scorecardresearch

डंकी ने पहले दिन कमाए 30 करोड़, दूसरे दिन एडवांस बुकिंग से जुटाए इतने

डंकी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज के बाद अपने पहले दिन देश के भीतर फिल्म ने 30 करोड़ रुपये की कमाई की. ये पठान और जवान के ओपनिंग डे कलेक्शन से काफी पीछे रह गई.

डंकी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज के बाद अपने पहले दिन देश के भीतर फिल्म ने 30 करोड़ रुपये की कमाई की. ये पठान और जवान के ओपनिंग डे कलेक्शन से काफी पीछे रह गई.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Dunki Box Office Collection

शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म डंकी ओपनिंग कलेक्शन के मामले में पठान, जवान के अलावा आदिपुरूष और संजू से भी पीछे रह गई. (Photo : Insta/redchilliesent)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस (Box Office Colllections) पर अच्छी शुरूआत की. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्म डंकी ने अपनी रिलीज के पहले दिन देश के भीतर 30 करोड़ रुपये (Dunki's Box Office Collection Day 1) कमाए. फिल्म ने शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ शुरुआत की. अपने दूसरे दिन यह फिल्म सुबह की बुकिंग से अनुमानित 96 लाख रुपये कमाए. फिलहाल कुल 30.96 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है, रिपोर्टों में कहा गया है कि फिल्म शाम के शो से होने वाली कमाई की रफ्तार पकड़ेगी.

कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'डंकी' दुनियाभर में गुरूवार को रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं. वेबसाइट की खबर के मुताबिक, 'डंकी' ने भारत में अपने पहले दिन सभी भाषाओं में 30 करोड़ रुपये की कमाई की. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'डंकी' शाहरुख खान की इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई तीसरी फिल्म है.

Advertisment

दूसरे दिन एडवांस बुकिंग से कितनी हुई कमाई

शाहरुख खान की डंकी (Dunki) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही. रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग से कमाई 9 करोड़ से अधिक हो चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट sacnilk के मुताबिक फिल्म डंकी के लिए दूसरे दिन की हिंदी एडिशन में एंडवांस बुकिंग 9.05  करोड़ हो चुकी है. दूसरे दिन हिंदी एडिशन में 11042 शो दिखाए जाने हैं. एडवांस बुकिंग के जरिए अबतक दूसरे दिन के लिए 276458 टिकटें बिकीं हैं.

Also Read : IPO: ये हैं 2023 के सबसे ज्‍यादा कमाई कराने वाले आईपीओ, 243% तक मिला है रिटर्न, 8 में पैसे हुए डबल ट्रिपल

ओपनिंग डे पर एडवांस बुकिंग से 15.41 करोड़ हुई कमाई

राजकुमार हिरानी के डायरेक्‍शन में बनी 'डंकी' देशभर में 4000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते शनिवार से बुधवार रात तक, 5 दिनों फिल्‍म की टोटल एडवांस बुकिंग 15.41 करोड़ रुपये रही. 'डंकी' के 15, 014 शोज दिखाए गए, जिसके लिए एडवांस बुकिंग के जरिए कुल 5 लाख 58 हजार 766 टिकटों की बिक्री हुई है.

Also Read : 2024 के लिए पोर्टफोलियो में चुनें बेस्‍ट 10 स्‍टॉक, भारतीय बाजार के लिए अगला साल भी रहेगा मजबूत, ये हैं प्रमुख वजह

डंकी पहले दिन इन फिल्मों से रह गई काफी पीछे

शाहरुख खान के करियर के लिए साल 2023 अब तक सबसे अच्छा साल रहा. इस साल सिनेमाघरों में उनकी तीन फिल्में  रिलीज हुई. जिनमें 'पठान' और 'जवान' के बाद अब डंकी शामिल हो गई है. इससे पहले शाहरुख की 'पठान' और 'जवान' ब्लॉकबस्टर फिल्में साबित हो चुकी हैं. 'डंकी' की पहले दिन की कमाई 'पठान' और 'जवान' की तुलना में काफी कम रही, जिन्होंने भारत में अपने पहले दिन कम्रशः 55 और 65.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दोनों फिल्मों ने दुनियाभर के सिनेमा घरों में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. बीते दिन रिलीज हुई शाहरुख की साल की तीसरी फिल्म 'डंकी' ओपनिंग डे पर बाकी दोनों फिल्मों की तरह कमाई नहीं कर पाई है.

Also Read : स्मॉल कैप फंड्स ने 2023 में किया शानदार प्रदर्शन, 1 साल में दिया 56% तक रिटर्न, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, डंकी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अपने पहले दिन फिल्म ने देश के भीतर 30 करोड़ रुपये ही कमाई कर सकी. यह जवान, एनिमल, पठान, टाइगर 3, गदर 2 और आदिपुरुष के बाद साल की सातवीं सबसे बड़ी ओपनर है. जहां 'जवान' ने 75 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की, वहीं ऐतिहासिक फ्लॉप फिल्म 'आदिपुरुष' भी अपने ओपनिंग डे पर 36 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. शाहरुख की डंकी ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में फिल्म आदिपुरुष और संजू से काफी पीछ रह गई.

Shah Rukh Khan Box Office Collections