/financial-express-hindi/media/media_files/zwZ2KkFLXlX8pYrMgzV8.jpg)
Exit Poll Results 2024 Live: एग्जिट पोल के रुझान सही निकले तो पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगने जा रहा है. (Photo : PTI)
Exit Poll 2024 Results Updates : Shocker in West Bengal : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने में अभी कुछ वक्त बाकी है, लेकिन एग्जिट पोल के रुझानों ने सियासी सरप्राइज देने शुरू कर दिए हैं. एग्जिट पोल के रुझान अगर सही निकले तो पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगने जा रहा है. एग्जिट पोल में अब तक सामने आए रुझानों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में इस बार नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी पश्चिम बंगाल की नंबर वन पार्टी बनने जा रही है. टीएमसी को दूसरे और कांग्रेस को बड़े गैप के साथ तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ सकता है.
Exit Polls 2024 : बीजेपी पलटेगी ममता की बाजी
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 18 पर जीत हासिल करके सबको चौंका दिया था. उस बार तृणमूल कांग्रेस 22 सीटें जीतकर सबसे आगे थी. लेकिन इस बार एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी राज्य में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. अब तक कम से कम 4 एग्जिट पोल के आंकड़े यह बता चुके हैं कि बीजेपी इस बार लोकसभा सीटों के मामले में पश्चिम बंगाल की सबसे बड़ी पार्टी होगी. जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 21 से 26 सीटें मिलने की बात कही गई है, जबकि तृणमूल कांग्रेस को महज 16 से 18 सीटें मिलने के आसार हैं.
Exit Polls 2024 : किस एग्जिट पोल में क्या है संकेत
इंडिया न्यूज-डी-डायनेमिक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 21 और तृणमूल कांग्रेस को 19 सीटें दी गई हैं. वहीं रिपब्लिक भारत-मैट्रिज के सर्वे में बीजेपी को 21 से 25 सीटें और ममता बनर्जी की पार्टी को 16 से 20 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. आर बांग्ला के सर्वेक्षण के मुताबिक इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 22 सीटें और तृणमूल को 18 सीटें मिलने के आसार हैं. अगर ऐसा हुआ, तो यह 2019 के नतीजों का ठीक उलटा रूप होगा.
Exit Polls 2024 : कांग्रेस के बारे में कैसे हैं अनुमान?
अधिकांश एग्जिट पोल में कांग्रेस के प्रदर्शन का अनुमान भी लगभग एक जैसा ही है. यह सभी चुनाव सर्वेक्षण इस बात पर सहमत हैं कि कांग्रेस 2019 के अपने प्रदर्शन के आसपास ही रहेगी, जब उसने दो सीटें जीती थीं. जन की बात में कांग्रेस को इस बार 0-2 सीटें दी गई हैं, जबकि इंडिया न्यूज-डी-डायनेमिक्स ने 2 और रिपब्लिक भारत-मैट्रिज ने 0 से 1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, आर बांग्ला के एग्जिट पोल में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी इस बार पश्चिम बंगाल में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी.