरूरी चेकलिस्ट दिए गए हैं. आपके इस काम को आसान बनाने में ये चेकलिस्ट मददगार साबित हो सकते हैं.
क्या आपके पास इमरजेंसी फंड है?
इमरजेंसी फंड को वित्तीय सुरक्षा की पहली दीवार माना जाता है. इसे लेकर एक आम धारणा है कि हर व्यक्ति को 6 से 12 महीने के खर्च के बराबर रकम सेविंग अकाउंट या लिक्विड म्यूचुअल फंड में रखनी चाहिए. यह फंड नौकरी छूटने, मेडिकल इमरजेंसी या किसी बड़े अप्रत्याशित खर्च के समय कर्ज़ में फंसे बिना आर्थिक स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है.
पर्याप्त इंश्योरेंस कवरेज है या नहीं?
आज के समय में इंश्योरेंस को वित्तीय सुरक्षा की नींव माना जाता है. जानकारों का मानना है कि हर व्यक्ति के पास अपनी वार्षिक आय के 10 से 15 गुना तक की टर्म लाइफ पॉलिसी होनी चाहिए, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित रहे. इसके साथ ही, पर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज भी जरूरी है, ताकि किसी मेडिकल इमरजेंसी के दौरान अस्पताल के भारी खर्च आपकी पूरी बचत को खत्म न कर दें.
क्या आप अपने सभी कर्जों को समझदारी से मैनेज कर रहे हैं?
कर्ज को लेकर सावधानी जरूरी है, क्योंकि यह कभी आपके लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करता है तो कभी चुपचाप आपकी संपत्ति को कमजोर कर देता है. जानकारों का मानना है कि किसी भी व्यक्ति की EMI उसकी मंथली इनकम के 40% से अधिक नहीं होनी चाहिए. जहां घर का लोन योजनाबद्ध तरीके से संभाला जा सकता है, वहीं हायर इंटरेस्ट रेट वाले कर्ज और क्रेडिट कार्ड का बकाया आपकी आर्थिक स्थिति पर तेजी से दबाव बढ़ा सकता है.
क्या आप नियमित रूप से संपत्ति बना रहे हैं?
वास्तविक वित्तीय फिटनेस तब दिखती है जब आप नियमित निवेश कर रहे हों. कम से कम 20–30% आय लंबी अवधि के लिए SIP, PPF या NPS में निवेश करना चाहिए. जितनी जल्दी और लगातार आप निवेश करेंगे, आपकी संपत्ति उतनी ही मजबूत होगी.
क्या आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग ट्रैक पर है?
रिटायरमेंट की तैयारी के बिना फाइनेंशियल फिटनेस अधूरा है. अपने रिटायरमेंट कॉर्पस लक्ष्य को जानें, रेगुलर निवेश करें और नामांकन व वसीयत अपडेट रखें. यह हैबिट आपको मौजूदा समय में बड़ा फंड बनाने और भविष्य में मानसिक शांति पाने में मदद करता है.
सही फाइनेंशियल फिटनेस का मतलब सिर्फ बचत नहीं, बल्कि सुरक्षा, निवेश और भविष्य की तैयारी है. इस चेकलिस्ट के जरिए आप समझ सकते हैं कि आपकी वित्तीय स्थिति स्वस्थ है या उसे सुधारने की जरूरत है.