scorecardresearch

e-Passport: भारत में ई-पासपोर्ट लॉन्च, कौन और कैसे बनवा सकते हैं ये डॉक्यूमेंट, अप्लाई करने से लेकर फायदे तक सब कुछ चेक करें

e-Passport Launches in India: भारत ने अब ई-पासपोर्ट की सुविधा शुरू कर दी है. ये पासपोर्ट एक नया तरह का ट्रैवल डॉक्यूमेंट है, जिसके लिए देशभर के नागरिक अब आवेदन कर सकते हैं.

e-Passport Launches in India: भारत ने अब ई-पासपोर्ट की सुविधा शुरू कर दी है. ये पासपोर्ट एक नया तरह का ट्रैवल डॉक्यूमेंट है, जिसके लिए देशभर के नागरिक अब आवेदन कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Passport, India Passport

ई-पासपोर्ट 1 अप्रैल 2024 को विदेश मंत्रालय की पायलट स्कीम के तहत शुरू हुआ था. अभी कुछ पासपोर्ट ऑफिस ही इसे जारी कर रहे हैं, लेकिन आने वाले महीनों में यह सेवा और सेंटर्स तक बढ़ाई जाएगी. (FE File)

e-Passport launches in India: Check eligibility, application process, benefits and everything you need to know : भारत में अब ई-पासपोर्ट की सुविधा शुरू हो गई है. यह पासपोर्ट का नया और एडवांस वर्जन है, जिसके लिए लोग देशभर में आवेदन कर सकते हैं. ई-पासपोर्ट सबसे पहले 1 अप्रैल 2024 को विदेश मंत्रालय की एक पायलट स्कीम के तहत शुरू किया गया था. फिलहाल केवल कुछ ही पासपोर्ट ऑफिस इसे जारी करने में सक्षम हैं, लेकिन आने वाले महीनों में सरकार इस सेवा को धीरे-धीरे ज्यादा सेंटर्स तक ले जाएगी. इसे पहचानने का आसान तरीका है. इसके कवर पर पासपोर्ट टाइटल के नीचे बना छोटा गोल्डेन कलर का निशान, जो इसे सामान्य पासपोर्ट से अलग बनाता है.

क्या है ई-पासपोर्ट (What is an e-Passport in India?)

ई-पासपोर्ट एक तरह का नया पासपोर्ट है जिसमें सामान्य पासपोर्ट के साथ-साथ एक इलेक्ट्रॉनिक चिप और एंटीना लगा होता है. इस चिप में पासपोर्ट होल्डर की पर्सनल जानकारी और बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट और फोटो सुरक्षित रखी जाती हैं. बाहर से इसे पहचानने के लिए पासपोर्ट के कवर पर नीचे की तरफ गोल्डन कलर का एक छोटा सा निशान बना होता है.

Advertisment

Also read : PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में क्या है बिग अपडेट, 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को कब मिलेगी 2-2 हजार रुपये किस्त?

ई-पासपोर्ट के फायदे (Benefits of e-Passport)

भारत में अब ई-पासपोर्ट जारी किए जाने लगे हैं, जो पारंपरिक पासपोर्ट की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और आधुनिक हैं. इसमें पासपोर्ट धारक की व्यक्तिगत जानकारी और बायोमेट्रिक डिटेल्स दोनों शामिल होती हैं. यह डेटा पासपोर्ट की बुकलेट में प्रिंटेड होने के साथ-साथ एक इलेक्ट्रॉनिक चिप में डिजिटल सिग्नेचर के साथ सुरक्षित रहता है. इसकी मदद से इमीग्रेशन अधिकारी दुनिया के किसी भी देश में तुरंत और भरोसेमंद तरीके से जानकारी वेरिफाई कर सकते हैं, जिससे नकली पासपोर्ट और धोखाधड़ी की संभावना काफी कम हो जाती है. ई-पासपोर्ट की सुरक्षा पब्लिक की इंफ्रास्ट्रक्चर (PKI) तकनीक पर आधारित है, जो चिप में मौजूद डेटा की असली होने और सुरक्षित रहने की पुष्टि करती है.

ई-पासपोर्ट के लिए कैसे करें अप्लाई? ( How to Apply For e-Passport)

  • पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं.
  • नया अकाउंट बनाएं या लॉगिन करके ई-पासपोर्ट का फॉर्म भरें.
  • नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) चुनें.
  • तय शुल्क ऑनलाइन पे करें.
  • अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें और तय तारीख पर सेंटर पर जाएं.

Also read : Ajey Box Office Collection: सीएम योगी की बायोपिक अजेय की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, रिलीज के पहले दिन सिर्फ इतनी हुई कमाई

ई-पासपोर्ट की खासियत (Features of India’s next-gen e-Passport)

  • कवर के अंदर इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है.
  • इसमें फिंगरप्रिंट, चेहरे की फोटो और आईरिस स्कैन जैसी बायोमेट्रिक जानकारी सेव रहती है.
  • नाम, जन्मतिथि, पासपोर्ट नंबर जैसी डिटेल्स स्टोर रहती हैं.
  • कॉन्टैक्टलेस चिप है, जिसे हैक करना बेहद मुश्किल है.
  • ICAO (इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन) गाइडलाइंस के मुताबिक बनाया गया है.
  • नकली या डुप्लीकेट पासपोर्ट बनाने की संभावना लगभग खत्म हो जाती है.
Passport