scorecardresearch

Sahara Group Refund : सहारा में फंसे 85000 करोड़ रुपये वापस दिलाना हमारी गारंटी, यूपी की रैली में अमित शाह का बड़ा एलान

Lok Sabha Election 2024 : गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कहा, सहारा के तीन कोऑपरेटिव का रिफंड चालू हो गया है और 3 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का केस सुप्रीम कोर्ट में है, 3.5 करोड़ लोगों के 85 हजार करोड़ रुपये वापस करना हमारी गारंटी है.

Lok Sabha Election 2024 : गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कहा, सहारा के तीन कोऑपरेटिव का रिफंड चालू हो गया है और 3 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का केस सुप्रीम कोर्ट में है, 3.5 करोड़ लोगों के 85 हजार करोड़ रुपये वापस करना हमारी गारंटी है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Election 2024, Amit Shah, Sahara, Sahara Group, Sahara Refund

Amit Shah Election Rally : गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली में वादा किया है कि सहारा घोटाले में फंसे 3.5 करोड़ लोगों के 85 हजार करोड़ रुपये वापस दिलाएंगे. (Photo Shared on X by @AmitShah)

Lok Sabha Election 2024, Amit Shah speaks on Sahara scam in Kushinagar rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की चुनावी रैली में सहारा ग्रुप (Sahara Group) के घोटाले में फंसे आम जनता के हजारों करोड़ रुपये का रिफंड जल्द से जल्द दिलाने का वादा किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 3.4 करोड़ लोगों के जो 85 हजार करोड़ रुपये फंसे हुए हैं, उनकी एक-एक पाई वापस दिलाना उनकी गारंटी है. अमित शाह ने समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव की तरफ से सहारा घोटाले का मामला उठाए जाने पर तीखा हमला भी किया और कहा कि सहारा का घोटाला समाजवादी पार्टी के राज में ही हुआ था. इतना ही नहीं, अमित शाह ने यह आरोप भी लगाया कि अखिलेश यादव की पार्टी सहारा के फंड से ही चलती थी. शाह ने सोमवार को यूपी में कुशीनगर के अलावा सलेमपुर और चंदौली में भी चुनावी रैलियां कीं. 

पाई-पाई वापस करना हमारी गारंटी : शाह

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रैली में अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा, "अखिलेश बाबू सहारा रिफंड पोर्टल का मुद्दा उठा रहे हैं...कुशीनगर वालों मुझे बताओ..85 हजार करोड़ का सहारा का घपला किसके समय में हुआ? किसने लोगों को लूटने दिया? अरे अखिलेश बाबू, आपकी पार्टी सहारा के फंड से चलती थी. सहारा की लूट आपने चलने दी. नरेंद्र मोदी ने तो रिफंड देने की शुरुआत की है." अमित शाह ने लोगों से उनके पैसे वापस दिलाने का वादा करते हुए कहा, "मैं सभी सहारा वालों को बताकर जाता हूं...तीनों कोऑपरेटिव का रिफंड चालू हो गया है और तीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का केस सुप्रीम कोर्ट में है. मगर साढ़े तीन करोड़ लोगों को 85 हजार करोड़ रुपया...पाई-पाई हम वापस करेंगे ये हमारी गारंटी है."

Advertisment

मोदी 5 चरण में 310 सीटें जीत चुके हैं : शाह

अमित शाह ने दावा किया, ''6 चरण का चुनाव समाप्त हो गया है. मेरे पास 5 चरण का आंकड़ा है. 5 चरण में मोदी जी 310 सीटें जीत चुके हैं. छठां चरण हो गया है. अब सातवां होने वाला है. आप लोगों को 400 पार कराना है.'' शाह ने दावा किया, ''मैं 4 तारीख का परिणाम बताता हूं. राहुल बाबा, आपकी पार्टी को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी और अखिलेश बाबू आपकी 4 सीटें भी नहीं आ रही हैं.''

Also read : FY25 में 5.1% के लक्ष्य से भी कम हो सकता है सरकार का घाटा, RBI के रिकॉर्ड डिविडेंड से बंधी उम्मीद : Fitch Ratings

सपा-कांग्रेस जीती तो राम मंदिर पर 'बाबरी ताला' लगेगा : शाह 

उन्होंने लोगों से कहा कि अगर उन्होंने सपा और कांग्रेस को जिताया तो कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाएगा, तीन तलाक की व्यवस्था वापस लायी जाएगी, आतंकवादियों से बातचीत शुरू हो जाएगी और राम मंदिर पर 'बाबरी ताला' लगा दिया जाएगा. उन्होंने सपा पर अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह चुनाव कार सेवकों पर गोली चलवाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच है. शाह ने दावा किया कि मोदी ने पांच साल में मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कर दी. उन्होंने औरंगजेब का तोड़ा हुआ काशी विश्वनाथ मंदिर बनवाया और सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है. शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त कर दिया है. शाह ने कहा कि विपक्ष की सरकार बनी तो पिछड़े, अति पिछड़े और दलित वर्गों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तब तक पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता.

 Also read : Retirement planning: रिटायरमेंट प्लानिंग में हो गई देर? पछताने की जगह फौरन करें शुरुआत, ऐसे बनाएं सही रणनीति

जाने वाली है खरगे की नौकरी : शाह 

शाह ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की नौकरी जाने वाली है, क्योंकि चुनाव में पार्टी की हार का ठीकरा उन्हीं पर फूटेगा, भाई-बहन यानी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर नहीं. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और तब कांग्रेस के लोग ईवीएम को दोषी बताएंगे. उन्होंने कहा, ''4 जून को मोदी जी की, भाजपा की विजय निश्चित है. 4 तारीख की दोपहर को आप देखना, राहुल बाबा के लोग प्रेस कांफ्रेंस करेंगे कि हम ईवीएम के कारण हार गये. हार का ठीकरा भाई-बहन पर नहीं फूटेगा. यह ठीकरा खरगे साहब पर फूटेगा और उनकी नौकरी जाने वाली है.'' कुशीनगर, बलिया और चंदौली लोकसभा सीटों पर सातवें और अंतिम चरण के तहत आगामी एक जून को मतदान होना है. देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के नतीजे 4 जून को आएंगे.

Sahara Sahara Group Sahara Refund