/financial-express-hindi/media/media_files/zH8BNgO9ql0Vjyd7Yh2L.jpg)
यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों की विधानसभा सीटों पर और केरल की वायनाड, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 13 और 20 नवंबर को आयोजित उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे. (Image: PTI)
Jharkhand, Maharashtra Assembly Elections Results: झारखंड में विधानसभा की सभी 81 सीटों पर इस साल 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में और 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए इसी बुधवार 20 नवंबर को आयोजित चुनाव के नतीजों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कल यानी शनिवार सुबह 8 बजे से दोनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती शुरू होगी. पहले पोस्टल बैलट पेपर गिने जाएंगे और उसके बाद ईवीएम में कैद वोटों की गिनती की जाएगी. काउंटिंग के साथ ही दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के आने शुरू हो जाएंगे. कल के ही दिन चुनाव आयोग की ओर से झारखंड और महाराष्ट्र, दोनों राज्यों के विधानसभा की सभी सीटों के नतीजे भी जारी किए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा यूपी, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड समेत कई राज्यों की विधानसभा सीटों पर और केरल की वायनाड, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 13 और 20 नवंबर को आयोजित उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे जल्द होंगे घोषित
महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर इसी बुधवार 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव कराए गए और अब सभी की नजरें नतीजों पर हैं. चुनाव में मौजूदा भाजपा नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन और महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच कड़ी टक्कर है. बुधवार को मतदान के बाद एग्जिट पोल के रूझान सामने आए. एग्जिट पोल के रूझानों के अनुसार, राज्य में महायुति गठबंधन 118 से 175 सीटों पर आगे है. वहीं महा विकास अघाड़ी गठबंधन को सिर्फ 69 सीटें मिलने का अनुमान है. रुझानों में महायुति की संभावनाएं दिख रही हैं, लेकिन MVA भी खेल में है, जिससे राजनीतिक स्थिति साफ नही हो सकी है. हालांकि कल काउंटिंग पूरी होने के साथ ही स्पष्ट हो जाएगा कि राज्य में अगली सरकार किसकी बनेगी.
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजों का लोगों को बेसब्री से इंतजार हैं, जिनमें कुछ क्षेत्रों की विशेष पहचान है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामों की गिनती 23 नवंबर, शनिवार को सुबह 8:00 बजे शुरू होगी. 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कुछ प्रमुख सीटें हैं. जिनमें एकनाथ शिंदे (शिवसेना) को कोपरी-पाचपाखाड़ी क्षेत्र से, नाना पटोले (कांग्रेस) को साकोली से, देवेंद्र फडणवीस (भाजपा) को नागपुर दक्षिण-पश्चिम से. इसके अलावा, आदित्य ठाकरे (शिवसेना) को वरली से, ज़ीशान सिद्दीकी (NCP) को बांद्रा पूर्व से, और अजित पवार (NCP) को बारामती से भी ध्यानपूर्वक देखा जाएगा. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर चुनाव नतीजों से जुड़ी जानकारी ली जा सकेगी. इसके अलावा, विभिन्न समाचार चैनलों और उनकी वेबसाइट पर लाइव कवरेज देखी जा सकती है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे जल्द आएंगे सामने
झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को हुए. कुल 81 सीटों में से 43 निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान हुआ. दोनों चरण के मतदान में कुल मिलाकर 1211 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद है जिसका फैसला वोटों की गिनती पूरी होने के बाद चुनाव आयोग द्वारा सुनाया जाएगा. पहले फेज में 683 और दूसरे फेज में 528 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई है. पहले चरण में कुल 1.37 करोड़ और दूसरे फेज में कुल 1.23 करोड़ मतदाताओं को अपने मत का इस्तेमाल करना था. जिनमें से पहले चरण में कुल 66.48 फीसदी और दूसरे फेज में करीब 68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. राज्य में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस के सत्ताधारी गठबंधन और बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के बीच है.
यूपी समेत इन राज्यों के उपचुनाव नतीजों पर होगी सबकी नजर
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ यूपी, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड व महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती भी कल सुबह 8 बजे से होनी हैं. काउंटिंग के साथ विधानसभा और लोकसभी सीटों के रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे. काउंटिंग पूरी होने के साथ चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. लोगों की नजर इन नतीजों पर होगी. बता दें कि दो लोकसभा सीट के साथ यूपी में 9 विधानसभा सीट, राजस्थान में 7 विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल में 6 सीट, असम में 5, बिहार और पंजाब में चार-चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश और केरल में दो-दो, छत्तीसगढ़, मेघालय, गुजरात और उत्तराखंड में एक-एक विधानसभा सीट के लिए 13 और 20 नवंबर को उपचुनाव कराए गए थे. सिक्किम में दोनों विधानसभा सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने गए हैं. राज्य की सोरेंग चाकुंग (SORENG - CHAKUNG) सीट पर आदित्य गोले - तमांग (ADITYA GOLAY - TAMANG) और नामची सिंहथांग (NAMCHI - SINGHITHANG) सीट पर सतीश चंद्र राय (SATISH CHANDRA RAI) निर्विरोध चुने गए.