scorecardresearch

'सालार' की बराबरी के लिए संघर्ष कर रही शाहरुख खान की 'डंकी', दो दिन में कमाए 50 करोड़

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' तेलुगु फिल्मों के मशहूर एक्टर प्रभास (Prabhas) की सालार (Salaar) की बराबरी के लिए संघर्ष कर रही है. दो दिन में इसने देश के भीतर 50 करोड़ कमाए.

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' तेलुगु फिल्मों के मशहूर एक्टर प्रभास (Prabhas) की सालार (Salaar) की बराबरी के लिए संघर्ष कर रही है. दो दिन में इसने देश के भीतर 50 करोड़ कमाए.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Dunki box office collection Day 2

'डंकी' शाहरुख की इस साल रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म है. ओपनिंग डे पर इसने 30 करोड़ कमाए थे.

Dunki Box Office Collection Day 2 : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) की कमाई गुरुवार को ठंडी ओपनिंग के बाद अपने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस (Dunki Box Office Collection) पर और भी नीचे खिसक गई. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्म डंकी ने शुक्रवार को देश के भीतर 20.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म का दो दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 49.7 करोड़ रुपये हो गया है.

पठान और जवान से पीछे रह गई डंकी

भारत में फिल्म डंकी का दो दिन का कलेक्शन इस रिलीज हुई शाहरुख की दो फिल्मों 'पठान' और 'जवान' के ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़ों से काफी कम है. सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अपने पहले दिन 'पठान' ने 57 करोड़ रुपये और 'जवान' ने 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'डंकी' शाहरुख की इस साल रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म है. 

Advertisment

Also Read : डंकी ने पहले दिन कमाए 30 करोड़, दूसरे दिन एडवांस बुकिंग से जुटाए इतने

'सालार' की बराबरी के लिए संघर्ष कर रही 'डंकी'

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' तेलुगु फिल्मों के मशहूर एक्टर प्रभास (Prabhas) की सालार (Salaar) की बराबरी के लिए संघर्ष कर रही है. दो दिन में इसने 49.7 करोड़ की कमाई कर ली है. डंकी के कलेक्शन में भारी गिरावट को प्रभास की सालार की रिलीज के लिए भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म सालार ने शुक्रवार को भारत में 95 करोड़ रुपये की कमाई की.

शुक्रवार को डंकी के लिए सिनेमाघरों में कुल 31.22 फीसदी ऑक्यूपेंसी देखी गई. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में फिल्म के 988 शो थे, जिसमें 33% ऑक्यूपेंसी देखी गई और मुंबई-एनसीआर क्षेत्र में फिल्म के लगभग 700 शो थे, जिनमें 46% की ऑक्यूपेंसी देखी गई.

Also Read : नया ई-स्कूटर खरीदने का है प्लान? 31 दिसंबर तक इन EV पर मिल रही छूट

प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मुताबिक फिल्म डंकी ने दुनियाभर में पहले दिन 58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब यह देखा जाना बाकी है कि क्या ये फिल्म वीकेंड पर अपनी गति पकड़ सकेगी. 'डंकी' में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी हैं. फिल्म का डायरेक्श राजकुमार हिरानी ने अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों के साथ मिलकर की है.

Box Offce Collection