scorecardresearch

DMK MP controversy: डीएमके सांसद ने विवादित टिप्पणी पर मांगी माफी, बीजेपी ने INDIA गठबंधन पर लगाया देश बांटने की कोशिश का आरोप

DMK MP controversy: डीएमके नेता टीआर बालू ने कहा- सेंथिल का बयान गलत, पार्टी प्रमुख स्टालिन ने दी है चेतावनी. कांग्रेस ने की डीएमके सांसद के बयान की निंदा.

DMK MP controversy: डीएमके नेता टीआर बालू ने कहा- सेंथिल का बयान गलत, पार्टी प्रमुख स्टालिन ने दी है चेतावनी. कांग्रेस ने की डीएमके सांसद के बयान की निंदा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Controversy over DMK MP Senthil Kumar statement

DMK MP apologises for controversial statement: डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने अपने विवादित बयान पर बुधवार को लोकसभा में माफी मांगी. बीजेपी ने कांग्रेस, इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना. (PTI Photo)

Controversy over DMK MP Senthil Kumar’s statement: तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसद सेंथिल कुमार ने संसद में की गई अपनी विवादित टिप्पणी को वापस लेते हुए माफी मांगी है. वरिष्ठ डीएमके नेता टी आर बालू ने भी सेंथिल की टिप्पणी को गलत बताते हुए कहा है कि पार्टी प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने उन्हें इस बयान के लिए चेतावनी दी है. कांग्रेस ने भी सेंथिल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि डीएमके सांसद के बयान के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. हालांकि सेंथिल के माफी मांगने के बाद भी उनके बयान से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी के कई मंत्रियों और नेताओं ने डीएमके सांसद के बयान को कांग्रेस और पूरे इंडिया गठबंधन से जोड़ते हुए उन पर देश को बांटने की साजिश करने का आरोप लगाया है.

डीएमके सांसद ने मंगलवार को दिया था आपत्तिजनक बयान  

डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने लोकसभा में मंगलवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस पर विवाद होने के बाद उन्होंने बुधवार को खेद जताते हुए अपना बयान वापस लेने का एलान किया. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सेंथिल ने कहा, ‘‘मेरे कल दिए गए बयान से सांसदों और आम लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं उस बयान को वापस लेता हूं. मैं आग्रह करता हूं कि मेरे उस बयान को कार्यवाही से हटा दिया जाए. मैं अपने बयान पर खेद जाहिर करता हूं.’’ 

Advertisment

Also read : अमीरों की लिस्‍ट में 15वें पायदान पर पहुंचे गौतम अडानी, आज 20% तक चढ़े ग्रुप शेयर

प्रश्नकाल के दौरान हुआ हंगामा 

इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. डीएमके सांसद टीआर बालू जब अपना सवाल पूछने के लिए खड़े हुए तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें रोकते हुए सेंथिल कुमार के बयान का मुद्दा उठा दिया और डीएमके से माफी की मांग की. गोयल ने कहा, ‘‘यह नहीं चल सकता कि कोई भी सदस्य यहां कुछ भी बोलकर चले जाएं. पहले उन्हें माफी मांगनी होगी.’’ संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी कहा कि देश को उत्तर-दक्षिण में बांटने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी के बाकी सदस्य भी डीएमके से माफी की मांग करने लगे. हंगामा बढ़ने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. 

सांसद के खेद जताने के बाद मामला खत्म हो गया : सभापति

दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने फिर से माफी की मांग करते हुए कहा कि क्या डीएमके नेता बालू और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन बयानों से सहमत हैं? इस पर सदन में डीएमके के नेता टी आर बालू ने कहा कि पार्टी सांसद सेंथिल कुमार ने मंगलवार को जो बयान दिया था, वह सही नहीं था और पार्टी प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस बयान को गंभीरता से लिया है और सांसद को चेतावनी भी दी है. बाद में सेंथिल कुमार ने जब सदन में अपने बयान पर माफी मांगते हुए उसे वापस ले लिया, तो सदन में उस वक्त पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने कहा, ‘‘आपके बयान को पहले ही कार्यवाही से हटा दिया गया है और अब आपने खेद जता दिया है, इसलिए मामला खत्म हो गया है.’’ 

Also read : Animal Box Office: रणबीर कपूर की 'एनिमल' 5 दिनों में 500 करोड़ के करीब; पठान, गदर-2, जवान का तोड़ सकती है रिकॉर्ड

सेंथिल के बयान पर जारी है सियासत

हालांकि सभापति के मामला खत्म होने का एलान करने के बावजूद इस पर राजनीतिक बयानबाजी थमी नहीं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने डीएमके सांसद के बयान पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश करते हुए सीधे सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला कर दिया. ठाकुर ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी चुनावों में अपनी हार के कारणों का विश्लेषण करने की जगह भारतीय संस्कृति और पहचान को अपमानित करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता चुनाव हारने के बाद ईवीएम को दोष देते हैं और सनातन धर्म, हिंदुओं और हिंदू संस्कृति का अपमान करते हैं.’’ 

डीएमके सांसद के बयान को कांग्रेस से जोड़ना गलत : टैगोर

कांग्रेस सांसद मनिक्कम टैगोर ने बीजेपी के हमलों का जवाब देते हुए कहा कि हम डीएमके सांसद के बयान की निंदा करते हैं. लेकिन उनके बयान को कांग्रेस से जोड़ना ठीक नहीं है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और पूरे भारत की एकता के लिए काम करते हैं. टैगोर ने आरोप लगाया कि इस मामले को तूल देना संसद के कामकाज में रुकावट डालने और असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की बीजेपी की सोची-समझी साजिश का हिस्सा है.

INDIA Bjp Congress Dmk Lok Sabha