/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/02/pm-kisan-gov-in-2025-08-02-14-38-17.png)
pmkisan.gov.in: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी हो चुकी है. 2000 रुपये की किस्त आपको मिली है या नहीं, यहां बताए गए आसान तरीकों से आप चेक कर सकते हैं. (AI Image)
PM KISAN 20th Installment Released: लंबे इंतजार के बाद पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त आज जारी कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi )ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से यह किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की, जिसमें हर पात्र लाभार्थी को 2,000 रुपये की राशि दी गई. इस बार सरकार ने 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 20,500 करोड़ रुपये की सहायता डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजी है. अकेले उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 30 लाख से अधिक किसानों को 20वीं किस्त का लाभ मिला है, जिनमें से 2 लाख 21 हजार से ज्यादा किसान केवल काशी (वाराणसी) के हैं.
क्या है पीएम-किसान योजना?
पीएम-किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) एक केंद्र सरकार की स्कीम है, जिसकी शुरुआत फरवरी 2019 में की गई थी. इसके तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये तीन किस्तों में सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में भेजे जाते हैं. इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को फसल से पहले ज़रूरी खरीद के लिए मदद देना है.
Also read : Gold: क्या सोने की तेजी खत्म हो गई है? केंद्रीय बैंकों की मांग ने दिया नया संकेत
PM Kisan Samman Nidhi: लाभार्थी लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम
लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, नीचे बताए स्टेप्स की मदद से चेक करें
- सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर नजर आ रहे 'Farmers Corner' सेक्शन में जाएं.
- 'Beneficiary List' पर क्लिक करें.
- अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव भरें.
- ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें और गांव की लिस्ट में अपना नाम देखें.
PM Kisan 20th Installment: कैसे देख सकेंगे पेमेंट स्टेटस?
पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त आपको मिली है या नहीं, यह आप यहां बताए गए आसान तरीकों से चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- “Beneficiary Status” विकल्प चुनें.
- अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें.
- “Get Data” पर क्लिक करें.
- अगर स्क्रीन पर Payment Success लिखा आए, तो पैसा आपके खाते में आ चुका है.
- अगर e-KYC अधूरी, बैंक जानकारी गलत, या आधार लिंक नहीं है, तो वही कारण स्क्रीन पर दिख जाएगा.
अब तक कितनी मदद मिली है?
फरवरी 2019 में शुरू हुई पीएम-किसान योजना के तहत अब तक 20 किस्तों में करीब 3.90 लाख करोड़ रुपये की राशि किसानों को ट्रांसफर की जा चुकी है. पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से जारी की गई थी, जिसमें 9.8 करोड़ किसानों को 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सहायता दी गई थी.
योजना का उद्देश्य क्या है?
बीज, खाद और सिंचाई जैसे खर्चों में मदद करना
किसानों को कर्ज और सूदखोरों से बचाना
फसल चक्र के अनुसार उन्हें समय पर आर्थिक सहायता देना
खेती जारी रखने का आत्मविश्वास देना
क्यों है यह योजना खास?
यह सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि सम्मान और भरोसे की बात है
किसान इस पैसे से बेहतर बीज, नई फसल, बच्चों की पढ़ाई, इलाज और ज़रूरी खर्च पूरे कर पा रहे हैं
यह योजना साबित करती है कि जब सरकार और तकनीक साथ आएं, तो बदलाव संभव है
यह एक लाइफ़लाइन है ग्रामीण भारत के लिए और आशा की किरण है करोड़ों किसानों के लिए
पीएम-किसान योजना ने दिखाया है कि सही नीतियां कैसे सीधे जनता तक पहुंच सकती हैं. डिजिटल इंडिया के साथ जुड़कर यह योजना न सिर्फ फंड ट्रांसफर कर रही है, बल्कि किसानों में आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान भी बढ़ा रही है. आने वाली 20वीं किस्त इसके असर को और गहरा करेगी.
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
अगर आप किसान हैं और अभी तक पीएम-किसान योजना से नहीं जुड़े हैं, तो अपने नज़दीकी CSC सेंटर पर जाएं या PM-Kisan पोर्टल पर जाकर जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं. योजना से जुड़ने और लाभ पाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी जानकारी देनी होती है. डिटेल नीचे देखें
- किसान या उसके पति/पत्नी का नाम
- जन्म तिथि
- बैंक खाता संख्या
- IFSC या MICR कोड (जो पासबुक में होता है)
- मोबाइल नंबर
- आधार नंबर
- पासबुक में दी गई दूसरी ज़रूरी जानकारियां