/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/02/farmer-gets-7000-rupees-2025-08-02-19-05-58.jpg)
Annadata Sukheebhava Scheme: राज्य के किसानों को साल भर में केंद्र के 6,000 रुपये और राज्य के 14,000 रुपये मिलाकर तीन किस्तों में 20,000 रुपये की सीधी सहायता मिलेगी, जो खरीफ, रबी और अन्य सीजन में कृषि लागत को कवर करने में मदद करेगी. (AI Image)
Annadata Sukheebhava Scheme: लंबे इंतजार के बाद आज देशभर के करोड़ों किसानों के हिस्से छोटी सी खुशी आई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करते हुए पात्र किसानों के खातों में 2,000-2,000 रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजी. खरीफ सीजन की शुरुआत में यह आर्थिक मदद पाकर किसान खुश हैं.
हालांकि, आज का दिन आंध्र प्रदेश के किसानों के लिए और भी खास रहा. यहां मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu) की अगुवाई वाली सरकार ने अपने बड़े चुनावी वादे अन्नदाता सुखीभव स्कीम ( Annadatha Sukhibhava Scheme ) की शुरुआत करते हुए करीब 47 लाख किसानों के खातों में 7,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की है. यानी केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना की 2,000 रुपये किस्त के साथ राज्य सरकार की ओर से 5,000 रुपये अतिरिक्त (अन्नदाता सुखीभव योजना की पहली किस्त) दिए गए हैं.
शनिवार को प्रकाशम जिले के दारसी मंडल के वीरयापलेम गांव में अन्नदाता सुखीभव कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने योजना की पहली किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर करने के साथ-साथ उन्हें संबोधित भी किया.
అన్నదాత సుఖీభవ కార్యక్రమాన్ని ప్రారంభించిన అనంతరం ప్రకాశం జిల్లా దర్శి మండలం వీరాయపాలెంలో గౌరవ ముఖ్యమంత్రి శ్రీ నారా చంద్రబాబునాయుడు రైతులను ఉద్దేశించి ప్రసంగించారు.#AndhraPradeshpic.twitter.com/3ACGaRApAn
— CMO Andhra Pradesh (@AndhraPradeshCM) August 2, 2025
इस नई पहल के तहत किसानों को साल में तीन बार कुल 20,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी. जिसमें 14,000 रुपये राज्य सरकार और 6,000 रुपये केंद्र सरकार के योगदान से मिलेगा. ऐसे में यह देश का पहला राज्य बन गया है जहां पीएम किसान के लाभार्थियों को एक साथ 7,000 रुपये का डबल फायदा मिला है. सरकार से मिली इस मदद को रक्षाबंधन से पहले एक खास तोहफे की तरह देखा जा रहा है, जिससे किसानों में खुशी की लहर है.
3,174 करोड़ की योजना का शुभारंभ, दारसी से शुरुआत
सरकार द्वारा साझा किए गए वीडियो के अनुसार, मुख्यमंत्री नायडू ने प्रकाशम जिले के दारसी मंडल के पूर्वी वीरयापलेम गांव से इस योजना की शुरुआत की और प्रतीकात्मक रूप से दो किसानों को चेक सौंपे. साथ ही, उन्होंने दारसी विधानसभा क्षेत्र के लिए 29 करोड़ रुपये का विशेष चेक भी जारी किया. पहले चरण में राज्य सरकार ने 2,343 करोड़ रुपये और केंद्र सरकार ने 831 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.
शनिवार को जो 7,000 रुपये की पहली किस्त दी गई, उसमें 5,000 रुपये आंध्र प्रदेश सरकार और 2,000 रुपये केंद्र सरकार की ओर से पीएम-किसान के तहत दिए गए. साल भर में केंद्र के 6,000 रुपये और राज्य के 14,000 रुपये मिलाकर किसानों को तीन किस्तों में 20,000 रुपये की सीधी सहायता मिलेगी, जो खरीफ, रबी और अन्य सीजन में कृषि लागत को कवर करने में मदद करेगी.
चुनावी वादों को जमीन पर उतारने की शुरुआत
'अन्नदाता सुखीभव' योजना चंद्रबाबू नायडू के 2024 विधानसभा चुनावों में किए गए 'सुपर सिक्स' वादों में शामिल है. इस पैकेज में किसानों की सहायता के अलावा, हर परिवार को साल में 3 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, हर स्कूल जाने वाले बच्चे के लिए 15,000 रुपये सालाना, और 19 से 59 वर्ष की महिलाओं को 1,500 रुपये मंथली आर्थिक सहायता जैसे वादे शामिल हैं.
क्या है अन्नदाता सुखीभव स्कीम?
अन्नदाता सुखीभव स्कीम आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक कृषि आधारित वित्तीय सहायता योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य के लघु और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 20,000 रुपये की वित्तीय सहायता तीन किस्तों में दी जाती है. इस योजना को पहले वाईएसआर रायथु भरोसा योजना के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने इसे नया नाम और नया रूप देकर फिर से लागू किया है.
ये हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट
अन्नदाता सुखीभव स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने किसानों से अपील की है कि यदि भुगतान से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे ‘सुखीभव पोर्टल’ का उपयोग करें या टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 155251 पर कॉल करें. इसके अलावा, इस योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट annadathasukhibhava.ap.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं. सरकार ने किसानों की सहायता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई है.