scorecardresearch

सोमवार से ट्रैक्टर 63,000 तो हार्वेस्टर 1.87 लाख रुपये होगा सस्ता, थ्रेशर, ट्राली, रोटावेटर के कितने घटेंगे दाम, चेक करें लिस्ट

सोमवार से कृषि यंत्रों पर नई GST दरें लागू हो रही हैं. जिसके चलते ट्रैक्टर, हारवेस्टर जैसे तमाम कृषि यंत्रों के दाम 3200 से लेकर 1.87 लाख रुपये तक घट जाएंगे. किस यंत्र की कितनी कीमतें कम होंगी यहां डिटेल देखें.

सोमवार से कृषि यंत्रों पर नई GST दरें लागू हो रही हैं. जिसके चलते ट्रैक्टर, हारवेस्टर जैसे तमाम कृषि यंत्रों के दाम 3200 से लेकर 1.87 लाख रुपये तक घट जाएंगे. किस यंत्र की कितनी कीमतें कम होंगी यहां डिटेल देखें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Agriculture Machine and Equipment Price Cut

इस बदलाव के साथ ही देशभर में ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, थ्रेशर, ट्रॉली, रोटावेटर, सीडर, मल्चर जैसे सभी कृषि औज़ारों की कीमतें कम हो जाएंगी. (AI Image : Gemini)

Farm Machines and Equipment Price Cut: देशभर के किसानों के लिए राहत भरी खबर है. सोमवार से ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, थ्रेशर, पावर टीलर और अन्य कृषि यंत्र सस्ते हो जाएंगे क्योंकि केंद्र सरकार ने कृषि यंत्रों पर लगने वाली जीएसटी दरों को 18% और 12% से घटाकर 5% कर दिया है. नई दरें सोमवार, 22 सितम्बर से लागू होंगी. रिवाइज्ड जीएएसटी लागू होने पर खेती-किसानी में इस्तेमाल होने वाले फर्टिलाइजर ड्रिल से लेकर हारवेस्टर जैसे कृषि यंत्र और मशीनें 32,00 रुपये से लेकर 1 लाख 87 हजार रुपये तक सस्ते हो जाएंगे.

किसके कितने घटेंगे दाम, किसानों को कितना फायदा?

नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद कृषि यंत्रों की कीमतें घटेंगी और पहले दिन यानी सोमवार 22 सितंबर से घटी हुई दरों का लाभ किसानों को मिलेगा. यानी ट्रैक्टर, हारवेस्टर जैसे कृषि यंत्र सस्ते दामों पर बिकेंगे. किस यंत्र की कितनी कीमतें घट जाएंगी, यहा पूरी डिटेल चेक करें.

Advertisment

35 HP ट्रैक्टर : लगभग 41,000 रुपये सस्ता

45 HP ट्रैक्टर : 45,000 रुपये सस्ता

50 HP ट्रैक्टर : 53,000 रुपये सस्ता

75 HP ट्रैक्टर : 63,000 रुपये सस्ता

धान रोपण मशीन : 15,400 रुपये सस्ती

थ्रेशर (4 टन/घंटा क्षमता) : 14,000 रुपये सस्ता

पावर वीडर 7.5 HP : 5,495 रुपये सस्ता

सीड कम फर्टिलाइज़र ड्रिल : 3,200 से लेकर 10,500 रुपये तक सस्ती

हार्वेस्टर कंबाइन (14 फीट कटर बार) : 1,87,500 रुपये सस्ता

ट्रैक्टर और खेती के औजारों की अब और नई जीएसटी रेट लागू होने के बाद कितनी होगी कीमत, किसानों के कितने बचेंगे पैसे (रुपये)
कृषि मशीन और इक्वीपमेंट्सफिलहाल यंत्र की कीमतमौजूदा GST रेट (12%)कुल कीमतसोमवार से नई GST रेट (5%) लागू5% GST रेट के साथ कीमतकितने पैसे की होगी बचत
ट्रैक्टर 35 HP5,80,00069,6006,50,00029,0006,09,00041,000
ट्रैक्टर 45 HP6,43,00077,1607,20,00032,1506,75,00045,000
ट्रैक्टर 50 HP7,59,00091,0808,50,00037,9507,97,00053,000
ट्रैक्टर 75 HP8,93,0001,07,16010,00,00044,6509,37,00063,000

पावर टीलर 13 HP

1,69,64320,3571,90,0008,4821,78,12511,875
धान लगाने की मशीन, पैडी ट्रांसप्लांटर - 4 row walk behind2,20,00026,4002,46,40011,0002,31,00015,400
प्रति घंटे 4 टन अनाज निकालने वाला थ्रेशर2,00,00024,0002,24,00014,0002,10,00014,000
पावर वीडर (Power Weeder) - 7.5 hp78,5009,42087,9203,92582,4255,495
5 टन वाली ट्रॉली1,50,00018,0001,68,0007,5001,57,50010,500
सीड कम फर्टीलाइजर ड्रील - 11 tyne46,0005,52051,5202,30048,3003,220
सीड कम फर्टीलाइजर ड्रील - 13 Tine62,5007,50070,0003,12565,6254,375
हारवेस्टर कंबाइन्ड 14 फीट कटर बार26,78,5713,21,42830,00,0001,33,92828,12,5001,87,500
स्ट्रॉ रीपर (5 फीट)3,12,50037,5003,50,00015,6253,28,12521,875
सुपर सीडर (8 फीट)2,41,07128,9292,70,00012,0532,53,12516,875
हैप्पी सीडर (10 टाइन)1,51,78618,2141,70,0007,5891,59,37510,625
रोटावेटर (6 फीट)1,11,60713,3921,25,0005,5801,17,1877,812
बेलर स्क्वायर (6 फीट)13,39,2861,60,71415,00,00066,96414,06,25093,750
मल्चर (8 फीट)1,65,17919,8211,85,0008,2581,73,43711,562
प्न्युमैटिक प्लांटर (4 रो)4,68,75056,2505,25,00023,4374,92,18732,812
ट्रैक्टर पर लगने वाला स्प्रेयर (400 लीटर)1,33,92916,0711,50,0006,6961,40,6259,375

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा – “सरकार का संकल्प है किसानों की आय बढ़ाना. इसके लिए हमें उत्पादन बढ़ाना और लागत घटाना दोनों जरूरी है. उत्पादन लागत घटाने के लिए मशीनें सबसे अहम हैं. मशीनों के इस्तेमाल से खेती सस्ती होती है और पैदावार बढ़ती है.

Also read: Majhi Ladki Bahin: 2.25 करोड़ माझी लाडकी बहनों के लिए e-KYC जरूरी, 60 दिन में निपटा लें काम, वरना अटक जाएगी 1,500 रुपये की किस्त

नई जीएसटी दरें लागू होने से किसानों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. कृषि मंत्री ने शुक्रवार को दिल्ली में कृषि मशीन बनाने वाली चार बड़ी संघों के प्रतिनिधियों (फिजिकली और वर्चुअली) के साथ बैठक की. उन्होंने निर्माताओं और डीलरों से अपील की कि घटी हुई दरों का लाभ पहले दिन से ही किसानों को दिया जाए.

मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह है कि कंपनियां और डीलर किसी भी प्रकार की देरी न करें और किसानों को तुरंत लाभ पहुंचाएं. उन्होंने यह भी घोषणा की कि “विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत हमारी टीमें गांव-गांव जाकर किसानों को इन सुधारों की जानकारी देंगी और उन्हें इसका लाभ दिलाने में मदद करेंगी.”

Also read : Jan Dhan Alert: जन धन अकाउंट हो सकता है बंद, नहीं तो 30 सितंबर तक निपटा लें ये जरूरी काम

Farmer Farmers In India Agri Sector Indian Agriculture Shivraj Singh Chouhan